सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री गोपारामजी पंवार द्वारा पाली कलैक्टर को पत्र लिखकर नशा मुक्ति हेतु की मांग- पढे यह पत्र
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 21 Jul 2013, 09:39:29
सेवामें श्रीमान जिला कलेक्टर महोदय पाली। विषय :- अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ मुकित एवं तस्करी विरोध दिवस 26 जून पर मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने की मांग बाबत। महोदय उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि पाली जिले में अफीम के नशे के प्रचलन की सामूहिक रूप से सेवन की परम्परा रूढिवादिता मनुहार अधिकांश गाँवो में वर्तमान में भी प्रचलित है। सामाजिक स्तर पर रोकथाम के बावजूद भी इसमें निरन्तर बढोतरी होती जा रही है। शादी-समारोह हो या मौत-मृतक त्यौहार हो या कोर्इ अच्छा दिन अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रो में लोगों को सार्वजनिक सामूहिक रूप से अफीम का सेवन करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। ऐसे अवसरों की भनक लगते ही तस्कर केरियर चोरी छुपे आयोजकों को प्रतिबंधित वस्तुऐं (अफीम तिजारा डोडा-पोस्त) आसानी से उपलब्ध करवा देते हें तथा चोरी छुपे प्राप्त इन प्रतिबनिधत वस्तुओं का लोग खुले आम सामूहिक रूप से सेवन ऐसे करते हैं जैसे उन्होने कानून से स्वीकृति प्राप्त कर रखी हो। ऐसी प्रतिबंधित चीजो का चाहे गरीब हो या अमीर सरकारी मुलाजिम हो या जनप्रतिनिधी उन्हें कही न कही पर सामाजिक रूढिवादी परम्पराओं के नाम पर सेवन करना करवाना बाध्यकारी होता जा रहा है। प्रतिबंधित नशीली वस्तुओं से सम्बनिधत कानून का आमजन में किसी भी प्रकार का डर नहीं होने से सख्त कानून को लेकर पुलिस प्रशासन व तस्करों की मिलीभगत का गलत संदेश आमजन तक पहुँच रहा है तथा बड़े-बुढ़ो के साथ-साथ युवा वर्ग भी नशे की गिरफ्त में आते जा रहे है जिसका कुप्रभाव विशेषकर महिलाओं एवं बच्चों पर पड़ता है जिससे उनके स्वास्थ्य, शारीरिक विकास एवं शिक्षा प्रभावित होती है। थोडे़ से लालच में लोग तस्कर केरियर बनकर अपना जीवन बर्बाद कर समाज एवं राष्ट्र विकास में बाधक बनकर खडे हो रहे हैं। अत: आपसे विशेष अनुरोध है कि अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ मुकित एवं तस्करी विरोध दिवस 26 जून के अवसर पर विशेष अभियान चलाकर बडे़ पैमान पर लोगो को नशे के साथ कुरीतियों एवं रूढ़ीवादी परंम्पराओ से मुक्त करवाने की एवं जनता की अरबों रूपये की राशि जो कि तस्करों केरियरों के पास जाती है की रोकथाम की प्रभावी कार्यवाही की माँग की जाती है। ताकि गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों सहित आमजन को राहत पहुँचाई जा सके। भवदीय गोपाराम पंवार राष्ट्रीय समन्वयक नशा मुक्त समाज व समाज सुधार अभियान मोबाईल- 09414412815