सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री गुलारामजी महाराज के विशाल भजन संध्या व भव्य मेले का आयोजन
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 18 Jan 2013, 12:47:34
क्षत्रिय सीरवी समाज संस्थान लाम्बिया द्वारा सीरवी समाज के महान संत श्री श्री 1008 श्री गुलारामजी महाराज के जन्म स्थान गांव लाम्बिया (पाली) मे महाराज के समाधी स्थल पर हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी 16 जनवरी 2013 को विशाल भजन संध्या व भव्य मेले का आयोजन हुआ। शाम को दिन ढलते ही भक्तों की भारी भीङ आस पास के गांवों से व पाली से लांबिया की ओर अपने अपने वाहनों से आने लगे काफी संख्या मे बाहर से भक्तगण पधार चुके थे । लांबिया गांव को सजाया गया जगह जगह तोरणद्वार लगाये गए। समाधी स्थल के पास ही विशाल हॉल बना हुआ है उसके सामने बहूत बङा शामियाना सजाया गया जहां पर विशाल मंच भी बनाया और बाहर से पधारे अतिथियों के बैठने के लिए भी बहूत बङा साइड मंच बनाया गया।महिलाओ की संख्या भी बहूत अधिक थी ऊनके बैठने की अलग से व्यवस्था की हुई थी। संत श्री गुलारामजी के इस मेले मे लगभग सभी जातियों के लोगो ने बङे ही उत्साह के साथ भाग लिया सभी आने वाले भक्तो के लिए भोजन-प्रसाद की शानदार व्यवस्था जहां महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग अलग टेण्ट लगाए गए,सैकङों की संख्या मे कार्यकर्ता लगे हुए प्रसन्न मन से अपनी सेवाएं दे रहे मुख्य कार्यकर्ताओं मे लालारामजी, लुम्बारामजी, प्रभुरामजी, खीवारामजी, स्वरुपरामजी आदि थे। पधारे हुए विभिन्न कलाकार अपना अपना हुनर दिखाने अपनी टीम के साथ मंच पर शोभायमान हो रहे थे। शाम 8.30 बजे शैतानसिंहजी दुदौङ ने गणपति वन्दना से आज के कार्यक्रम का आगाज किया और सुरीले भजनों की प्रस्तुति दी फिर दीपारामजी सीरवी ने गुलारामजी महाराज की महीमा का भजन प्रस्तुत किया बाद मे मनीषा पटेल ने राजारामजी महाराज की महीमा का गुणगान अपने भजन मे किया ओर बाद मे मुख्य कलाकार महेन्द्रसिंह पंवार ने बहूत ही जोरदार भजनों की प्रस्तुती दी। इसी समय मेले मे प्रिया ज्वैलर्स बंगलोर की और से संत गुलारामजी महाराज के फोटो सहित कलैण्डर का वितरण किया गया।आज के इस मेले मे मुख्य अतिथि श्रीमान पी पी चौधरी (राष्ट्रीय अध्यक्ष अ.भा.सीरवी महासभा), चतरारामजी पूर्व जिला प्रमुख,सोनारामजी सिनला, भंवरलालजी किसान केशरी (महासचिव महासभा) जसारामजी के राठौङ, पूनारामजी भायल नेताजी, राकेशजी भाटी पाली, हरिरामजी जलदाय विभाग पाली, गोपारामजी पंवार समन्वयक नशा मुक्ति समाज , जोगारामजी, मंगलारामजी बाङसा, सुनीलजी सीरवी धाकङी,स्थानीय सरपंच राधाकंवर, आदि अतिथियों ने मंच पर अपना स्थान ग्रहण किया। इन मंहगे अतिथियों द्वारा संत श्री गुलारामजी महाराज के फोटो के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का उद् घाटन किया। सभी पधारे अतिथियों को माला, साफा, से स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।स्वागत के बाद पुनः भजनों का सिलसिला शुरु हुआ जिसमे कलाकारों ने एक से बढकर एक भजन प्रस्तुत किए जिसका लोगो ने जोरदार आनन्द लिया। फिर निम्न मेहमानों ने अपने विचार प्रकट किए। जसारामजी के राठौङ – गुलारामजी महाराज बावजी की पुण्य धरती पर आज हमे बहूत खुशी हो रही है इस मेले को देखने पर रुणेजा की याद आ जाती है लाम्बिया मे आज मिनी रुणेजा है। अठे आज बावजी रा दर्शन रिया आप सभी भक्त लोगो रा दर्शन रिया गुलारामजी बावजी आपरी तपस्या सुं समाज रो नोम करियो ओर आपरा जोरदार चमत्कार बताया जनकल्याणकारी काम करिया, आज अठे बहूत ही शानदार