सीरवी समाज - मुख्य समाचार

आगामी 25 से 29 मई 2013 को नारलाई में सीरवी समाज का भव्य आयोजन, आमंत्रण पत्रिका का वितरण का कार्य जोरों पर
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 09 May 2013, 23:41:56
बेंगलोर, आई पंथ के चार बड़े धाम में से एक नारलाई में सीरवी समाज द्वारा सन् 1939 के बाद का सबसे बड़े जीर्णोद्धार के भव्य आयोजन की तैयारी जोरों से चल रहा है । देशभर के सीरवी समाज के लोगों में इस आयोजन को लेकर अच्छा खासा उत्साह है । नारलाई के "श्री जैकलजी आईमाताजी मुख्य धाम" में भव्य मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा एवं प्राचीन जीर्णोद्धारित भव्य मंदिर महोत्सव में देशभर से सीरवी समाज के लोग पहुचने प्रारम्भ हो गयो है । इससे पूर्व 1939 में बिलाड़ा में इसी प्रकार का आयोजन हुआ था जो जाग ( यज्ञ ) के रुप में प्रसिद्ध हुआ था । seervisamaj.com को जानकारी देते हुए श्री पोमारामजी परिहार ने बताया कि नारलाई के आईमाता बाईपास के पास पिपलिया बेरा के 150 बिघा जाव में टेंट लागाया जायेगा । जिसकी तैयारी जोरो पर है , जमीन को समतल करने व साफ सफाई का काम चल रहा है । देश भर में लगभग 60 प्रतिशत क्षैत्र तक आमंत्रण पत्रिका का वितरण किया जा चुका है । इस भव्य आयोजन की व्यवस्था के लिए श्री नेनारामजी परिहार को अध्यक्ष बनाया गया है । देसूरी, नाडोल, नारलाई व बाली चौताला श्री भंवर महाराज के सानिध्य में इस आयोजन की व्यवस्था देख रहे हैं । हर रोज व्यवस्ता में लगे लोग समिक्षा बैठकें कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं । दीवान साहब इस आयोजन में भाग लेगें अथवा नहीं इसका सस्पेंस अभी भी बरकरार है मगर अधिकतर लोगों का मानना है कि प्रतिष्ठा की तारीख नजदीक आते - आते कुछ ऐसा महौल बनेगा कि दीवान साहब भव्य मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा में पंहुचने की संभावनाएं अधिक हो जायेगी । वैसे उसी दिन 29 मई 2013 को निम्बेड़ा खूर्द नामक गांव में दीवान साहब का न्योता है । इस आयोजन की पत्रिका फेसबुक पर भी अपलोड की गयी है जहां इस आयोजन को लेकर रौचक परिचर्चा चल रही है आप भी भाग ले सकते है । https://www.facebook.com/media/set/?set=a.401673923273434.1073741827.100002924905989&type=1