सीरवी समाज - मुख्य समाचार

फेसबुक पर चैन्नई के सीरवी परिवार की इंदौर,पुणे व सुरत में सड़क दुर्घटना की कोरी अफवाह
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 26 Jan 2014, 19:11:54
बेंगलोर। फेसबुक पर एक अफवाह ने देशभर के सीरवी समाज बंदुओं को भ्रमित कर दिया है । seervisamaj.com ने अपने सूत्रों से अबतक जो पता किया उससे यह एक कोरी अफवाह मात्र है। मगर इस प्रकार की अफवाहें समाज व देश के लिए हानीकारक है। वेसे भी सीरवी समाज व आईमाताजी के नाम पर फेसबुक पर सैकड़ों पेज, ग्रुप व ब्लोग है व हजारों समाज की बहन - बेटियों व बहुओं के नाम के फर्जी प्रोफाइल है जिस पर किसी का कोई नियत्रण नहीं है। लोग बिना जान पहचान के लड़कियों की प्रोफाइल को मित्र बनाकर अपने आप को गौरान्वित महसूस करते है। कभी - कभी अफवाह की आड़ में सच्ची खबरें भी गौण हो जाती है। समाज में हजारों ऐसे पल आते है जिसमें समाज के विभिन्न क्षेत्रों में हमें कामयाबी मिलती है मगर ऐसें क्षणों को हम महत्व ही नहीं देतें। आज के गणतंत्र दिवस परेड में ऊंट रेजीमेंट की अगुवाई सीरवी कुलदीपजी चौधरी ( सैणचा ) ने की यह समाज के लिए गौरव की बात है। कलर ;चैनल पर 'indias got talent' समाज की बेटी वैदेही लचेटा ने अपना हुनर दिखाया यह सब हमारे लिए गौरव की बात है। आप की जानकारी के लिए बताना अवश्यक है कि सीरवी seervisamaj.com के संचालकों की टीम में मंगल सैणचा देश के 750 अखबारों में अपनी सेवाएं दे रहे है इस प्रकार की कोई भी घटना यदि देशभर में घटे तो मीनटों में पुष्टि की जा सकती है। आप से एक बार फिर से seervisamaj.com का अनुरोध कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न देवे व समाज व देश के प्रति एक जवाबदेह नागरिक की भूमिका अदा करे। सकारात्मक रहे, सकारात्मक सोचे । सकारात्मक संदेश दे ।