सीरवी समाज - मुख्य समाचार

नशामुक्त एवं समाज सुधार अभियान की सफलता के लिए जरूरी है सही एटीटयूड-गोपारामजी पंवार
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 09 Jul 2013, 20:16:32
जीवन में सफलता के लिए सही एटीटयूड इसलिए जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप चाहे कितने ही टैलेंटेड क्यों न हो कामयाबी के शिखर को नही छू सकते नेपोलियन बोनापार्ट की डिक्शनरी में असंभव शब्द नही था इसका मतलब यह है कि अगर आप खुद के केरियर के लिए कुछ सोच लेते है तो उसे करके ही दम लें कोर्इ काम मुशिकल नही ध्यान रखे यदि आप स्वयं ही सोच लेगें कि आप अमुक कार्य नही कर सकते तो सचमुच नहीं कर पाएंगें कामयाब होने की पहली सीढी है अपने आपसे प्यार करना आप जैसे भी हो स्वयं को स्वीकारना सीखे और खुद में नित्य नए गुणों का समावेश करे कोर्इ काम छोटा या बडा नही होता काम तो बस काम होता है हर काम की अपनी अहमियत होती है ध्यान रखिए कि आप कोर्इ भी काम कर रहे है तो समय और ऊर्जा आपका ही खर्च हो रहा है जो फिर वापस नही आने वाला जो भी काम करे दिलचस्पी के साथ करे इससे जो काम करेगें उसका रिजल्ट बेहतर आएगा अपनी समस्याओं को पहचानें उन्हे जानने और समझने की कोशिश करे अगर समस्या को समझने लगेंगे तो उसके हल के बारे में बेहतर ढंग से सोच सकेगें हमेशा कुछ नया सीखने के लिए तैयार रहे नया सीखने के लिए जरूरी नही है कि आप सिर्फ अपने फील्ड की जानकारी से ही अपडेट रहे प्रेरणा कहीं से भी मिल सकती है कभी.कभी रूटीन से हटकर काम करने की कोशिश करे वे लोग बडे बनते है जो वक्त का इंतजार करते है इसका अर्थ यह नहीं कि हम हाथ पर हाथ रखकर सिर्फ ख्याली पुलाव पकाते रहे सतत क्रियाशील बने रहे उतार.चढाव जिंदगी का हिस्सा है जब आप चोटी पर रहें तो यह याद रखें कि उसके बाद खार्इ भी है इसलिए उसे बरकरार रखने की कोशिश करे खुद पर नियंत्रण रखे और अपने मातहत के साथ शिष्टता से पेश आएं किसी भी पद या दायित्व को लेकर अहंकार न पालें नहीं तो नीचे गिरना निशिचत है साथ ही जब आपका खराब वक्त चल रहा हो तो एक बार आत्मचिंतन करे कि आपने क्या अच्छा किया और क्या बुरा झूठे आत्मसम्मान या झूठी तसल्ली से आप खुद को अंधकार में रखते है। सभी को सम्मान देना सीखे आपको तभी सम्मान मिलेगा जब आप दूसरों को सम्मान देगें किसी की पर्सनालिटी में बदलाव एकाएक नहीं आता एटीटयूड भी अचानक नही बदलता जो अंदर से खोखले होते है वही हमेशा दूसरों पर रोब दिखाते है इसलिए हमेशा रीयल बने रहें कामयाब और नाकाम लोगों में यही फर्क है कि वे नाकामी का सामना कैसे करते है कामयाब लोग अपनी गलतियों से सबक लेते है और आगे बढते है अपने से सफल या कामयाब लोगों की ओर निगाह डालें तो आपको कामयाबी के गुर ही सीखने को मिलेंगें। अपील- किसी भी प्रकार का लक्ष्यमंजिल प्राप्त करने के लिए सपने बडे देखते हुए उस सपने को पाने के लिए अपनी सारी अन्र्तनिहित शकितया लगा कर एवं लगातार कठोर परिश्रम से ही मंजिल प्राप्त की जा सकती है। महान विदवानों के अनुसार किसी भी व्यकित की शत.प्रतिशत सफलता में 99 प्रतिशत उस व्यकित द्वारा किया गया कठोर श्रमपरिश्रम मेहनत का भाग होता है तथा सिर्फ 1 प्रतिशत प्रेरणा का अंश मात्र होता है अत हम पूर्ण र्इमानदारी व सम्र्पण भाव से बडे सपने देखते हुए लक्ष्य प्रापित का संकल्प लेवें और उसको पूरा करने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील रहे तो सफलता स्वत ही चरण चूमेगी किन्तु लक्ष्य अच्छा होना चाहिए व अच्छे लक्ष्य को पाने की प्रेरणा देवी शकित रूप से अवश्य मिलती है। रख हौसला बुलन्द कि ये मंजर भी आयेगा। खुद प्यासे के पास चल कर समन्दर भी आयेगा।। थक हार के न बैठ ऐ मंजिल के मुसाफिर । कि मंजिल भी मिलेगी मील का पत्थर भी आयेगा।। प्रस्तुति.गोपाराम चौधरी पंवार राष्ट्रीय समन्वयक नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान