सीरवी समाज - मुख्य समाचार

13वां वार्षिक अधिवेशन व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 15 Jan 2013, 21:53:45
13 वां वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह 2012 सम्पन्न लोकहित के ताप में खुद को तपाकर, जो निज जीवन को कुन्दन करेगा । युग उसी मनु पुत्र का वंदन करेगा, कल उसी का समाज अभिनन्दन करेगा।। उक्त पंक्तियां समाज के दानवीर भामाशाह समाज सेवी एवं धर्म प्रेमी श्रीमान हेमारामजी काग एवं उनके तीनों सुपुत्र श्रीमान कालुरामजी, दुदारामजी व छोगारामजी काग पर सटीक लगती है अपने सीरवी समाज जागृति संस्था के तत्वावधान मे प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजनकर्ता बनके आयोजनकर्ताओं की सूची मे अपना स्वर्णिम नाम दर्ज करवाकर इतिहास रचा है आपने अखिल भारतीय सीरवी समाज जागृति संस्था का 13 वां वार्षिक अधिवेशन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह को अपने वेरे राम सागर दूदवङ रानी मे शानदार व सफलतम आयोजन किया। समाज के इस सम्मान समारोह की आयोजक परिवार ने इतनी खुबसुरत तैयारी की कि हर कोई देखकर अचंभित हुआ आने वाले हर आंगतुक मेहमान प्रतिभा ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की। समारोह मे जगह जगह लगे तोरणद्वार खुबसुरत फुलों के हार, रंगबिरंगी आभा लिए विशाल पांडाल एवं शानदार रंगमंच (स्टेज) खुद ही बयां कर रहे थे कि समारोह के आयोजन मे आयोजक परिवार ने कोइ कोरकसर बाकी ना रखी। ऐसे लग रहा था कि जैसे कोई शाही शादी का समारोह हो। स्टेज एवं पांडाल मे सीरवी समाज जागृति संस्था के शिक्षा की महत्ता के बैनर, श्री आईजी विध्यापीठ जवाली व श्री आई ज्योति पत्रिका के बैनर तथा भारत के महान सपुत एवं युगदृष्टा स्वामी विवेकानन्द का विशाल पोस्टर पांडाल मे शोभायमान लग रहे थे। स्टेज पर मां आईजी एवं मां सरस्वती की मनमोहक तस्वीर ऐसा नजारा पेश कर रही है जैसे वो साक्षात विराजमान हो और सम्पुर्ण समारोह को अपना आशीर्वचन दे रही हो। यह समारोह नारलाई जैकलजी धाम के पुजारी पूजनीय सतगुरु श्री भंवर महाराज के सानिध्य मे हुआ, समारोह मे संत श्री सका महाराज व संत श्री सोमसुन्दर भारतीजी भी प्रतिभाओ को अपना आशीर्वाद देने के लिए विराजमान थे । मारवाङ जंक्शन के विधायक श्रीमान केसारामजी सीरवी के मुख्य आतिथ्य मे यह समारोह हुआ।समारोह मे श्रीमान चेनारामजी सीरवी (मैनेजिंग डायरेक्टर ऐलन कोचिंग इस्टीट्युट कोटा) एवं श्रीमान पुखराजजी सीरवी (पुर्व आई जी साहब ) अपरिहार्य कारणो से सरीक ना हो सके । संस्था के अध्यक्ष श्रामान दानारामजी राठौङ अपने छोटे भ्राता रुपारामजी के देहान्त हो जाने के कारण समारोह मे उपस्थित ना हो पाये। संस्था के उपाध्यक्ष श्री बाबुलाल हांबङ बाली ने संस्था के अध्यक्ष की जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस समारोह मे अखिल भारतीय सीरवी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान पी. पी. चौधरी (सिनियर एडवोकेट),श्रीमान नेनारामजी परिहार (पूर्व अध्यक्ष-महासभा) श्रीमती इन्दु सीरवी (नगरपालिका अध्यक्षा बाली) श्री भीकारामजी (उप जिला प्रमुख) श्री मानारामजी फतापुरा (संयुक्त निदेशक कृषि जोधपुर) श्री चेनारामजी परमार गुङा जैतसिंह(समाजसेवी भामाशाह),डॉ. नन्दकिशोरजी पूर्व अध्यक्ष, श्री नेनारामजी हांबङ (अध्यक्ष श्री आईजी विध्यापीठ) समाज के दानवीर भामाशाह श्री रामलालजी सैणचा (गांधीधाम) श्री जसारामजी के राठौङ (भामाशाह समाजसेवी) युवा नेता श्री सुनीलजी सीरवी धाकङी, श्री सुरेशजी सीरवी (जिला अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा) श्री रगारामजी सीरवी (ब्लॉक प्रा.