सीरवी समाज - मुख्य समाचार

कानारामजी बने सीरवी समाज के पहले आई.ए.एस!
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi on 05 May 2013, 13:15:34
हैदराबाद/पाली/सीसरवादा (सोजत रोङ) 5 मई ।।। कहते है ना की हौसलों में अगर उडान हो तो आसमान को भी छु सकते है, राजस्थान के पाली जिले के सीसरवादा (सोजत रोङ) गाव के सीरवी समाज के कानाराम सीरवी (चोयल) ने अपनी कड़ी मेहनत, लगन,और जज्बा से इतिहास रचा। सीरवी समाज के पहले आई.ए.एस बने। कानाराम 54 वी रैंक पर चयनित हुए।पुरे सीरवी समाज में ख़ुशी की लहर है। एक छोटे से गाव में जन्मे कानाराम ने बचपन की पढाई अपने ही गाव में की, कानाराम के पिताजी गेनाराम सीरवी सोजत में क्रषी उपज मंडी में हमाली का काम करते है। कानाराम का कुछ ही महीनो पहले ग्राम सेवक से सेकंड ग्रेड अध्यापक का चयन हुआ था और वो विज्ञानं विषय पढ़ाते थे, लेकिन उनकी मंजिल तो आई.ए.एस बनने की थी,कानाराम ने जयपुर की एक कोचिंग संस्थान में आई.ए.एस की तैयारी की और चयन हो गया। आई.ए.एस में चयन से उत्साहित कानाराम ने दिलीप कुमार सीरवी को दिए एक साक्षात्कार में बताया की गावों में रोजगार की सबसे ज्यादा जरूरत है। सरकार को महिलाओ को शिक्षित करना व स्वरोजगार पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। इस से ही गावो का विकास होगा। समाज के लिए उन्होंने कहा की समाज में बहुत से प्रभावशाली प्रतिभाए है लेकिन उनको सही मार्गदर्शन नही मिलने की वजह से वो कुछ नही कर पा रहे है। क्युकी की समाज में शिक्षा की कमी है। और कहा की मै गावो के विकास व समाज में खुद की भागीदारी अवश्य निभाऊगा। मेने जब फ़ोन पर उनके पिताजी और माताजी से बात की तो पिताजी भी भावुक हो गये। और कहा की काना ने मुझे कहा था की पापा में कलेक्टर बनुगा। और आज आपकी की आई माताजी की और पुर समाज की मेहरवानी से मेरा काना कलेक्टर बन गया >>>>दिलीप कुमार सीरवी