सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन कल से डायलाणा मे
Posted By : Posted By कानाराम परिहार on 24 May 2013, 21:45:02
अखिल भारतीय सीरवी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन दिनांक 25 व 26 मई को श्री जीजीवङ आईमाता मंदिर डायलाणा धाम मे आयोजित होने जा रहा है प्रथम दिवस दिनांक 25 मई 2013 शाम 4.00 बजे से 8.30 बजे तक सिर्फ महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों के कोर कमेठी की ही मिटिंग होगी जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त राष्ट्रीय मनोनीत सदस्य व संरक्षक सलाहकार सदस्य ,समस्त प्रांतीय अध्यक्ष, समस्त प्रांतीय महासचिव,समस्त प्रांतीय कोषाध्यक्ष समस्त परगनाओं के अध्यक्ष महासचिव व कोषाध्यक्ष भाग लेंगे। दिनांक 26 मई 2013 को महासभा की मिटिंग दो चरणों मे होगी प्रथम चरण सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय चरण 2.00 बजे से 6.00 बजे तक होगा। इन दोनो चरणो मे सभी प्रकार के सदस्य, सरकारी कर्मचारीगण, समाजसेवी बन्धू भाग लेंगे पिछले 10 दिनों से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पीपी चौधरी,महासचिव श्री भंवर चौधरी, कोषाध्यक्ष श्री चन्दारामजी अन्तरराष्ट्रीय व्यापार सचिव श्री हेमन्तजी सेपटा मिडिया सचिव श्री मंगल सैणचा व डायलाणा ट्रस्ट के श्री रामलालजी सैणचा गांधीधाम,श्री डुंगारामजी अध्यापक आदि के साथ अन्य समाज बन्धू भी तैयारियों मे लगे हुए है।इस अधिवेशन मे समाज के प्रथम IAS श्री कानाराम जी व फिल्म निर्माता आर बी चौधरी का सम्मान भी होगा समाज के चहुंमुखी विकास को तत्पर अखिल भारतीय सीरवी महासभा के साल भर की गतिविधियों का विस्तृत व्यौरा पेश किया जायेगा व अगले साल की भावी योजनाएं बनाई जायेगी इस अधिवेशन मे भारत के सभी प्रांतो के महानुभव पधारने शुरु हो गए है।