सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी महासभा का महाराष्ट्र प्रांत के पदाधिकारियों का सम्मेलन सम्पन्न
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 30 Sep 2013, 18:40:08
सदस्यता अभियान में उत्साह की लहर पूणे, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के महाराष्ट्र राज्य का प्रान्तीय सम्मेलन रविवार को श्रीआईमाता मंदिर, सीरवी समाज भवन कासरवाड़ी पूणे में सम्पन्न हुआ। प्रदेशभर से बड़ी संख्या में महासभा के सदस्यों ने भाग लिया। जोधपुर से पधारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी.पी. चौधरी ने समाज के चौमुखी विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला । अध्यक्ष की अपील का मान रखते हुए उपस्थित सभी सदस्यों ने आजीवन सदस्य बनने की सहमती जतायी । राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंदूलाल भायल ने विश्वास दिलाया कि आप द्वारा दिये गये धन के सदपयोग होगा व समाज के ज़रूरतमंद प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मार्गदर्शन व सहयोग हेतु महासभा में धन की कमी आड़े नहीं आयेगी । सीरवी महासभा के सदस्य बनते ही उन्हें एक बहुपयोगी परिचय पत्र व एक प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा । महाराष्ट्र के प्रांतीय अध्यक्ष सीए चुन्नीलाल लचेटा ने सभी परगनाओं की कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत किया व परस्पर सहयोग के प्रति आभार जताया । राष्ट्रीय मीडिया सचिव मंगल सैणचा ने कहाँ कि शिघ्र ही महासभा के विधान की प्रति को सीरवीसमाज डॉट कॉम पर अपलोड कर दिया जायेगा । सभी सदस्यों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जाँच व जागरूकता के लिए विभिन्न अस्पतालों से विशेष रियायत हेतु क़रार होने जा रहां है । देश के नामी शिक्षण संस्थाओं में भी सीरवी विद्यार्थियों को विशेष सुविधाएँ मिले इसके लिए भी विभिन्न स्थर पर वार्ता चल रहीं है । प्रदेश महासचिव जस्साराम राठौड़ ने आगामी चुनाव के परिपेक्ष में समाज की राजनैतिक भागीदारी बढ़ाने पर ज़ोर दिया और ऐसे जागरूकता फैलाएं कि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केन्द्र तक पहुँचे । समारोह में राष्ट्रीय उद्योग सचिव हरिराम गहलोत, युवा सचिव तेजाराम लचेटा, नाथुराम मुलेवा, तुलछाराम परमार, मोहनलाल हाम्बड़, महाराष्ट्र कोषाध्यक्ष माँगीलाल मुलेवा, थाने परगना के अध्यक्ष सुरेश चौधरी, शेषाराम भायल, रुगाराम काग, शेषाराम सातपुरा, जोगाराम चोयल, उमेश गहलोत, दुर्गाराम भायल, धनराम गहलोत,उगमराज हाम्बड़,बाबुलाल सोलंकी, लालचंद काग, पुनाराम देवड़ा, जगाराम सोलंकी, सेराराम गहलोत, सुजाराम बर्फा, पेमाराम गहलोत, जेठाराम हाम्बड़ सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने भाग लिया ।