सीरवी समाज - मुख्य समाचार

प्रकाश सीरवी ने RC AIRCRAFT , Workshop मे बनाया बिना पायलॉट के उङने वाला विमान
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Mar 2013, 21:15:03
RC AIRCRAFT , Workshop RC AIRCRAFT एक ऐसा विमान है जो बिना पायलॉट के उङता है। प्रकाश सीरवी ने RC AIRCRAFT , Workshop मे हिस्सा लिया है इस वर्कशॉप मे इन्होने एक RC AIRCRAFT बनाया जिसे रिमोट कन्ट्रोल से चलाया जाता है। प्रकाश ने 12000/-रु. मे एक RC AIRCRAFT बना दिया । इस विमान के सफल उङान व तकनिकि डिजाइन के लिए कोरिया के साइंस पार्क मे प्रकाश सीरवी को प्रमाण पत्र दिया। यह विमान भारतीय सेना व वायुसेना के लिए अत्यन्त महत्वपुर्ण है क्योकि इससे बिना पायलॉट के दुश्मन के ठिकानों पर हमला किया जा सकता है।प्रकाश की इच्छा है कि यह विमान मुझे मौका मिले तो मै सीरवी समाज को भी दिखाऊं।जिससे कही छात्रों को विज्ञान के आविष्कार के प्रति जिज्ञासा व मनोबल बढेगा। इस वर्कशॉप मे कही राज्यों की टीमे आई पर सबसे सफल प्रकाश सीरवी का मॉडल रहा जो एक घन्टे तक आकाश मे उङता रहा और बाद मे सफल लेण्ड भी हुआ प्रकाश अगले वर्ष हैलाकॉप्टर का मॉडल बनाने की सोच रहा है।इस क्षेत्र मे अभी तक प्रकाश को 4 प्रमाण पत्र मिल चुके है । प्रकाश भविष्य मे एसे विमान चलाकर देश की सेवा करना चाहता है।