सीरवी समाज - मुख्य समाचार

आईजी महिला महाविद्यालय का शिलान्यास
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 May 2013, 09:40:40
बिलाड़ा,(भास्कर न्यूज) सीरवी शिक्षा समिति द्वारा संचालित श्री आईजी महिला महाविद्यालय भवन का शिलान्यास सोमवार को उचियारड़ा प्याऊ के पास किया गया। नींव संत भंवर महाराज, संत भवानी नाथ, संत सका महाराज, संत भगा महाराज के पावन सानिध्य में रखी गई। अजमेर रोड़ पर संस्थान प्रांगण में आयोजित शिलान्यास समारोह में बोलते हुए मुख्य अतिथि पूर्व आईजी पुखराज सीरवी ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है। उन्होंनें कहा कि आज के समय में शिक्षित व्यक्ति ही तरक्की प्राप्त कर निश्चित मुकाम हासिल कर सकता है। सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कहा कि शिक्षा का स्तर समाज को मजबूत करना होगा। उन्होंने कहा कि समाज को बालिका शिक्षा व विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने सामाजिक एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है। आईएएस में चयनित कानाराम सीरवी ने कहा कि आज से समय में ग्रामीण प्रतिभाएं हर क्षेत्र में आगे आकर अपना लोहा मनवा रही है। विदेशों में भी भारतीय प्रतिभाओं की कद्र होती है। समाज द्वारा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन से ही उनके हौसले बुलंद होते है। नगर पालिका की चेयरमैन दुर्गादेवी राठौड़ ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने से समाज में शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। आज के समय महिलाएं भी किसी से कम नहीं है। वो हर क्षेत्र में आगे आ रही है। इस अवसर पर भामाशाह रामलाल सीरवी, विधायक केशाराम चौधरी, पूर्व मंत्री मिश्रीलाल चौधरी, पूर्व सीएमएचओ गोपीलाल, दलपत सिंह हांबड़, मोहनलाल, जयराम लालावत,जगदीश हांबड़, तरुण मुलेवा, रूप सिंह परिहार, गोविंद राम सीरवी सहित सैकड़ों की तादाद में सीरवी समाज के लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में भामाशाहों के भवन निर्माण के लिए बोलियां लिखाई गई। इस अवसर पर समिति द्वारा भामाशाहों को सम्मानित किया गया। आईएएस में चयनित पाली निवासी कानाराम सीरवी के सोमवार को बिलाड़ा आगमन पर उनका स्थानीय लोगों द्वारा स्वागत किया गया। सीरवी ने आईमाता में मंदिर दर्शन कर स्वागत के लिए लोगों को आभार प्रकट किया। साभार - दैनिक भास्कर