सीरवी समाज - मुख्य समाचार

’’स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’अन्तर्गत उज्जैन में संकल्प कार्यक्रम
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Jan 2014, 21:39:02
धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब के सानिघ्य मे चल रहे ’’नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान’’ अन्तर्गत ‘‘स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ अर्थात पहले स्वंय सुधरे, फिर ओरेा को सुधारे का संकल्प कार्यक्रम का शुुभारम्भ भारतीय नव वर्ष विक्रम सम्वतं 2070 दिनांक 11.04.2013 को बिलाड़ा से श्रीमान दीवान साहब के द्वारा पहला संकल्प पत्र भर कर प्रारम्भ किया गया।अफीम-तिजारा सहित शराब के सेेवन के बढ़ते प्रचलन पर समाज में अंकुश लगे इस हेतु श्रीमान दीवान साहब द्वारा पहला संकल्प पत्र भरने से मिली प्रेरणा से उत्साहित हेाकर भारतीय प्रषासनिक सेवा मे चयनित समाज के पहले व्यक्ति श्री कानाराम जी चोयल ने भी समाज हित मे दिनांक 13.05.2013 को संकल्प पत्र भरा । श्रीमान दीवान साहब द्वारा भरा पहला संकल्प पत्र के साथ श्री कानारामजी IAS द्वारा भरा संकल्प पत्र भी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सहित युवा पीढी को भी संकल्प लेने हेतु प्रेरित कर रहे है एवॅ समाज सुधार के लिये मील का पत्थर साबित हो रहे है। ’’स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन’’ के संकल्प कार्यक्रम में ‘‘संकल्प-पत्र’’- मैं:ःःःःःश्री आई माताजी को साक्षी रखकर संकल्प करता हैू कि 1. मैं अपने जीवन में अफीम - तिजारा व शराब सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करूगां। परिवार एवं सगे संबंधियों में इन चीजों के उपयोग को रोकने का पूरा प्रयास करूगां तथा ऐसी प्रतिबंघित नशीली चीजें अफीम -तिजारा का उपयोग लिया जा रहा हो, ऐसे कार्यक्रमों में न तो भाग लूंगा, न ही मनुहार करूगां। 2. मृत्युभोज (मौसर) एवं गंगाप्रसादी एक सामाजिक बुराई है, मैं ऐसे कार्यक्रमों में स्व विवेक से भोज ग्रहण नहीं करूगा। श्री आई माताजी मुझे इस पुनित अभियान में आगे बढने की शक्ति प्रदान करें। सीरवी समाज मध्यप्रदेश द्वारा दिनाकं 4.1.2014 से 5.1.2014 तक इन्दौर में व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ समाज सगंठन एंव जागरण के लिए चयनित स्वजातीय बन्धुऔं का दो दिवसीय शिविर आयोजित हुआ। शिविर गीत देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखे.........ध्रुप।। सुरज हमें रोशनी देता, हवा नया जीवन देती है धुप मिटाने को हम सबकी,धरती पर होती खती है, औरों का भी हित हो जिसमें, हम ऐसा कुछ करना सीखें।।1।। देश हमें देता है...... पथिको को तपती दोपहर में पेड़ सदा देते है छाया सुमन सुगंध सदा देते है, हम सबको फूलों की माला त्यागी तरूऔं के जीवन से, मि परहित कुछ करना सीखें।।2।। देश हमें देता है ............... जो अनपढ़ है उन्हे पढाऐ, जो चुप है उनको वाणी दें, पिछड. गऐ जो उन्हे बढाऐं, प्यासी धरती को पानी दें, हम मेहनत के दीप जलाकर, नया सवेरा करना सीखें।।3।। देश हमें देता है.............. इस शिविर में नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान हेतु समजाईस बाद स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अंतर्गत उज्जैन शिविर में लिये गये संकल्प पत्रौ का ब्यौरा निम्न है - 1. श्री नारायण काग-48 वर्ष पुत्र श्री हीरालालजी कोषाघ्यक्ष इन्दौर समाज निवासी इन्दौर (म.प्र.) 2. श्री मोतीलाल सोलंकी-52 वर्ष पुत्र आयदानजी निवासी रिगनोद जिला- धार (म.प्र.) 3. श्री राधेश्याम सोलंकी-25 वर्ष पुत्र श्री लक्ष्मणजी निवासी दोगावाॅ त-कुक्षी जिला- धार (म.प्र.) 4. श्री अमित परिहार-30 वर्ष पुत्र श्री लक्ष्मणजी निवासी इन्दौर (म.प्र.) महासचिव इन्दौर परगना 5. श्री रघुनाथ सिन्दडा-44 वर्ष पुत्र श्री ओटाजी प्रान्तिय व्यापार सचिव निवासी इन्दौर (म.प्र.) 6. श्री सुनील चोयल- 24 वर्ष पुत्र श्री बद्रीलालजी निवासी बालीापुर त-मनावर जिला धार (म.प्र.) 7. श्री हरिहर मोगरे-38 वर्ष पुत्र श्री ओमप्रकाशजी प्रा अघ्यक्ष युवा सगंठन निवासी रतनपुर देवास (म.प्र.) 8. श्री डाॅ दयाल परिहार-28 वर्ष पुत्र श्री हीरालालजी निवासी पिपरनी त-सरदारपुर जिला- धार (म.प्र.) 9. श्री नानूराम सातपुडा -42 वर्ष पुत्र श्री रूपारामजी नि रिगनोंद त-सरदारपुर जिला- धार (म.प्र.) 10. श्री बाबूलाल परमार-27 वर्ष पुत्र श्री कानालालजी अध्यक्ष विद्यापीठ राजगढ जिला- धार (म.प्र.) उक्त में से क्रम. सं. 8 से 10 तक के सकंल्पकर्ता मृत्युभोज को बुराई नही मान रहे है। अतः भोज ग्रहण करना जारी ऱखेगें अपील- समाज के सभी गणमान्य से विनम्र आग्रह है कि आप भी उक्त संकल्प का अवलोकन करे । तथा समाज हित मे विचार मंथन कर धर्म गुरू दीवान साहब के साथ एवं श्री कानारामजी चोयल आई.ए.एस. की भावनाओ का आदर करते हुए समाज सुधार मे संकल्प के साथ जुड़ जावे प्रस्तुति:- श्री गोपाराम चैधरी राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान मोबाईल नम्बर – 9414412815 , 99297-17343