सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नशा मुक्ति एवं समाज सुधार अभियान
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 23 Oct 2013, 21:52:38
1. श्री सुरेश चौधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष,अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद 2. श्री प्रकाश चौधरी,राजस्थान प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी युवा परिषद विषय:- अखिल भारतीय सीरवी महासभा, युवा परिषद के राजस्थान प्रान्तीय अधिवेशन - 2013 दिनांक 27.10.2013 मे स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अन्तर्गत संकल्प कार्यक्रम बाबत। उपरोक्त विषयान्तर्गत जैसा आपको विदित है कि धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में अखिल भारतीय स्तर पर नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान को प्रारम्भ किये 7 वर्ष से अधिक का समय हो गया है अभियान की गतिविधियों की प्रगति में बढोतरी के मध्यनजर स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अर्थात पहले स्वंय सुधरे फिर ओरो केा सुधारे के अन्तर्गत धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब के सानिध्य में दिनांक 11.04.2013 नूतन वर्ष विक्रम संवत 2070 को संकल्प कार्यक्रम का शुभारम्भ बिलाडा से किया गया जिसमें धर्मगुरु श्रीमान दीवान साहब द्वारा पहला संकल्प पत्र भरकर समाज के सामने एक ऐतिहासिक मिसाल के साथ प्रेरणादायक पहल की है।उक्त प्रेरणादायक पहल के अनुसरण में युवा वर्ग की धड़कन व समाज के प्रथम IAS श्रीमान कानारामजी चोयल, सीसरवादा ने भी दिनांक 13.5.2013 को अभियान की गति बढाने व युवा वर्ग में जोश भरने के साथ प्रेरणादेने हेतु संकल्प पत्र भरकर मिसाल कायम की है। उक्त के सम्बधं में विनम्र आग्रह है कि दिनांक 27.10.2013 को रविवार को पाली में आयोजित अखिल भारतीय सीरवी महासभा ,युवा परिषद के राजस्थान प्रान्तीय अधिवेशन- 2013 में ऐजेन्डे के बिन्दु -2-सामाजिक एव धार्मिक मामलो पर विचार अन्र्तगत समाज का युवा वर्ग व समस्त क्षेत्रिय सहयोगी सदस्यों के द्वारा स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अन्तर्गत संकल्प पत्र भराजाता है तो पूरे समाज में एक मिसाल कायम होगी तथा समारोह में उपसिथत महानुभावगण सहित अखिल भारतीय स्तर पर युवा सगंठनो को व सामाजिक बन्धुओं को भी पे्ररणा मिलेगी।आप से समाज सुधार अभियान में सहयोग की अपेक्षा में प्रतिलिपि:- 1. श्रीमान राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा, जोधपुर। 2. श्रीमान प्रान्तीय अध्यक्ष राजस्थान सीरवी महासभा, बिलाडा। 3. श्रीमान राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय सीरवी महासभा, पाली 4 श्रीमान राष्ट्रीय सचिव, धर्म एव समाज सुधार महासभा,जैतारण गोपाराम चौधरी राष्ट्रीय समन्वयक, नशा मुकित एव समाज सुधार अभियान मो-9414412815, 9929717343