सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ मे सप्तम सामूहिक विवाह समारोह धुमधाम से सम्पन्न
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 14 May 2013, 22:27:57
श्री आईजी विद्या पीठ राजगढ़ मे सप्तम सामूहिक विवाह दिनांक 13 मई 2013 आखातीज को सम्पन्न् प्रस्तूति बाबुलालजी परवार अध्यक्ष श्री आईजी विद्यापीठ राजगढ़, राजगढ़ (धार) निप्र क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ द्वारा आयोजित सप्तम सामूहिक विवाह दिनांक 13 मई 2013 आखातीज को आईजी विद्या पीठ परिसर राजगढ़ मे सम्पन्न् हुआ । समारोह मे 37 जोड़ो का परिणय संस्कार सपन्न् हुआ। पंडित नंदकिशोर शर्मा धुलेट सहित 11 ब्राम्हणो ने विवाह की रस्म पूरी करवाई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अन्तर्गत प्रत्येक जोड़े को सामग्री प्रदान की गई । विवाह संस्कार समारोह के मुख्य अतिथि श्री कप्तानसिंहजी सोलंकी राज्य सभा सांसद,अध्यक्षता श्री बाबुलालजी चौधरी (धुलेट) जिलाध्यक्ष धार - झाबुआ अखिल भारतीय सीरवी महासभा,विशेष अतिथि श्री गजेन्द्रसिंह जी राजुखेड़ी सांसद धार- महु क्षेत्र, श्री राजवर्द्धनसिंहजी दत्तिगॉव विधायक बदनावर ,श्री प्रतापजी ग्रेवाल विधायक सरदारपुर, श्री मोहनजी भायल उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार, डा आर.एस.चौहान राष्टीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा ,श्री मनोहरलालजी मुकाती प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्यप्रदेश , श्री सुनिल जी चोयल युवा समाजसेवी पाली ,सीरवी सन्देद्गा के सम्पादक श्री महेन्द्र जी राठोड़, श्री कैलाशजी मुकाती मीडिया प्रभारी। श्री नारायणजी पॅवार प्रान्तीय उपाध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्यप्रदेश श्री भगवानजी लछेटा प्रान्तीय महासचिव अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्यप्रदेश, श्री देवानन्द जी मुलेवा हरिदासजी स्मारक महेश्वर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी, श्री मुकेशजी कावड़ीया अध्यक्ष जनभागीदारी समिति राजेन्द्र सुरि महाविद्यालय राजगढ़, श्री वेलसिंह जी भुरिया जिला महामंत्री भाजपा धार ,राजगढ़ मण्डल अध्यक्ष श्री नवीनजी बानिया , श्री वरदीचंदजी चोयल महासचिव परगना सरदारपुर - पेटलावद ,सहित अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी , प्रान्तीय पदाधिकारी ,परगना जिला पदाधिकारी एवं समाज के भामाशाह (समाजसेवी) उपस्थित रहे। सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ एवं आईजी विद्या पीठ के पदाधिकारीयो ने अतिथियो का स्वागत माला एवं साफा पहनाकर किया। अतिथियो ने नवयुगलो को भावी जीवन की शुभ कामनाऍ दी । इस अवसर पर समारोह मे 15 हजार व्यक्ति उपस्थित हुए। श्री कप्तानसिंहजी सोलंकी ने सांसद निधि से 5 लाख रुपये मांगलिक भवन निर्माण के लिये देने की घोषणा की । आपने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ की सराहना की। श्री गजेन्द्रसिंह जी राजुखेड़ी ने भी 5 लाख रुपये देने की घोषणा की । दिनांक 12-5-2013 को दोपहर 2 बजे गणेश पूजन,विनायकजी,खड़माटी सहित वर-वधुओ को हल्दी-मेंहन्दी की रस्म महिला मण्डल धुलेट द्वारा की गई। वर वधुओ का मुख्य गेट पर सीरवी नवयुवक मण्डल अमोदिया के कार्यकर्त्ताओ ने फूल बरसाकर एवं तिलक लगाकर स्वागत किया । ढोल के साथ वर वधुओ को आईजी विद्यापीठ भवन तक लाया गया। जीजीसा।