सीरवी समाज - मुख्य समाचार

मंत्राणी के व्यवहार से समाज में आक्रोश
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:39:17
मंत्राणी के व्यवहार से समाज में आक्रोश ध्ारमपुरी। मनावर तहसील के ग्राम कुराड़ाखाल निवासी सुनील अगल्चा हत्याकांड के मामले में अभा सिर्वी महासभा ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को ज्ञापन क्षेत्रीय विध्ाायक पांचीलाल मेड़ा व तहसीलदार को सौंपा। ज्ञापन में मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराई जाने की मांग की गई है। वहीं गत दिवस मंत्री रंजना बघेल द्वारा किए गए व्यवहार से भी समाज में रोष है। विश्राम गृह पर क्षेत्रीय विध्ाायक पांचीलाल मेड़ा को ज्ञापन सौंपा गया। इसके बाद विध्ाायक सहित समाजजन तहसील कार्यालय पहुंचे व पुलिस महानिरीक्षक के नाम ज्ञापन तहसीलदार एसपी सिंह को सौंपा। सिर्वी समाज के पृथ्वीसिंह सोलंकी, मोहन भायल, कैलाश मुकाती ओम सोलंकी, अशोक राठौर, राध्ोश्याम मुकाती, टीकम मुकाती, नाथू मुकाती, गोविंद परिहार, लालाजी सिंदड़ा, मोहन मुलेवा, देवाजी पटेल, गोविंद सोलंकी, बाबूलाल चोयल, बाबूलाल अगल्चा व देवाजी सोलंकी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। इध्ार, मृतक सुनील के ताऊजी बाबूलाल अगल्चा ने आरोप लगाया कि पुलिस को संदिग्ध्ा व्यक्ति के बारे में बताया भी गया, किंतु पुलिस द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। विध्ाायक पांचीलाल मेड़ा ने भी मामले की जांच कराने की बात कही। -निप्र फोटो 14डीआरआई-02- तहसीलदार एसपी सिंह को ज्ञापन सौंपते सिर्वी समाजजन