सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सुनिल अगल्चा हत्याकांड को लेकर सिर्वी समाज का शीर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल मुख्यमंत्री से मिला
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 15 Jul 2013, 18:06:02
सुनिल अगल्चा हत्याकांड को लेकर सिर्वी समाज का शीर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल मुख्यमंत्री से मिला सीएम ने दिये डीजीपी को सीआईडी जांच के निर्देश मनावर। सुनिल अगल्चा हत्याकांड में पुलिस प्रशासन द्वारा अब तक की गई कार्रवाही से असन्तुष्ट सिर्वी समाज का शिर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल अखिल भारतीय सिर्वी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष मनोहरलाल मुकाती बडवानी, संरक्षक मोहन भायल अजन्दा, शांतिलाल सिर्वी बदनावर, ध्ाार निमाड़ जिलाध्यक्ष टीकमचन्द्र पंवार लोहारी,महासचिव अशोक राठौर सिंघाना,मनावर तहसील अध्यक्ष राध्ोश्याम मुकाती जाजमखेड़ी के नेतृत्व में प्रदेश की काबिना मंत्री रंजना बघेल एवं कुक्षी विध्ाायक मुकामसिंह किराड़े के साथ शुक्रवार को वल्लभ भवन भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से मिला तथा उन्हे घटना के संबंध्ा में जानकारी देते हुए सुनिल अगल्चा हत्याकांड की सी.आई.डी. जांच की मांग का ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री ने घटना की परिस्थिति को समझकर तत्काल डी.जी.पी. को घटना की जांच के निर्देश दिये तथा प्रतिनिध्ाि मण्डल को निष्पक्ष जांच के साथ उचित न्याय का भरोसा दिलाया। प्रतिनिध्ाि मण्डल से हुई, इस विशेष मुलाकात में मुख्यमंत्री ने दल में शामिल सदस्यों का दिल जीत लिया। इस मुलाकात के लिए सिर्वी समाज ने श्रीमती रंजना बघेल व मुकामसिंह किराड़े का अभार माना। सिर्वी समाज शीर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल में विशेष रूप से समाज के प्रान्तीय मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती मनावर, प्रान्तीय तकनिकी सचिव हीरालाल सिर्वी कापसी, हरिदास स्मारक ट्रस्ट महेश्वर के अध्यक्ष पृथ्वासिंह सोलंकी,इन्दौर सिर्वी समाज अध्यक्ष भगवान काग, सचिव लक्ष्मण पटेल,सूचना नाथूजी मुकाती,लालजी सिंदड़ा,बाबूलाल अगल्चा,दूध्ााजी भायल,बाबुजी चोयल,भगवान मुकाती आदि शामिल थे। गौरतलब है कि जब 20 मई को कुराडाखाल के सुनील अगल्चा की अधजली लाश धरमपुरी थाना क्षक्षेत्र में बरामद हुई थी । हत्या के दो माह होने को है,अभी तक उसके हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है, जबकि इसके लिए सिर्वी समाज सतत् आन्दोलनरत है । सिर्वी समाज ने गत 1 जून को मनावर में करीब 4 हजार समाजजनों की रैली निकालकर एसडीएम व एसडीओपी को ज्ञापन सौंप कर हत्यारों को शीघ्र पकडने की मांग की थी । इसके बाद 12 जून को सिर्वी समाज के प्रतिनिधि मण्डल ने इंदौर रेन्ज के आई जी विपिन माहेश्वरी को भी ज्ञापन सौंप कर इस हत्याकाण्ड की सीआईडी जांच की मांग की थी। 14जून को प्रदेश की 17 तहसीलों में समाज बंध्ाुओं ने एक साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे थे। फोटो मुख्यमंत्री के साथ सिर्वी समाज के शीर्ष प्रतिनिध्ाि मण्डल से चर्चा करते हुए।