सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अ.भा.सिर्वी महासभा निमा़ड क्षेत्र धार जिला परगना समिति का गठन
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 19 Mar 2013, 22:33:20
मनावर. अखिल भारतीय सिर्वी महासभा धार जिला निमाड क्षेत्र मनावर, कुक्षी, गंधवानी परगना समिति का गठन समाज की अंबिका धर्मशाला सिंघाना मे 17 मार्च को राष्ट्रीय व प्रांतीय पदाधिकारियों की उपस्थिति मे सम्पन्न हुआ. सर्वानुमति से धार जिला निमाड क्षेत्र अध्यक्ष टीकमजी पंवार लोहारी, (सह संपादक सिर्वी संदेश पत्रिका) महासचिव अशोकजी राठौर सिंघाना, उपाध्यक्ष- शिवपालजी आर्य गंधवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाशजी भायल कुक्षी तथा सहसचिव लक्ष्मणजी पटेल बालीपुर बनाए गए. गठन के पूर्व पदाधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर मां आई जी के चित्र पर माल्यार्पण व आरती कर शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि के रूप मे प्रांतीय अध्यक्ष मनोहरलालजी मुकाती बडवानी, विशेष अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर एस चौहानजी उज्जैन, मोहनजी भायल अजन्दा, प्रान्तीय महा सचिव भगवानजी लचेटा, डॉ. राज बर्फाजी लोहारी, कालू जी लचेटा बडवानी, तहसील अध्यक्ष राधेश्यामजी मुकाती जाजमखेडी, कांतिलालजी गेहलोत कुक्षी, महेशजी आर्य गंधवानी, उदनजी भायल कुक्षी, मांगीलालजी कोटवाल, पृथ्वी सिंहजी सोलंकी महेश्वर, सीतारामजी सोलंकी नर्मदा नगर, जगदीशजी चोयल बालीपुर, प्रान्तीय मीडिया प्रभारी कैलाश जी मुकाती मनावर तथा समाज के वरिष्ठ भगवानजी राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ, स्वागत भाषण भगवानजी मुकाती सिंघाना ने दिया मुख्य अतिथि मनोहर लाल जी मुकाती ने कहा कि संस्कार युक्त शिक्षा एवं समाज के संगठन को सर्वोपरी माने, हम किसी भी राजनितीक संगठन से जुडे हो लेकिन यदि समाज और संगठन की बात आती है तो समाज संगठन को सर्वोपरि मान कर समाज के हित में अपना योगदान देवें आज का युवा पढ़ लिख कर परिवार समाज व देश को ही भूलने लगा है।समाज से संगठन है राजनीति से नहीं. संगठन के कारण समाज की दूरियां कम होती है. राजनीतिक दलों मे भी समाज को सक्रिय होना होगा तभी हम समाज के विकास मे राजनैतिक लाभ ले पाएंगे. पूरे प्रदेश में गठन के बाद प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों से मिलकर समाज को नेतृत्व मिले ऐसे हम कदम उठाएंगे तथा समाज बंधुओ को आई माता के ग्यारह नियमो का पालन करने, युवा वर्ग तथा मातृ शक्ति को समाज विकास में आगे आने के लिए आव्हान किया. डॉ. आर एस चौहान ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पी पी चौधरी को पायलट प्रोजेक्ट का नाम दिया. प्रान्तीय कार्यकारिणी द्वारा सौंपे गए कार्य को पूर्ण निष्ठा के साथ करेंगे ऐसी उम्मीद जताई. प्रान्तीय महा सचिव भगवानजी लचेटा ने समाज को संगठन में ही शक्ति है, का विश्वास दिलाते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र मे समाज अभी भी पिछडा हुआ है, क्योंकि धन की कमी के कारण कुछ पालक बच्चों को आगे नहीं पढा पाते.जानकारी के अभाव में हम एज्युकेशन लोन भी नहीं ले पाते. एज्युकेशन लोन शासन की अच्छी व्यवस्था है,इसका फायदा लेना चाहिये तथा महासभा की रूपरेखा पर प्रकाश डाला, वहीं मई माह में डायलाना राजस्थान मे राष्ट्रीय अधिवेशन मे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की. कार्यक्रम को मोहनजी भायल, उदनजी भायल,डॉ. राज बर्फा, कालुजी लचेटा, सिताराम जी सोलंकी, कैलाशजी मुकाती, राधेश्यामजी मुकाती, मांगीलालजी कोटवाल, शिवपालजी आर्य, कान्तिलालजी गेहलोत, महेशजी आर्य, रमेंशजी जमादारी, मंचासीन अतिथियों ने संबोधित किया. अधिवेशन में समाज के 55 गांवों के 300 समाजबन्धु प्रतिनिधि के रूप मे उपस्थित थे.अध्यक्ष टीकमजी पंवार ने सभी का आभार मानते हुए कहा कि समाज ने जो मुझे समाज विकास की बागडोर सौंपी है उस पर मैं खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा. संचालन अशोक राठौर ने किया। इस अवसर पर हिरालालजी हाम्मड कापसी, मुकेशजी गेहलोत डेहरी, नारायणजी सिंदडा, मोहनजी बर्फा, गोपालजी बरफा,, कमलजी मुकाती, गोविन्दजी बरफा सिंघाना, रमेंशजी जमादारी, नरेन्द्रजी सिर्वी कुक्षी आदि समाज बंधु के अलावा मनावर,कुक्षी,गंधवानी तहसील के सभी ग्रामो से समाजजन उपस्थित हुए।