सीरवी समाज - मुख्य समाचार

केंगेरी वाले किसनारामजी लचेटा अब नहीं रहे
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Jan 2014, 21:55:30
बेंगलोर । सीरवी समाज के अत्यंत सरल स्वभाव के व्यक्तिव किसनारामजी लचेटा (केंगेरी वाले ) अब नहीं रहे । गुरुवार को बेंगलोर में एक सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गयी । राजस्थान में कुशालपुरा ( बेरा बडेट ) निवासी किसनारामजी लम्बे समय से बेंगलोर में रह रहे थे । आप 1958 में बेंगलोर आ गये थे व 60 के दशक में स्वयं की जमीन खरीद कर घर बनाने वाले किसनारामजी पहले सीरवी व्यक्ति थे व आप से सीरवियों को स्वयं का मकान बनाने की प्रेरणा मिली । आज बेंगलोर सहित दक्षिण भारत में हजारों सीरवियों के स्वयं के मकान है । सीरवी समाज का दक्षिण भारत के गठन में आप का महत्वपूर्ण योगदान रहा । आप समय - समय पर सीरवी समाज, बलेपेट की कार्यकारणी के सदस्य व पदाधिकारी रहे । किसनारामजी ने सैकड़ों सीरवी व अन्य समाज के लोगों को बेंगलोर में बसाने व व्यवसाय करने में सहयोग दिया । बेंगलोर - मैसूर मुख्य रोड़ पर केंगेरी गांव ( जिसका अब बेंगलोर में विलय हो गया ) को आज भी "किसनारामजी की केंगेरी" से जाना जाता है । रोबदार डाढ़ी - मूछों के शौकीन "किसनोबा" का अंतिम संस्कार 17 जनवरी को उनके बेरे चलेगट्टा ( जिला बेंगलोर ) पर किया जायेगा । आप के परिवार में पत्नी, दो बेटे एक बेटी व पोता-पोतियों का भरापुरा परिवार है । एक बेटे का कुछ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था । seervisama.com व सैणचा परिवार आप को श्रद्धासुमन अर्पीत करता है। ( File Photo : Jagruthi Daur library )