शि.अधिकारी रानी) श्रीमान पुखराज सीरवी खिमेल,श्री मानारामजी सीरवी (ए.ई.एन विध्युत विभाग रानी) श्री चुन्नीलालजी सीरवी (बैंक मैनेजर) पूर्व आयोजन कर्ता श्री धनारामजी गहलोत व श्री भोलारामजी दादाई , श्रीमती सुकीदेवी (सरपंच रानीगांव) श्री मगारामजी सीरवी (अध्यक्ष सीरवी छात्रावास रानी) श्री सोमारामजी ( अध्यक्ष बिबवेवाङी बडेर पुणे) श्री करमारामजी आकङावास,श्री चुन्नीलालजी बिजोवा,श्री जगारामजी ढारिया (कोषाध्यक्ष आईजी विध्यापीठ) श्री पुखराजजी बाली (पूर्व संपादक सीरवी सन्देश) श्री दौलारामजी सीरवी धणा (अध्यक्ष सीरवी छात्रावास अदयपुर) भावनगर से पधारे उद्योगपति श्री वीनुभाई, श्री मिलनभाई,श्री टोनीभाईव श्री अशोकभाई फालना के उद्योगपति श्री विमलभाई जैन,रानी के उद्योगपति चन्दूभाई जैन विभिन्न बडेरों के अध्यक्ष समाज के शिक्षाविद् कोटवाल व जमादारी व प्रबुद्ध नागरिकजनों ने रंगमंच की शोभा बढाई। समारोह मे पधारे सभी मेहमानों का भावभीना स्वागत सत्कार किया गया। आयोजक परिवार श्रीमान हेमारामजी काग एवम उनके सुपुत्र श्री कालुरामजी,दुदारामजी व छोगारामजी ने संतो को शॉल ओढाकर ,माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया तथा उनके चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया मंच पर विराजमान सभी महंगे मेहमानों का आयोजक परिवार के सदस्यों कोटवाल जमादारी व गांव के प्रतिष्टित नागरिको की ओर से साफा एवम माल्यार्पण कर अभिनन्दन किया गया अतिथियों को विशेष स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका गर्मजोशी से बहुमान किया गया। अभिनन्दन की श्रृंखला मे आयोजक परिवार के सगे सम्बन्धियों ने भी श्री हेमारामजी के सुपुत्र कालुरामजी दुदारामजी व छोगारामजी को साफा व माल्यार्पण द्वारा अभिनन्दन किया गया । समारोह का सुभारम्भ प्रातः 10.45 बजे संत श्री भंवर महाराज , श्री सका महाराज, श्री सोमसुन्दरजी भारती एवं महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पी पी चौधरी ने मां आईजी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर आरती की गई आयोजक परिवार के साथ संस्था के सभी सदस्यगणों ने आरती मे साथ दिया। श्री पोमाराम परिहार(संपादक श्री आई ज्योति) द्वारा मां आईजी का स्तुति ज्ञान किया गया जिसे पांडाल मे उपस्थित सभी नागरिकजनों सामुहिक स्वर से साथ दिया। श्री आईजी विध्यापीठ की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वंदना की गई मां आईजी एवम् ज्ञानदात्री मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद संस्था के सचिव श्री हिराराम गेहलोत (सोनाई मांजी) ने समाज की प्रतिभाओ मे भी सर्वश्रेष्ठ 21 प्रतिभाओं का नाम पुकारा व समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान केसारामजी काग( विधायक) तथा प्रेम प्रकाशजी चौधरी (महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष) के