सीरवी समाज - मुख्य समाचार

तहसीलदार व विधायक को सौंपा ज्ञापन
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 16 Jun 2013, 22:29:06
तहसीलदार व विधायक को सौंपा ज्ञापन कुक्षी। सुनील अगल्चा हत्याकांड को लेकर कुक्षी तहसील के 24 ग्रामों के सिर्वी समाज प्रतिनिधियों ने जिलाध्यक्ष टीमकचंद पंवार एवं तहसील अध्यक्ष कांतिलाल गेहलोत के नेतृत्व मंे श्ा्रुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार एसआर यादव एवं क्षेत्र के विधायक मुकामसिंह किराड़े को अलग-अलग सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मनावर तहसील के कुराड़खाल निवासी 22 वर्षीय सुनील अगल्चा की निर्मम हत्या के बाद लाश 20 मई को धरमपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपलदागढ़ी फाटे के पास अधजली अवस्था में मिली। 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस हत्यारों का पता नहीं लगा पाई, जिससे समाजजनों में आक्रोश है। समाज के जिलाध्यक्ष टीकमचंद पंवार ने मामले को लेकर पुलिस की उदासीनता पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों को दंडित किए जाने की मांग की। ज्ञापन का वाचन कुक्षी तहसील संगठन महासचिव विक्रम चोयल अमलाल ने किया। इसके पूर्व समाज की बैठक भी हुई। ज्ञापन देने वालों में डॉ. राज बरफा, सीताराम सोलंकी, दुदालाल मुकाती, गोपाल पंवार, रमेश जमादारी, प्रकाश भायल, कैलाश्ा काग, खेमराज बरफा, महेंद्र सेप्टा, मांगीलाल काग, मोहन कामदार, चेनालाल गेहलोत, गोमाजी सेप्टा, बाबूलाल मुलेवा, रमेश काग, मंगाजी बरफा आदि उपस्थित थे। विधायक मुकामसिंह किराड़े ने सिर्वी समाज के प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। संचालन नरेंद्र सिर्वी एवं मुकेश गेहलोत ने किया। आभार मोहन बरफा कोणदा ने माना। -निप्र चित्र :- 14 कुक्षी- 02 विधायक मुकामसिंह किराड़े को सिर्वी समाज का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन सौंपते हुए।