सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज { पंजीकृत } मैसूर 19/1 के. आर.एस. रोड़, मैसूर की आम सभा मेंनई कार्य कारणी हेतु चुनाव ता: 26-01-2014 वार रविवार समय : 10: 30 बजे से
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 22 Jan 2014, 21:04:30
सीरवी समाज के आर एस रोड़, आम सभा ता : 26-01-2014 वार रविवार को बुलाई गई है समय सवेरे 10:30 बजे से समाज करीबन सताईस वर्षो से 300+1000 का सदस्य शुल्क राशि लेकर समाज सेवा बहुत ही सुन्दर ढंगसे सामाजिक सेवा में उतरदायित्व निभा रहा है समाज का आय का जरिया माताजी कि हुण्डी व् बोली से है समाज कि जाजम पर हर एक को आर्थिक दृष्ठि कोण से एक जैसा देखा और संगठन में कोई भाई भतीजा वाद के भेद भाव नही रखता है आज तक भी किसी समाज के भाई को चंदा हेतु नजबूर नही किया यह ही हमारा समाज सेवा का उद्देस्य और समाज सेवा कि परिभासा है समाज के पास विशाल भू क्षेत्र करीबन 35,000 वर्ग फिट है जिस में शानदार माताजी का मंदिर व् रामदेवजी का मंदिर है जह नित्य मंगल आरती होती है हर साम मेले कि भाँती सांस्कृतिक समारोह होते है होली, दिपावली, नोरता, भादरखी बिज, मई बीज समारोह होते है बहुत ही आराम दायक माताजी का आंगन है बहार से यात्रा में ए समाज के लोगों के लिए ठहरने कि व्यवस्था है अब आप सभी उन्नतीशील प्रगतिशील है अब यह समाज संगठन आपको सादर आमंत्र करता है संगठन के कायम सदस्य बनने हेतु और आप से समाज सेवा सुझाव समाज नियम सुधार के उपाय शक्तिशाली बनाने कि राह चाहता है। सामाजिक संगठन कि अपील 1. हम सीरवी भाइयो का संनातन धर्म आई पंत है आप खुद पर व् अपने जाती धर्म पर गर्व रख कर माह सुदी बीज को हर साल कायम पूर्ण अवकाश रखे। 2 परिवार में मौत मुत्यु के बाहरवे कि रसम अगर अपने प्रेतक गाँवो में होते हे तो वहा पर पूरी रसमे अदा हो जाने के बाद यहाँ आकर फिर से शोक सभा बैटक कर रोना मना है सादारण रूप से भाई बंधू मिल सकते हे। 3 विवाह सगाही गृह प्रतिस्ठा एवं अन्य समारोह भोज में कम से कम सामग्री हो साधारण सादगी बरते। समाचार - मनोहर आर राठौड़ मैसुर