सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अब ट्रेन में "वेटिंग टिकिट" मान्य नहीं होगा
Posted By : Posted By DILIP KUMAR SEERVI on 21 Jul 2013, 14:08:16
यदि आप वेटिंग टिकट लेकर ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपको किसी भी स्टेशन पर उतारा जा सकता है। इतना ही नहीं आप से जुर्माना भी वसूला जा सकता है। रेल मंत्रालय के इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। पुराने नियम के मुताबिक रेलवे रिजर्वेशन काउंटर से टिकट लेने वाले यात्री वेटिंग टिकट पर सफर कर सकते थे, लेकिन अब इस नियम में बदलाव किया गया है। अब किसी भी तरह की वेटिंग टिकट को ट्रेन में मान्यता नहीं मिलेगी। गौरतलब है कि इससे पहले इस तरह का नियम केवल ई-टिकट के वेटिंग टिकट पर ही लागू था। मंडल अफसरों ने बताया कि यह आदेश यात्रियों की शिकायत और सुझाव पर जारी किया गया है। यात्री लगातार शिकायत कर रहे थे कि सीट कंफर्म होने के बावजूद सफर में कई तरह की दिक्कतें आती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी वेटिंग टिकट के यात्रियों से होती है, वे सीट पर कब्जा कर लेते हैं और टीटीई के कहने पर भी खाली नहीं करते हैं। मारपीट की नौबत आ जाती है।