कर कमलों से प्रतिभाओं के गले मे रजत पदक (Silver Medal) पहनाकर ईनाम व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनको आशीर्वाद दिया। सम्पूर्ण पांडाल मे तालियों की गङगङाहट के साथ समाज के इन दिव्य प्रकाश पुंजों का तहेदिल से सम्मान किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया। समाज की इन सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओ के अभिनन्दन के बाद संस्था के उपाध्यक्ष श्रीमान बाबूलालजी हांबङ ने अपना उद् बोधन दिया। आपने अपन उद् बोधन मे संस्था की स्थापना,उद्देश्य व कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा आयोजक परिवार का तहेदिल से शुक्रगुजार किया साथ हि आपने आने वाले वक्ताओं से निवेदन किया कि आप अपने विचार समाज की शिक्षा को केन्द्र मे ऱखकर ही देवे ताकि समाज की होनहार प्रतिभाए आपके ज्ञान व अनुभव से आलोकित हो सके। इनके बाद सीनियर सैकण्डरी विज्ञान वर्ग की प्रतिभाओं का श्रीमान् पी पी चौधरी के कर कमलों से ईनाम,स्मृतिचिन्ह व प्रशस्तिपत्र प्रदानकर उनकी पीठ थपथपाकर सम्मानित किया। श्रीमान् पी.पी. चौधरी (महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष)- आपने अपने उद् बोधन मे सर्व प्रथम ऐसे आयोजन व आयोजनकर्ताओं की मुक्तकंठ से प्रशंसा की तथा कहा कि ऐसे आयोजन से समाज मे शिक्षा को बढावा मिलता है तथा प्रतिभाओं को नवप्रेरणा मिलती है। आपने अपने उद् बोधन मे कहा कि समाज के बहूत कम लोग प्रशासनिक पदों पर आसीन है अतः आप समाज की प्रतिभाएं प्रशासनिक सेवाएं I.A.S., I.P.S.तथा R.A.S. R.P.S. जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर जोर दे तथा सफल हो। जिससे समाज को नया सबल मिलेगा। आपने महिला शिक्षा पर जोर दिया तथा सभी से अनुरोध किया कि आप अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा देवे। आपने अंत मे एक बार पुनः आयोजक परिवार का आभार व्यक्त किया। इनके बाद अध्यक्ष श्री बाबुलालजी हांबङ, सचिव श्री हिराराम गेहलोत, श्री आईजी विध्यापीठ के सचिव श्री पोमाराम परिहार,श्री जगारामजी बाली, श्री पुखराजजी नारलाई व मंच संचालक श्री घीसारामजी बिजोवा ओर श्री जीवारामजी बिजोवा ने आयोजक परिवार के सदस्यगण श्री हेमारामजी काग उनके सुपुत्र श्री कालुरामजी दुदारामजी छोगारामजी का साफा व माल्यार्पण द्वारा अभिनन्दन किया गया आप सह परिवार जनों को संस्था की और से अभिनन्दन पत्र भेंट कर बहूमान किया। साथ हि पूर्व आयोजनकर्ता श्री धन्नारामजी गेहलोत बाली का माल्यार्पण द्वारा अभिनन्दन किया गया व अभिनन्दन पत्र भेंट कर बहूमान किया। इसके पश्चात जगारामजी बाली ने सीनियर सैकण्डरी कला व वाणिज्य वर्ग की प्रतिभाओं कोमंच पर अभिनन्दन के लिए बुलाया तथा श्रीमान जे.के.साहब किशनपुरा के कर कमलों से ईनाम स्मृतिचिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र प्रदानकर सम्मानित किया। केसारामजी काग (विधायक मारवाङ जंक्शन) – ने अपनी ओजस्वी वाणी व जोशिले अन्दाज से समाज की प्रतिभाओं का सादर वन्दन किया तथा आयोजक परिवार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया तथा अपने समाज मे ऐसे आयोजन की प्रशंसा की समाज की प्रतिभाओ को आव्हान किया कि आप प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की जोरशोर से तैयारी करे, आपके लिए धन की कोई कमी नही आने देंगे। समाज की प्रतिभाएं I.A.S., I.P.S.