सीरवी समाज - मुख्य समाचार

दस करोड़ के प्रोजेक्ट "श्री आईजी महाविद्यालय भवन" का हुआ शिलान्यास, समारोह में ही एकत्र हुई डेढ़ करोड़ की राशि
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 06 May 2013, 17:59:34
भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुए श्री कानारामजी का हुआ नागरिक अभिनन्दन बिलाड़ा,वैदिक मंत्रोचार एंव आईमाता के जयकारों के बीच सीरवी समिति द्वारा प्रस्तावित महिला महाविद्यालय के भवन की आधारशीला रखी गई। इस अवसर पर न केवल मारवाड़ बल्कि देश के विभिन्न प्रांतों में रहने वाले सीरवी समाज के प्रतिनिधि एवं भामाशाह मौजूद रहे। महाविद्यालय निर्माण के लिए समारोह के दौरान ही लाखों की राशि एकत्र हो गई। नारलाई बडेर के भवर महाराज, डायलाणा के सखा महाराज, उदलियावास आश्रम के भवानीनाथ महाराज के सानिध्य में गांधीधाम से आए रामलाल, अखिल भारतीय सीरवी महासभा के पूर्वअध्यक्ष नेनाराम परिहार ने अभिजीत मुहूर्त में महाविद्यालय के नीव की पहली ईंट रखी। इस समय विधायक केशाराम चौधरी, मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रह चुके पुखराज सीरवी, सीरवी शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष दलपतसिंह हाम्बड़, नेनाराम हाम्बड़, भूराराम सीरवी तथा तकनीकी अधिकारी नारायणराम मौजूद रहे। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्राध्यक्ष पी.पी. चौधरी ने कहा कि बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने तथा उन्हें उच्च शिक्षा दिलवाने के उद्देश्य से महाविद्यालय की स्थापना आवश्यक हो गई तथा समाज के प्रबुद्धजनों के सहयोग से यह आधार शीला आज रखी गई। उन्होने कहा शिक्षा के बिना कोई भी समाज आगे नहीं आ सकता और न ही उसकी कहीं पुछ होती है। हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के लिए चयन हुए कानाराम ने अपने संबोधन में कहा कि नई पीढी में व्यवसायिक, शिक्षा ग्रहण करने की ज्यादा रूची रहती है, जबकि उन्हें प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए भी तत्पर रहना चाहिए। उन्होने कहा अगर कोई यह सोचता है कि प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए अंग्रेजी आवश्यक है तो यह उन्होने मिथक तोड़ा है। क्योंकि उसने एम.ए हिन्दी में की। साथ ही इसके लिए जरूरी नहीं हैकि शहरी वातावरण से ही या सिफारिश के आधार पर ही चयन होता है तो यह भी गलत है। क्योंकि वह ठेठ गांव-ढाणी से चला है तथा भारतीय प्रशासनिक सेवा में सेवा तक पहुंचा है। इस अवसर पर भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर कानाराम सीरवी को उपस्थित सभी छोटे-बड़ों ने फूल-मालाओं से लाद दिया तथा बधाईयां दी। समारोह के दौरान जगदीशसिंह हाम्बड़ के आह्वान पर शिलान्यास समारोह में मौजूद लोगों ने महाविद्यालय के लिए डेढ़ करोड़ की राशि की बोलियां लिखवाई। आर्थिक सहयोग देने वालों को उपाध्यक्ष दलपतसिंह हाम्बड़, सचिव मोहनलाल सीरवी, कोषाध्यक्ष जयराम लालावत एवं शिक्षा समिति के पदाधिकारियों ने पचरंगे साफे बंधाकर अभिनन्दन किया। साभार : श्री ओमसिंहजी राजपुरोहित (राजस्थान पत्रिका), बिलाड़ा mail id : omsingh.patrika@gmail.com, Mo.09414412826