सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी महासभा के डायलाणा महाधिवेशन का निमन्त्रण पत्र
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 May 2013, 17:11:45
अखिल भारतीय सीरवी महासभा सेवा मे, (1) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (2) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (3) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (4) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय मनोनित सदस्यों अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (5) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय साधारण सभा सदस्यगण अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (6) श्रीमान समस्त प्रांतीय पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (7) श्रीमान समस्त परगना पदाधिकारी,संरक्षक सलाहकार सदस्य अखिल भारतीय सीरवी महासभा । (8) श्रीमान समस्त विशेष आमंत्रित सदस्यगण,सभी प्रांतो की बडेरों के पदाधिकारीगण,कोटवाल,जमादारी एवं पंचगण, समाज की समस्त पंजीकृत संस्थाओ, महिला मण्डलों के पदाधिकारीगण, समाज के समस्त सरकारी अधिकारीगण (समाज के सभी डॉक्टर,इंजीनियर,अधिवक्ता,सी.ए,अध्यापक आदि) (9) श्रीमान समस्त राष्ट्रीय प्रांतीय परगनों के युवा संगठनों के पदाधिकारी,संरक्षक,सलाहकार सदस्यगण उक्त सभी पदाधिकारियों एवं स्वजातिय बन्धुओं से निवेदन है कि अखिल भारतीय सीरवी महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय महाधिवेशन दिनांक 25 व 26 मई को श्री जीजीवङ आईमाता मंदिर डायलाणा धाम मे आयोजित होने जा रहा है जिसकी सम्पूर्ण जानकारी अखिल भारतीय सीरवी सन्देश पत्रिका के अंक 279 (मार्च 2013) व अंक 280 (अप्रेल 2013) मे प्रकाशित की गई थी( जिसे आप जरुर देखें) फिर भी इस पत्र के माध्यम से एक बार पुनःदुबारा आप सभी स्वजातिय बन्धुओं को अखिल भारतीय सीरवी महासभा की तरफ से समाज के इस महाधिवेशन का हार्दिक आमंत्रण दिया जा रहा है। -राष्ट्रीय महाधिवेशन कार्यक्रम की रुपरेखा- प्रथम दिवस दिनांक 25 मई 2013 – दिनांक 25 मई 2013 को शाम 4.00 बजे से 8.30 बजे तक सिर्फ महासभा के कार्यकारिणी सदस्यों के कोर कमेठी का ही मिटिंग होगी जिसमे राष्ट्रीय पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवं समस्त राष्ट्रीय मनोनीत सदस्य व संरक्षक सलाहकार सदस्य ,समस्त प्रांतीय अध्यक्ष, समस्त प्रांतीय महासचिव,समस्त प्रांतीय कोषाध्यक्ष समस्त परगनाओं के अध्यक्ष महासचिव व कोषाध्यक्ष की उपस्थिति अनिवार्य है। बाकी आमंत्रित अपरोक्त सभी सदस्यों की मिटिंग दूसरे दिन दिनांक 26 मई 2013 को होगी जिसमे 25 मई को आमंत्रित सदस्यो को भी 26 मई 2013 की मिटिंग के लिए भी पुनः आमंत्रित है दूसरे दिन दिनांक 26 मई 2013- दिनांक 26 मई 2013 को महासभा की मिटिंग दो चरणों मे होगी प्रथम चरण सुबह 9.00 बजे से 1.00 बजे तक एवं द्वितीय चरण 2.00 बजे से 6.00 बजे तक होगा। इनदोनो चरणो मे 26 मई 2013 के महाधिवेशन मे उपरोक्त पत्र मे आमंत्रित सभी क्रम सं. 1 से 9 महानुभव सम्मिलित होंगे। राष्ट्रीय महाधिवेशन की व्यवस्था हेतु समितियों का गठन- दो दिवसीय समाज के महाधिवेशन की व्यवस्थाओं मे आप सब का सहयोग आवश्यक व अपेक्षित हैफिर भी सम्पूर्ण व्यलस्थाओ के लिए महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री चन्दुलालजी भायन (पुना)को इसका अध्यक्ष अधिकृत किया गया है एवं समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारी, समस्त प्रांतो के प्रांतीय अध्यक्ष महासचिव व कोषाध्यक्ष व्यवस्था समिति के सदस्य होंगे। श्री चन्दूलालजी भायल से अनुरोध है कि उक्त सदस्य़ो मे से एवं अन्य आमंत्रित एवं युवा संगठन सदस्यों से सहयोग लेकर निम्न उप समितियों का गठन करावे ताकि अधिवेशन सुचारुपूर्वक सम्पन्न हो सके। उप समितियो जिनका गठन किया जाना है- महाप्रसादी व्यवस्था समिति( जलपान एवं भोजन), मंच व्यवस्था समिति(टेंट,लाइट,माइक फोटोग्राफी विडियोग्राफीव मंच संचालन) यातायात व्यवस्था समिति (पार्किंग व्यवस्था व अधिवेशन स्थल तक पहुंच) आवास व्यवस्था समिति( दिनांक 25 मई को पधारने वाले सभी बन्धुओ के रहने की व्यवस्था मंदिर मे ही होगी। हमे पूर्ण विश्वास है कि समाज के इस महाधिवेशन मे आप सभी अपनी महत्ती उपस्थिति दर्ज कराकर समाज संगठन को नई उंचाइंयां प्रदान करेगे समाज संगठन हेतु अब तक जो कार्य हुआ है वो आपकी सक्रिय सहभागिता का परिणाम है इस अधिवेशन मे आपकी शत प्रतिशत भागीदारी रहेगी एसी आशा करते है। आपकी उपस्थिति मात्र से ही समाज का संगठन मजबूत बनता है एवं कार्यकर्ताओ को स्फुर्ति मिलती है अतः एक बार पुनः आप सभी से विनम्र निवेदन है कि समाज के विकास उन्नति और संगठन की मजबूती के लिए आयोजित महाधिवेशन मे अरनी सहभागिता रुपी आहुती देकर समाज के चहुमुंखी विकास मे भागीदार बने नोट- उक्त हार्दिक आमंत्रण एवं सम्पूर्ण सूचनाओ को प्रत्येक प्रांत व प्रत्येक परगना तक पहुंचाने की सम्पूर्ण जिम्मैदारी उन प्रांतो परगनो के पदाधिकारियों की होगी जिसके लिए वे पत्र पत्रिकाए समाचार पत्रों टेलीफोन ई-मेल इत्यादि से आमंत्रण भिजवाने का श्रम करावे ( राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी ओर से राष्ट्रीय साधारण सभा के सभी सदस्यों राष्ट्रीय संरक्षक सलाहकार एवं राष्ट्रीय मनोनीत सदस्यों के पते पर उनके पास पूर्ण होने से सूचना स्वयं अपने स्तर पर भेज रहे है। लेकिन सभी आमंत्रित सदस्यों को सूचना पृथक से सम्बन्धित प्रांत व सम्बन्धित परगना द्वारा भी दी जायेगी। जय श्री आईजी की निवेदक पी पी चौधरी (सीनियर एडवोकेट) भंवर चौधरी (किसान केसरी) चन्दूलाल भायल राष्ट्रीय अध्यक्ष महासचिव कोषाध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा अखिल भारतीय सीरवी महासभा अखिल भारतीय सीरवी महासभा