सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी महासभा मप्र के महानगर क्षेत्र इन्दौर,उज्जैन,भोपाल,पीथमपुर,परगना मप्र का सातवा व आखरी परगना सम्मेलन सर्व सम्मति से इन्दौर में संपन्न
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 26 Apr 2013, 21:39:28
अखिल भारतीय सीरवी महासभा मप्र के महानगर क्षेत्र इन्दौर,उज्जैन,भोपाल,पीथमपुर,परगना मप्र का सातवा व आखरी परगना सम्मेलन सर्व सम्मति से इन्दौर में संपन्न मनावर। अखिल भारतीय सीरवी महासभा मप्र के महानगर क्षेत्र इन्दौर,उज्जैन,भोपाल,पीथमपुर, परगना का सम्मेलन 11 अप्रेल 2013 को गुरूनानक धर्मषाला इन्दौर में हुआ। जिसमें पूरे मप्र से सैक़डों स्वजातिय बंधु एवं अधिक संख्या में माता बहनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सम्मेलन को सफल बनाया। सम्मेलन में पदाधिकारियों के गठन मनोनयन के षुभ अवसर पर मंचासीन मुख्य अथिति के रूप में महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती, बड़वानी,विषेष अथिति के रूप में डाॅ.आरएस चैहान साहब उज्जैन,सीरवी संदेष पत्रिका के संपादक महेन्द्रजी कोटवाल कापसी, प्रांतीय महासचिव भगवानजी लचेटा इन्दौर, नेमाजी बरफा राजगढ़,नारायणजी पंवार गुमानपुरा, विजयसिंहजी गेहलोत इन्दौर, टीकमजी पंवार लौहारी, हरिहरजी मोगरेचा पुंजापुरा, महेन्द्रसिंहजी सोलंकी मण्डलेष्वर, प्रथ्वीसिंहजी सोलंकी कोतल्याखेड़ी ,षंकरलालजी परिहार नांदिया, श्रीमती अनिताजी चोयल बड़वानी,श्रीमती लक्ष्मीजी राठौर इन्दौर,एवं समस्त ग्राम के चैधरी,कोटवाल, जमादारी उपस्थित हुए। समाज की बालिकाओं द्वारा तिलक लगाकर समस्त अतिथियों व समाज जनों का स्वागत किया गया। सम्मेलन की षुरूआत समाज की आराध्य देवी मां आईजी की पुजा अर्चना एवं आरती के साथ प्रारंभ हुअ। स्वागत भाषण इन्दौर सिर्वी समाज अध्यक्ष जगदीषजी काग ने दिए। भगवानजी लचेटा ने इन्दौर की छात्रावास की जमीन का लेखा जोख प्रस्तुत किया सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती ने समाज बढाने पर जोर दिया एवं कहा कि श्री आईजी के बताये मार्ग पर समाज जन चलेंगे तो स्वतः समाज में सुधार की प्रक्रिया षुरू होगी।बाद में महासभा की परगना समिति का गठन सर्वसम्मती से किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष एवं अतिथियों ने सभी समाजनों से अलग अलग राय करके पदाधिकारियों की घोषणा की। जो निम्नानुसार हैः-अध्यक्ष श्री भगवान जी काग इन्दौर (हतोला) उपाध्यक्ष श्री मोहनलालजी चैहान इन्दौर (हतोला) महासचिव श्री अमितजी परिहार इन्दौर (तलवाड़बुजूर्ग) सहसचिव श्रीमती गंगादेवी बरफा इन्दौर, (सिंघाना) कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मणजी बरफा इन्दौर (उचावद) को बनाऐ गए।इस अवसर पर प्रान्तीय संरक्षक बाबुलालजी चैधरी धुलेट को धार झाबूआ परगना अध्यक्ष बनाये जाने पर संरक्षक का जो पद रिक्त हुआ है उस पद पर श्रीमती लक्ष्मीजी राठोर इन्दौर को डाॅ आर एस चैहान साहब की सहमती से संरक्षक बनाई गई। कार्यक्रम को मंचासीन अथितियों के अलावा मोतीजी पटेल इन्दौर,सीतारामजी नर्मदानगर,कालूजी लचेटा बड़वानी,बाबुलालजी चैधरी धुलेट,कैलाषजी मुकाती मनावर, श्रीमती लक्ष्मीजी राठोर इन्दौर ने भी संबोधित कर अपने विचार प्रकट किया। इस अवसर पर समाज के वयोवृद्ध रामचंद्रजी सोलंकी इन्दौर का सम्मान भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजयजी चोयल इन्दौर ने किया तथा आभार लक्ष्मणजी काग इन्दौर ने माना। आईमाताजी की आरती करते हुए प्रंतीय अध्यक्ष श्री मनोहरलालजी मुकाती के साथ समाजजन