सीरवी समाज - मुख्य समाचार

समाज के प्रथम आई.ए.एस. श्री कानारामजी चोयल(सिसरवादा) ने स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तनअन्तर्गत संकल्प लिया
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 24 May 2013, 13:30:51
नशा मुकित एवं समाज सुधार अभियान अन्तर्गत ''स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन अर्थात पहले स्वंय सुधरे, फिर ओरो को सुधारे का संकल्प कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय नव वर्र्ष विक्रम सम्वत 2070 दिनांक 11.04.2013 को राष्ट्रीय समन्वयक के पैतृक निवास बेरा-धोरायत (उचियाडा) बिलाड़ा पर श्रीमान दीवान साहब के द्वारा पहला संकल्प पत्र भर कर प्रारम्भ हो चुका है । संकल्प पत्र का सबसे महत्वपूर्ण संकल्पीय बिन्दु विभिन्न प्रकार के आयोजनो मे अफीम मनुहार वाले कार्यक्रमो मे भाग नही लेना है। अत: अफीम मनुहार की जानकारी मिलते ही आयोजित कार्यक्रम का धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब द्वारा दल बल सहित बहिष्कार किया जायेगा । अफीम तिजारा सहित शराब के सेवन के बढ़ते प्रचलन पर अंकुश लगे इस हेतु धर्मगुरू श्रीमान दीवान साहब द्वारा पहला संकल्प पत्र भरने से मिली प्रेरणा से उत्साहित होकर हाल ही भारतीय प्रशासनिक सेवा मे चयनित समाज के पहले व्यकित श्री कानाराम जी चोयल पुत्र श्री गैनारामजी आयु 26 वर्ष निवासी सिसरवादा (पाली) ने भी समाज हित मे दिनांक 13.05.2013 को राष्ट्रीय समन्वयक द्वारा अभियान का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत करने के बाद मे संकल्प पत्र भरा ।यह संकल्प पत्र समाज के बुद्धिजीवी वर्ग सहित युवा पीढी को भी संकल्प लेने हेतु प्रेरित करेगा ।ऐसा हो जाने से अनावश्यक रूप से फैल रहा अफीम मनुहार का प्रचलन बन्द करने मे धर्मगुरू दीवान साहब द्वारा भरा पहला संकल्प पत्र के साथ श्री कानारामजी द्वारा भरा संकल्प पत्र भी समाज के लिये मील का पत्थर साबित होगा। स्व परिवर्तन से विश्व परिवर्तन के संकल्प कार्यक्रम में ''संकल्प-पत्र मैं श्री आई माताजी को साक्षी रखकर संकल्प करता हैू कि 1. मैं अपने जीवन में अफीम, तिजारा व शराब सहित अन्य नशीली चीजों का सेवन नहीं करूगां। परिवार एवं सगे संबंधियों में इन चीजों के उपयोग को रोकने का पूरा प्रयास करूगां तथा ऐसी प्रतिबंघित नशीली चीजें अफीम-तिजारा का उपयोग लिया जा रहा हो, ऐसे कार्यक्रमों में न तो भाग लूंगा, न ही मनुहार करूगां। 2. मृत्युभोज (मौसर) एवं गंगाप्रसादी एक सामाजिक बुरार्इ है, मैं ऐसे कार्यक्रमों में स्व विवेक से भोज ग्रहण नहीं करूगा। श्री आर्इ माताजी मुझे इस पुनित अभियान में आगे बढने की शकित प्रदान करें। अपील- समाज के सभी गणमान्य से विनम्र आग्रह है कि आप उक्त संकल्प का अवलोकन करे । तथा समाज हित मे विचार मंथन कर धर्म गुरू दीवान साहब के साथ एवं श्री कानारामजी चोयल आई.ए.एस. की भावनाओ का आदर करते हुए समाज सुधार मे संकल्प के साथ जुड़ जावे प्रस्तुति :- श्री गोपाराम चौधरी (पंवार) बिलाड़ा राष्ट्रीय समन्वयक,नषा मुकित एवं समाज सुधार अभियान मोबार्इल नम्बर - 94144-12815