सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज के वापी दमण की 70 महिलाओ ने 12 महीना एकादशी का उपवास कर किया उजावणा
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Mar 2013, 22:30:20
सीरवी समाज के वापी दमण की 70 महिलाओ ने 12 महीना एकादशी का उपवास रखा जिसमे हर माह दशम को एक समय भोजन कर अगले दिन एकादशी को अखण्ड उपवास रखकर रामदेवजी के मन्दिर मे कथा सुनकर बारस को उपवास खोलती थी। इस प्रकार 12 महिने तक एकादशी का उपवास करके उजावणा किया जिसमे सीरवी समाज वापी दमण के अध्यक्ष- श्री मांगीलालजी फताजी सोलंकी, उपाध्यक्ष-श्री वक्तारामजी चेनाजी काग, सचिव- देवारामजी राजाजी चोयल, सह सचिव- श्री ओगङरामजी चेलाजी देवङा, उप खजांची- मोहनलालजी केसाजी परमार ने इस उजावणे कार्यक्रम का सफल आयोजन किया । दिनांक 20.02.2013 को शाम 6 बजे भंवर महाराज ओर जती बाबा भगा महाराज का भधावणा व धुमधाम से स्वागत किया गया फिर सभी ने भोजन किया ओर आज की भजन संध्या का आगाज हुआ जिसमे कलाकारों ने एक से बढकर एक शानदार भजन प्रस्तुत किए रात भर वापी दमण सीरवी समाज के लोगो ने भजनों का आनन्द लिया। अगले दिन 21.02.2013 को सुबह नाश्ते की अच्छी व्यवस्था की 9 बजे से एकादशी व्रत कथा 11 से 3 बजे हवन वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ 3 से 5 बजे भोजन प्रसाद करके 5 बजे रामदेवजी के घोङा चढावा का कार्यक्रम हुआ 8 बजे शाम को पुन भोजन प्रसाद लिया ओर फिर शुरु हुआ भजनो का सिलसिला जो रात भर चलता रहा जिसमे शानदार भजनों की सुन्दर प्रस्तुतियां हुई।अगले दिन 22.02.2013 को सुबह नाश्ता करके 9 बजे से भव्य शोभा यात्रा (वरघोङा) रामदेवजी मन्दिर से शुरु होकर पुरे वापी के बाजार से होते हुए वापस रामदेवजी के मन्दिर तक निकला जब वापी मैन बाजार से वरघोङा निकल रहा था तो भारी भीङ उमङ पङी और नाडोल के श्याम भाई के मधुर भजनों पर तो बच्चै बुढे जवान सभी नाचने लग गए।इस विशाल शोभा यात्रा के बाद 21 ब्राह्मणों के जोङो को प्रसाद ओर दक्षिणा दी फिर भोजन प्रसाद हुआ सभी मेहमानों के संग स्थानीय लोगो ने महाप्रसादी का आनन्द लिया । इस एकादशी व्रत मे 70 महिलाओं ने व्रत का उजावणा किया ओर भंवर महाराज जतीबाबाजी को नजराना दिया ओर इस तीन दिन के भव्य मेले का विसर्जन हुआ ये जानकारी seervisamaj.com को श्री भंवरलाल खुमारामजी काग (रुद्राक्ष अपार्टमेन्ट चला वापी ) खिवाङा वालो ने भेजी।