ग्रुप एवं सीरवी नवयुवक मण्डल कंजरोटा के कार्यकर्त्ताओ ने वर वधुओ का पंजीयन (आगमन इन्टी) कर उनके ठहराने की व्यवस्था करवाई। तल मंजिल पर वधुओ एवं प्रथम मंजिल पर वर के लिये ठहरने की व्यवस्था की गई। श्री मनोहर लालजी मुकाती प्रान्तीय अध्यक्ष अखिल भारतीय सीरवी महासभा मध्यप्रदेश , आगुन्तक अतिथियो ,क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ ,श्री आईजी विद्या पीठ के पदाधिकारीयो एवं सीरवी समाज संगठन तहसील सरदारपुर के कार्यकर्त्ता श्री कपिल वरफा ,सुनिल लछेटा, विनोद परवार सहित युवा संगठन द्वारा सांय 7 बजे श्री आईमाताजी की महाआरती 108 दीयो से की गई, श्री मुकातीजी ने सांय 7-30 बजे परगना समिति पदाधिकारीयो का शपथ दिलाई । इस अवसर पर श्री मोहनजी भायल उपाध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक धार, उज्जैन टस्ट के अध्यक्ष श्री शंकरलालजी परिहार राजगढ ट्स्ट अध्यक्ष कानालालजी जमादारी एवं पदाधिकारी प्रांतीय मिडिया प्रभारी श्री कैलाशजी मुकाजी , प्रांतीय युवा संगठन सचिव श्री पृथ्वीसिंजी सोलंकी, श्री शिवपालजी आर्य एवं मालवा ,निमाड़ क्षेत्र से पधारे अतिथि उपस्थित थे। इसके बाद श्री आईजी विद्यापीठ के बच्चो ने रंगांरग सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमो की तैयारी पिछले 8 दिनो से की जा रही थी । इस कार्य मे श्री बाबुलालजी परवार अध्यक्ष , टीकमचंद राठोर उपाध्यक्ष , प्रकाशजी वरफा उपाध्यक्ष श्री आईजी विद्यापीठ राजगढ़ ,,मुकेशजी भायल शिक्षक शा।उ।मा।वि।राजगढ़ ,प्राचार्य श्रीमति बृजलता दीक्षित सहित श्री आईजी विद्यापीठ के द्गिाक्षक - द्गिाक्षिकाओ का सराहनीय सहयोग रहा। मालवा ,निमाड़ क्षेत्र से पधारे प्रांतीय पदाधिकारी एवं श्री वेलसिंह जी भुरिया जिला महामंत्री भाजपा धार ,राजगढ़ मण्डल अध्यक्ष श्री नवीनजी बानिया सहित उपस्थित अतिथियो ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सराहना की । सांस्कृतिक कार्यक्रम मे बच्चो को प्रतीक चिन्ह स्वरुप श्रीमति वाली बाई पति मांगीलालजी परवार छोटा बिलाड़ा दलपुरा की ओर से दिया गया। युवाओ द्वारा डांडिया रास किया गया। दिनांक 13-5-2013 आखातीज को प्रात: 7 बजे गंगा उद्यापन का कार्यक्रम हुआ। प्रात: 7:30 बजे समिति द्वारा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई । प्रात: 9 बजे वरमाला तत्पश्चात शुभ लग्न की रस्म हुई। पाणि ग्रहण संस्कार श्री नंदकिशोरजी शर्मा के आर्चायत्व मे वैदिक विधि से सम्पन्न् हुआ। कार्यक्रम मे भोजन व्यवस्था सकल पंच दलपुरा ,विवाह पांडाल व्यवस्था सीरवी नवयुवक मंडल रतनपुरा ,भोजन पांडाल सकल पंच रिंगनोद ,कंजरोटा, धुलेट ,गुमानपुरा ,छड़ावद,रतनपुरा,पिपरनी,अमोदिया ,जलव्यवस्था शांतिलालजी सोलंकी ,चाय व्यवस्था जीजीसा।जाग्रति ग्रुप छड़ावद ,वाहनो की पार्किग व्यवस्था हेमराजजी काग एवं साथी सोनगढ़ एवं हरिरामजी , धीरज सोलंकी एवं साथी अमोदिया ,लाइटिंग व्यवस्था (भवन सहित समस्त पांडाल मे) टीकमचंदजी सोलंकी कंजरोटा का सराहनीय सहयोग रहा।मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ दिलाने मे श्री धन्नालालजी मुकाती का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन कवि श्री मुकेशजी मोलवा ने किया।श्री बाबुलालजी चौधरी ने अपने अध्यक्षीय उदबोधन मे पधारे समस्त अतिथियो का स्वागत किया एवं सांसद महोदय की ओर से की घोषणा के प्रति आभार व्यक्त किया । समाज से समस्त गांवो से पधारे सकल पंच समस्त मंडलो का कार्यक्रम मे तन,मन,धन से सहयोग करने पर धन्यवाद दिया । क्षत्रिय सीरवी समाज ट्रस्ट राजगढ़ एवं आईजी विद्या पीठ परिवार द्वारा आभार व्यक्त किया । यह जानकारी बाबुलालजी परवार अध्यक्ष श्री आईजी विद्यापीठ राजगढ़,ने दी।