सीरवी समाज - मुख्य समाचार

पति-पत्नी, पुत्र और पुत्रवधू सहित सात ने किया बेहद खास काम
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 22 Apr 2013, 12:19:10
सीरवी ओमप्रकाश, उनकी पत्नी लीलादेवी, पिता बगदाराम व माता सिंघी देवी ने देहदान के लिए एक साथ संकल्प पत्र भरा जोधपुर। सीरवी समाज के सात जनों ने रविवार को अपनी देह मेडिकल स्टूडेंट्स के अध्ययन के लिए दान देने की घोषणा की है। इनमें चार जने एक ही परिवार के हैं। आईमाता सीरवी संस्थान की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के लोगों ने सामाजिक दायित्व की अलख जगाने की पहल की है। संस्थान के अध्यक्ष गोविंद सीरवी ने बताया कि शिविर में आईमाता नगर निवासी पुलिस कांस्टेबल ओमप्रकाश, उनकी पत्नी लीलादेवी, पिता बगदाराम व माता सिंघी देवी ने देहदान के लिए एक साथ संकल्प पत्र भरा। इसके अलावा जोधपुर के डॉ.प्रकाश सीरवी और बिलाड़ा निवासी मिश्रीलाल व गजेंद्र सिंह ने भी देहदान की घोषणा की है। शिविर में धन्नाराम लालावत, पन्नालाल हाम्बड़, मल्लाराम सीरवी, दुर्गादेवी, महेंद्रसिंह, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रामलाल सीरवी का सम्मान किया गया। सचिव ओमप्रकाश सीरवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। 85 ने नेत्रदान का संकल्प लिया शिविर में 92 लोगों ने रक्तदान तो किया ही, साथ ही 85 जनों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा। इस अवसर पर पूर्व पुलिस महानिरीक्षक पुखराज सीरवी ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि वे सामाजिक दायित्व निभाने आगे आएं। एडवोकेट पीपी चौधरी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचता है। आई माता सीरवी संस्थान के रक्तदाता शिविर में ओमप्रकाश, पत्नी लीला देवी, पिता बगदाराम व माता सिंधी देवी ने देहदान की घोषणा की। इस पर समाज के लोगों ने उनकी इस घोषणा की तारीफ की। इस मौके पर ८५ लोगों ने नेत्रदान का भी संकल्प लिया। साभार - दैनिक भास्कर, जोधपुर