सीरवी समाज - मुख्य समाचार

राजपुरा में 19 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 May 2013, 18:17:35
सामूहिक रूप से बंधे जीवन सूत्र में - राजपुरा में 19 जोड़ों ने वैवाहिक जीवन में प्रवेश किया - दूर-दूर से पहुंचे अतिथि, दिए गए विभिन्ना उपहार अमझेरा. स¨मवार क¨ राजपुरा में क्षत्रीय सिर्वी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में एक ही पंडाल में 19 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. मांगीलाल पंडित व अन्य पंडितों ने वर-वधुओं को अग्नि को साक्षी कर सात फेरे दिलाकर सदा एक-दूसरे के साथ रहने का वचन दिलाया. गरिमामय कार्यक्रम में अतिथि विधायक प्रताप ग्रेवाल, रामालालजी सेंचा गांधीधाम (दिव्या साल्ट लिमि.), नेनारामजी परिहार पूना (पूर्व अध्यक्ष महासभा), जसारामजी नवाजी मुंबई (वरिष्ठ समाजसेवी), लालूजी रामाजी हामड (एमपी वाले) सुरत, कानाराम देवाजी परमार (केडीपी) पूना, आरएस चौहान उपाध्यक्ष उज्जैन, कानाजी जमादारी (अध्यक्ष राजगढ़ ट्रस्ट) व बाबूलाल चौधरी धुलेट ने विवाह समारोह में पहुंच कर नव युगलों को आशीर्वाद दे कर मंगलकामनाएं कीं. सुबह गंगा पूजन के बाद विशेष रूप से बने सुंदर मंच पर वर-वधुओं ने एक-दूसरे को जयमाला पहनाई. दोपहर बाद नव युगलों को विदाई दी गई. विधायक प्रताप ग्रेवाल व पंचायत समन्वयक मुकेश पंडित ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से वर-वधुओं को उपहार सामग्री भेंट की. स्वागत भाषण बाबूलाल पटेल ने दिया. संचालन डाॅ. दिनेश सतपुडा (जिलाध्यक्ष सिर्वी समाज धार) ने किया व आभार मोहन चौधरी व गोवर्धन अगलेचा ने माना. सामूहिक विवाह के सफल संचालन के लिए सांई ग्रुप के युवाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया. विवाह समारोह में 5 हजार से भी अधिक लोग मौजूद थे. समिति द्वारा वर-वधुओं को अलमारी, पलंग, घरेलु उपयोग के बर्तन, स्टील की टंकी, कपड़े रखने की अटैची, कपड़े दिए गए वहीं वधुओं को मंगलसूत्र, चांदी की बिछुड़ी व चांदी की अंगूठी दी गई. विधायक प्रताप ग्रेवाल ने दीवार घड़ी, समाज के मोहन मुकाती ने स्टील के धामे, बांेदर पटेल ने दीवार घड़ी, चंपालाल कांग ने स्टील की मटकी व मोहन चौधरी ने लडडू गोपाल (भगवान कृष्ण की बैठी मूर्ति) तथा बाहर से आए समाज के लोगों ने भी कई उपहार बिदाई में वर-वधुओं को भेंट किए.-