व्यवस्था है क्षत्रिय सीरवी संस्थान लांबिया बहूत अच्छा काम कर रही है। आ भजन बोलने वालों री भी बढियां टीम आई मै इनको नमन करुं। आप सब जणा ने नमन करुं। जय हिन्द जय भारत। पी पी चौधरी- म्हारे सामी बिराज्योङा किसान भाइयों, भाइयों, बच्चों, मातृशक्ति बहनो व माताओं मने इण बात री बङी खुशी है कि लांबिया जैणी पवित्र धरती माते गुलारामजी जैणा संतो री आत्मा अठे शरीर धारण करियों, गुलारामजी रे बारे मे आ बतावे कि कठेई सतसंग रेवती वठै गुलारामजी महाराज हाजर रेवता 4-5 जगहां सतसंग रेवती तो दुसरे दिन लोग केवता कि राते गुलारामजी म्हारे अठै था जद वे भी केवता कि गुलारामजी तो महारे वठै भी था 4-5 जगह सब जगह केवता कि गुलारामजी उणारे वठै था एक गुलारामजी बावजी 4-5 जगह किकर रे सके पण आ सच्चाई है गुलारामजी बावजी मे वा ताकत ही गुलारामजी बावजी री आत्मा रो सीधो कनेक्शन परमात्मा सूं हो जद आत्मा रो कनेक्शन परमात्मा सूं जुङ जावे तो आप सोच सको 5 जगह कांइ बावजी 50 जगह भी हाजर रे सके ओर आ चीज आवे त्याग सूं , स्वार्थ सूं नी । ए दो शब्द एङा है त्याग ओर स्वार्थ स्वार्थ मे ओपो ओपोणी सोचो ओपोणा टाबरो री सोचो लेकिन गुलारामजी महाराज तो पुरी धरती पुरा संसार रो सोचता वे पुरा मांनखा जमारा रो कल्याण चावता । इतरो त्याग हो जिण तरह मोबाईल टॉवर सूं जुङियोङो रेवे कोई तार नी ऊणी तरह गुलारामजी री आत्मा परमात्मा सूं जुङियोङी ही जणे आ चीज रे सके भारत री धरती व धर्म ऐङा है जिणरें धर्म रो खातो एकाउंट कोलने देखो कांई कांई है जणे ध्रम री बात आवे भारत मे कोई कमी नी है भारत रा खाता मे धर्म इतरो है कि पुरा विश्व ने बांट सके । इणरो कारण है भारत री धरती इतरी पवित्र है कि अठै बङी बङी आत्मा जन्म लेवे आ भारत री ज ऐङी धरती है, जलवायु ,व वातावरण है जठै ऐङी माताओं री कोख सूं महान विभुतियां जन्म लेवे । इण तरह लांबिया गांव मे भी गुलारामजी महाराज जन्म लिय़ो वे केवता 30 साल बाद ओ रेला 40 साल बाद ओ रेला यानि वे भविष्यवाणियों करता उन्होने आगे री हैंग हामी दिखती । धर्म रा नोम मे तो भारत रो पहलो नम्बर है ओपो जिनमे पीछै हो वा है शिक्षा और संगठन जद ओपो बारला देशों सूं तुलना करो कम्पैयर करो तो ओपो शिक्षा, प्रबन्धन और संगठन मे लारे हो। धर्म ओर शिक्षा साथे जुङियोङा है बारला देश वाला भारत माते हमला करिया खुब धन लूट ने लेगा पण वे धर्म नी लिजाय सका और नी ही धर्म ने खत्म कर सक्या। ओ धर्म ओपोणो खुन मे बसियोङो है ओपोणी रीढ री हड्डी मे है । म्हारो आप सब ने केवणो है आप गुलारामजी महाराज री पवित्र धरती माते बिराज्योङा हो आपरा टाबरो री जद तांई पढणा री टेम है जरुर पढावो चाहे वो लङको है या लङकी है पढाई री उम्र मे उन्होने खेती दुकान या नौकरी मे काम नी करावणो चाहे पेट रे ओंटा दे ने पढावणो पङे चाहे कम खावने भी काम चलावणो पङे किकर भी करनो पङे एक बार पढाई माते जोर दे दो ओपोणी हैंग काया कल्प रे जावेला।खास करने बच्चियों ने ज्यादा पढावों । जद ओपो एक बच्ची ने पढावो तो वा एक बच्ची नी पढे पुरो घर परिवार व समाज पढ जावे पुरो देश पढ जावे । आप किसान हो मेहनत करो आप किणरे हाथे ठगाई नी करो दुनिया आपने ठग ले आप आप हमेशा ईमानदार मेहनती व खरी कमाई करणवाला हो। आज री टेम मे गांव मजबुरी री शरणस्थली रेगा है क्युंकि किसानों मे संगठन नी है जद 36 कौम रा किसान मिल ने एकता बणा देला आपरो किसान संगठन मजबुत रेला तो किसानों रो राज आ जावेला किसानो रा बेटा लोकसभा , विधानसभा मे जावेला तो सरकार री पॉलिसी बदल जावेला। सरकार अबार जो पैसा उद्योगो री सब्सिडी मे बर्बाद करे उण पैसों सूं नदियों जोङ दे तो किसानो री दशा बदल