सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अखिल भारतीय सीरवी महासभा की खरगोन परगना (जिला) इकाई गठित
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 05 Apr 2013, 21:43:42
अखिल भारतीय सीरवी महासभा की खरगोन परगना (जिला) इकाई गठित (प्रस्तुतिः-प्रान्तीय मीडिया प्रभारी कैलाष मुकाती वी आय पी मनावर मुकेष जी गेहलोत डेहरी मध्यप्रदेष प्रांत इकाई द्वारा खरगोन जिला इकाई के गठन हेतु जिले में स्थित सीरवी समाज के सभी ग्रामों के सकल पंचो, समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों का सम्मेलन रतनपुर तेहसील बडवाह जिला खरगोन में सीरवी समाज धर्मषाला में दिनांक 16 मार्च 2013 षनिवार को आहूत किया गया। सम्मेलन की कार्यवाही अखिल भारतीय सीरवी महासभा के मध्यप्रदेष प्रांताध्यक्ष श्री मनोहरलालजी मुकाती, महासचिव श्री भगवानजी लछेटा इन्दौर(सी.ए.) के मुख्य आतिथ्य एवं राष्ट्रªीय उपाध्यक्ष डाॅं आर एस चैहानजी उज्जैन,विजयसिंहजी गेहलोत इन्दौर,डाॅं एमएल कागजी करही, कैलाष जी मुकाती मनावर, मनोज जी हाम्मड़ गोपालपुरा,जगदीष जी काग इन्दौर,प्रथ्वी सिंह जी सोलंकी कोतलीयाखेड़ी, लक्ष्मणजी काग अध्यक्ष औंकारेष्वर ट्रस्ट,देवानन्द जी मुलेवा मुख्य ट्रस्टी महेष्वर,श्रीमती उर्मीला जी पंवार इन्दौर,डाॅं दिनेष जी सतपूड़ा राजगढ़,नन्दा जी मुलेवा गुमानपुरा, लक्ष्मण जी बर्फा इन्दौर,गोपाल जी बर्फा पुंजियापूरा,कालुजी लचेटा बड़वानी,हरिहर मोगरेचा बागली,मुकेष जी मोलवा इन्दौर,मुकेष जी गेहलोत डेहरी के विषेस अथिति में प्रारंभ हुई। अतिथियों एवं समस्त मंचासीन गणमान्य वरिष्ठजनों द्वारा सर्वप्रथम माॅं श्री आईजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलीत पूजन आरती कर किया गया। तत्पष्चात् रतनपुऱ सीरवी समाज सकल पंचो की तरफ से अतिथियेंा का साफा बांध कर तिलक लगाकर स्वागत किया गया। डोगरसिंह जी खण्डाला द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के म.प्र. प्रांत के महासचिव श्री भगवान लछेटा (सी.ए.-इन्दौर) ने सम्मेलन में अपने उदबोधन में बताया कि- समाज में शोषण की समाप्ति, किसानों के हित साधन एवं षिक्षा प्रसार के पावन उद्देष्यों को लेकर देष आजाद होने के पहले 21.जून 1939 को मारवाड़ सीरवी किसान सभा का गठन हुआ था। समय एवं परिस्थिति के अनुसार बदलते हुए 1993 में वर्तमान स्वरूप में इसका पंजीयन हुआ। वर्ष 2012 में श्री पी.पी.चैधरी इसके राष्ट्रªीय अध्यक्ष बने तथा उन्होंने कार्यकारिणी की सहमति से इसे व्यापक आधार प्रदान किया। संपूर्ण भारतवर्ष को सात प्रांतीय इकाईयों में बांटा गया तथा 32 विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन भी प्रस्तावित किया गया। प्रत्येक स्तर पर संरक्षक मार्गदर्षन मण्डल का गठन भी किया गया। इस प्रकार अब सीरवी महासभा देष के प्रत्येक क्षेत्र के रहवासी सीरवी बंधुओं तक पहॅंुचकर उनके विकास के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सहभागिता करेगी। इसी क्रम में मध्यप्रदष को सीरवी आबादी के आधार पर 6 परगनो(जिलो) में विभक्त किया गया है। श्री भगवान लछेटा ने इन्दौर सीरवी समाज ट्रªस्ट द्वारा इन्दौेर में चलाए जा रहे प्रकल्प की जानकारी भी समस्त उपस्थित समाजजनों को दी। श्री हरिदासजी स्मारक ट्रस्ट महेष्वर के अध्यक्ष श्री पृथ्वीसिंह सोलंकी ने कहा कि- श्री आईपंथ के दसवे दीवान श्री हरिदासजी आईषक्ति के साक्षात प्रतिरूप थे। महेष्वर में इनके समाधिस्थल का जीर्णोद्धार एवं विकास किया जाना प्रस्तावित है। आपने इसकी पूरी कार्ययोजना से सभी को अवगत कराया। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रªीय उपाध्यक्ष श्री चैहान ने सभी उपस्थित समाजजनों से आग्रह किया कि- राजनीति से उपर उठकर समाज कार्यो हेतु समय देना चाहिए। वरिष्ठ नागरिकों से मार्गदर्षन लेना एवं उनके अनुसार कार्य करना समाज हित मे है। षिक्षा एवं धर्म के निमित हमें अपनी आय का 5 प्रतिषत हिस्सा देना चाहिए। कवि मुकेषजी मोलवा ने अपने संदेष में कहा कि- अच्छे कार्य की शुरूआत हमें स्वयं अपने घर से करना चाहिए। समाज कार्य में युवाओं को जोड़ना आवष्यक साथ ही कहा कि षिक्षा के क्षेत्र में यदि स्टूडेन्ट चाहे तो में क्लास लेकर उन्हे पढ़ा सकता हुॅ। अखिल भारतीय सीरवी महासभा के प्रांताध्यक्ष श्री मनोहरलाल मुकाती ने अपने उदबोधन में कहा कि- सीरवी महासभा,समाज के समग्र विकास में सहयोगी की भूमिका का निर्वाह करना चाहती है। इस हेतु ‘‘युवाओं के जोष एवं बुजुर्गो के होष’’ दोनो के समन्वित उपयोग की आवष्यकता है। सामाजिक संगठन के पद अधिकार नही वरन् कर्तव्य पालन की भावना से ग्रहण किये जाने चाहिए। संगठन के नियम एवं निर्देष मानने से अनुषासन आता है जिससे हम समाज के विकास में सहयोगी का दायित्व निभा सकते हैं। कार्यक्रम को डाॅं एमएल काग करही बाबूलाल जी परिहार (लोकगीत गायक),फत्तु सिंह जी चैहान,महेन्द्र सिंह सेलंकी ने भी संबोधित किया। अंततः सर्वसम्मति से सीरवी महासभा की जिला खरगोन परगना इकाई के पाॅंच पदाधिकारी निम्नवत् चुने गए- 01. श्री राधेष्याम जी पटेल(अमलाटा ) अध्यक्ष. 02. श्री मनोज जी हाम्मड़ (गोपालपुरा) उपाध्यक्ष. 03. श्री महेन्द्रसिंह जी सोलंकी (महंेष्वर) महासचिव. 04. श्री मन्नालाल जी सेन्चा (हमीरपुर) कोषाध्यक्ष. 05. श्री अषोक जी सोलंकी (कसरावद) सह-सचिव सम्मेलन की कार्यवाही का प्रभावपूर्ण संचालन श्री षंकरलाल जी परिहार (नांदिया) एवं मनोहर जी हाम्मड़ सचिव ग्राम पंचायत ने आभार व्यक्त किया। फोटो ग्राम रतनपुर के सम्मेलन का