सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री राजनाथसिंहजी व वसुन्धरा राजे ने श्री पी०पी०चौधरी को किया भाजपा में शामिल
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 07 Apr 2013, 13:46:12
भाजपा की प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा के शुभारम्भ हेतु मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम चारभुजा से भाजपा नेताओं का जमावड़ा लगा । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह जी व वसुन्धरा राजें तथा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया ने सभी पूर्व मंत्री एवं सांसद, विधायक तथा हजारों कार्यकर्ताओं ओर आमजन को संबोधित कर यात्रा का आगाज किया । इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय व प्रांतीय हाईकमान के माध्यम से पार्टी के उच्च पदाधिकारियों को सूचित किया गया कि अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट श्री पी पी चैधरी को चारभुजा बुलाने को निवेदन किया जाए जिससे उन्हे औपचारिक रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंहजी के सामने व प्रदेशाध्यक्ष वसन्धुराराजेजी द्वारा भाजपा में शामिल कर सक्रीय सदस्यता से नवाजा जा सके । डेढ़ लाख लोगों से खचाखच भरे मैदान में उनके लिए मंच पर बैठने हेतु VIP श्रेणी में व्यवस्था थी । श्री राजनाथसिंहजी व वसुन्धरा राजे के स्वागत के बाद अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीनियर एडवाकेट श्री पी.पी. चौधरी का नाम पुकारा गया और वसुन्धराजी ने उनको विधिवत रूप से भारतीय जनता पार्टी की सक्रीय सदस्यता प्रदान करते हुए कन्धों पर दुप्ट्टा ओढाकर स्वागत किया । उन्होने श्री पी.पी.चौधरी के व्यक्तित्व व सीरवी समाज के संगठन में विश्वास जताते हुए कहा ‘‘पी.पी. साहब आपका बीजेपी परिवार में स्वागत है।‘‘ फिर पी. पी. साहब ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंहजी का स्वागत किया । वसुन्धरा जी ने अपने उद्बोधन में भी पी.पी. साहब के नाम का जिक्र करते हुए कहा कि ये वरिष्ठ अधिवक्ता हैं व अखिल भारतीय सिरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं इनका पार्टी में स्वागत है । राजनैतिक हल्कों में श्री पी.पी. साहब को भाजपा की सदस्यता स्वीकार कराकर बीजेपी पाली लोकसभा क्षैत्र में इनके माध्यम से किसान व ओबीसी वर्ग खासकर सीरवी, जाट, पटेल, विश्नोई इत्यादि में अपनी पार्टी की गहरी पैठ जमाना चाहती है । पार्टी में इनकी साफ सुथरी व ईमानदार छवि तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक से 1962 से रिश्तों को विषेष महत्व दिया गया । ऐसी छवि वाले व्यक्ति से पार्टी को 36 कौम में, खासकर ओबीसी व किसान वर्ग में सम्बल मिलेगा श्री पी.पी. साहब का यह सम्मान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथसिंह जी व प्रदेषाध्यक्ष वसुन्धरा राजेजी द्वारा किया जाना, सम्पूर्ण सीरवी समाज के लिए बड़े ही गर्व की बात है । जिस समाज की पाली व जोधपुर जिले के बाहर कोई पहचान नही थी आज पी.पी. साहब के नेतृत्व में राष्ट्रीय व प्रदेश स्तर पर संगठित होने के कारण इतना महत्व हो गया है कि सीरवी महासभा के अध्यक्ष को इस प्रकार सार्वजनिक रूप से पार्टी में लेने को आतुर दिखाई दे ओर सीरवी समाज के प्रति विष्वास रखें । यह सीरवी समाज के मजबूत होने का नतीजा है, यह सम्मान पी.पी. साहब के साथ सम्पूर्ण सीरवी समाज का है । यह सम्मान जो डेढ़ लाख लोगों के बीच हुआ और जिसे देश के लाखों लोगों ने टी.वी. पर देखा यह न केवल सीरवी समाज के लिए अपितु सम्पूर्ण किसान वर्ग के लिए गौरव की बात है ।