जावे 2 लाख करोङ री सब्सिडी दी 5 लाख करोङ रो ब्याज माफ कर दियो इण 7 लाख करोङ मे नदियां जुङ जाती और पाणी सूं किसान निहाल हो जाता। मै गुलारामजी महाराज री कृपा चाहूं कि 36 कौम रा किसान एक रे जावे ओर किसानों रो राज आ जावेला देश रो कल्याण हो जावेला। एक बार पुनः गुलारामजी बावजी ने नमन करुं बोलो गुलारामजी महाराज की जय। रामप्रसाद जी संत( रामस्नेही सम्प्रदाय)- आपने पीपी साहब के नाम का अर्थ बताते हुए कहा कि पी पी यानि ज्ञान का अमृत पीना पी पी साहब के नाम मे डबल पी है बहूत ज्ञान पीए हुए है आप सब पी पी साहब से ज्ञान लो भला हो जाएगा। संत गुलारामजी महाराज परमात्मा रे नांव री भक्ति की धर्म की तपस्या की धर्म का पालन किया जिस प्रकार हम माताजी के 11 नियमों का पालन करते है यह भी तपस्या है धर्म धारण करना संतो का काम है अबार जसारामजी ने कहा कि रुणीजे का मेला है मै तो यह कहता हूं कि ये प्रयाग के कुंभ के मेला के बराबर है आज अटै जो बिराज्योङा हो आपने कुंभ रा मेला रो फल मिलेला।प्रयाग रा कुंभ मे गंगा यमुना व सरस्वती री त्रिवेणी का संगम है तो अठै हि संत, कलाकार व भक्तों री त्रिवेणी संगम है । आपने एक प्यारा भजन भी सुनाया जिसके बोल थे, आवा रे भाया आपा रामगुण गांवा। चतरारामजी पूर्व जिला प्रमुख – आपने भी गुलारामजी के जयकारे के साथ कहां कि पाण्डाल मे बिराजियोङा गुरु भक्त भाई बहनों मुझे आज अपार खुशी है गुलारामजी की पावन धरती पर टणका वकील पी पी साहब पधारिया आप सुपरिमकोट दिल्ली मे वकालात करे ओर गरीबो रो साथ देवे।आप महासभा रा अध्यक्ष है आपरा दिशा निर्देश मे महासभा बहूत अच्छा काम करेला सीरवी समाज ने नई दिशा मिलेला । गुलारामजी महाराज ने पेला महेश्वरी समाज वाला पहचाणिया उनोरी बगीची मे रेवता वे केवता करसो रो राज आवेला ए पी पी साहब करसो रा बैटा है करसो रो पुरो ध्यान राखणिया है आप सब ध्यान दिजो । इण मेला रो चमत्कार है अठै कोई पैसा मांगणे नी जावे सब आपरी श्रद्धा सूं अठै जमा करावे भक्त अठै आकर दान देते है अठै 100 कमरा बणेला बङो तीर्थ स्थान बणेला मै गुलारामजी महाराज से प्रार्थना करुं कि आप भोला भाला किसान जनता ने ज्ञान दो जगाय दो जद करसा जाग जावेला तो हिन्दुस्तान रो डंको बाज जावेला। बोलो गुलारामजी महाराज की जय। गोपारामजी पंवार- जैसा कि उद् घोषक महोदय ने कहा नशा मुक्ति पर ही बोलुंगा अखिल भारतीय स्तर पर महासभा बनी धर्म गुरु दीवान साहब के सानिध्य मे एक समाज एक नियम का प्रस्ताव पास किया जिसमे नशा मुक्ति अभियान भी था । उसमे निर्णय लिया कि समाज के हर आयोजन मे अपिम का प्रचलन रोके, खाने वाला खाएगा लेकिन कोई मनुहार नही करेगा। चाणोद पट्टी व सरदार समन्द चौताला के गांवो मे अफिम बन्द है कङाई से पालन हो रहा है आज शुभ दिन है गुलारामजी के मेले नशामुक्ति की शुरुआत करे और समाज सुधार मे सहयोग करे। धर्मगुरु दीवान साहब के जन्म दिन से , स्वपरिवर्तन से विश्व परिवर्तन कार्यक्रम की शुरुआत करेगे। इनके बाद जीतारामजी महाराज ने भजनों के माध्यम से गुलारामजी महाराज के जीवन के बारे मे व चमत्कारों के बारे मे बताया। फिर लोकप्रिय कलाकार कालुराम प्रजापत ने अपने लोकप्रिय भजनों से श्रोताओं को आनन्दित किया। फिर दानदाताओं सहयोगकर्ताओं का बहूमान किया गया 10-10 महानुभावों का स्वागतऔर फिर भजन इस प्रकार पुरी रात भर ये शानदार कार्यक्रम चलता रहाओर कर्णप्रिय भजनो व नृत्य कलाकारो द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई जिसका लोगो ने खुब आनन्द लिया।मै इस कार्यक्रम मे पहली बार ही गया था भक्तों की भारी भीङ व मेले की सुन्दर व्यवस्था देखकर बहूत खुशी हुई।