सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी छात्रावास पाली मे पुस्तकालय शुरु
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 13 Apr 2013, 11:21:30
पाली शहर के समस्त छात्रावासों मे सबसे सुव्यवस्थित छात्रावास सीरवी किसान छात्रावास पाली ही है यह छात्रावास लगभग 1966 मे शुरु किया गया था अपने उत्तरोत्तर विकास के पायदान चढते हुए आज चार मंजिला भवन ,पुस्तकालय,शानदार भोजनालय बङा हॉल सहित शानदार बिल्डिंग बना दी गई है वर्तमान मे राजारामजी के नेतृत्व मे अध्यक्ष सुरेशजी पार्षद व वार्डन रमेशजी करणवा व्यवस्था संभाले हुए है। 1 नवमबर 2012 को चांचोङी निवासी भामाशाह श्री वनाराम शोभाजी बर्फा (मलाङ) वालों की तरफ से एक पुस्कालय की शुरुआत की गई जिसमे वर्तमान मे 750 पुस्तके है और छात्रोंपयोगी सभी दैनिक समाचार पत्र, व मासिक पत्र पत्रिकाए मंगाई जा रही है । समाज के लेखक श्री पोमारामजी परिहार नारलाई वालों की सभी पुस्तके यहां उपलब्ध है आज यहां पर मै(कानाराम परिहार कालापीपल) समाज के लेखक श्री जसारामजी लचेटा रामापुरम चैन्नई वालों की लिखी हुई बहूत ही ज्ञानवर्धक पुस्तक सीरवी क्षत्रिय समाज खारङिया का इतिहास व वांडेरु वाणी की 5 प्रतियां छात्रावास वार्डन रमेश करणवा को प्रभुरामजी चांचोङी के कर कमलों द्वारा सोंपी यह पुस्तक छात्रों के लिए धार्मिक संस्कृति की अवचेतना का ज्ञान करायेगी ओर सभी के लिए बहूत ही लाभदायक होगी ओर भी कोई सज्जन छात्र हित मे पुस्तके दान देना चाहे तो सम्पर्क करे रमेश करणवा वार्डन 09460524503 कानाराम परिहार कालापीपल 09829358181 जय श्री आईजी की।