तथा R.A.S. R.P.S. की तैयारी के लिए दिल्ली जाए हम उनका खर्चा वहन करेंगे आपने राजस्थान शिक्षा अधिकार कानुन ( RTE ) कमजोरी पर खुब गरजे तथा कहा की ऐसे कानुन केवल नरेगा मजदूर ही तैयार करेंगे तथा इससे गांव पीछे रह जाते है आपने समाज की एकता पर भी बल दिया। फिर आपके हि कर कमलो द्वारा समाज की स्नातक,स्नातकोतर, विशिष्ट प्रतियोगी परीक्षाओं मे चयन डिग्री व डिप्लोमा धारी प्रतिभाओ को ईनाम, समृतिचिन्ह व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया। श्री विनोदकुमार काग केनपुरा( वैज्ञानिक भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र ट्राम्बे) – आपने अपने उद् बोधन मे संक्षिप्त जीवन परिचय के साथ समाज की प्रतिभाओं को अपना अनुभव बताया तथा उन्हे एक सन्देश दिया कि कोई कार्य कठीन नही है बस केवल जरुरत है सही दिशा मे निरन्तर प्रयास करने की आपने अपने भाभा परमाणु केन्द्र की जानकारी दी समाज की प्रतिभाओं ने खुब तालियां बजाकर समाज की होनहार प्रतिभा का मान किया तथा आपके उद् बोधन को तल्लीनता से सुना। आपने समाज से निवेदन किया कि विभिन्न बडेरों से राशि का कुछ अंशदान समाज मे शिक्षा के लिए लगाया जाना चाहिए। आपने भी समाज मे हो रहे ऐसे समारोह की प्रशंसा की तथा आयोजक परिवार का तहेदिल से आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात् दसवीं कक्षा की प्रतिभाओं को श्रीमान् चुन्नीलालजी (मैनेजर ICICI बैंक) तथा आयोजक श्रीमान हेमारामजी व कालुरामजी काग के कर कमलों से ईनाम,स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह मे श्री सुनीलजी सीरवी,श्री जसारामजी के राठौङ,श्री खीमारामजी ढारियां व साहित्यकार श्री जसारामजी लचेटा चैन्नई ने समाज की प्रतिभाओं को अपना उद् बोधन दिया तथा उन्हे अपने लक्ष्य को केन्द्र मे रखते हुए आगे बढने की प्रेरणा दी। इस सम्मान समारोह मे संस्था की ओर से 11 गरीब प्रतिभाओं को छात्रवृति प्रदान की गई समारोह मे शिक्षा फण्ड के लिए भी बोलियां लगाई गई जिसकी शुरुआत श्रीमान् रामलालजी सैणचा (गांधीधाम) ने 11000/- रु. से की समाज के अनेक भामाशाओं ने भी शिक्षा फण्ड के लिए घोषणा की तथा शिक्षाफण्ड मे नकद 39600/-रु. तथा घोषणा 242400/-रु. की हुई। संस्था की ओर से सभी घोषणाकर्ता दानदाताओं का ह्दय से आभार व्यक्त किया गया। हम शिक्षाफण्ड के उपयोग के लिए नीति निर्धारण संस्था की आम बैठक मे लिया जायेगा। 13वे प्रतिभा सम्मान समारोह मे कुन 400 प्रतिभाओं को पुरुष्कृत किया गया। संच संचालन श्री घीसारामजी बिजोवा,श्री पोमारामजी परिहार व हिरारामजी गेहलोत ने किया। इस सम्मान समारोह के सफल आयोजन मे दुदवङ गांव के नवयुवकों, ग्रामवासियों एवम् संस्था के सदस्यों की महत्ती भुमिका रही। आयोजक परिवार की ओर से सभी आगन्तुकों, प्रतिभाओं व मेहमानों के लिए स्वादिष्ट भोजन हलवा दालबाटा,सब्जी खिचङी की व्यवस्था की गई। मां आईजी व बाबा रामदेव के जयघोष के साथ समारोह की इतिश्री की गई। लेखक हिराराम गेहलोत(सोनाईमांजी) द्वारा seervisamaj.com व फेसबुक पर प्रस्तुती कानाराम परिहार (कालापीपल)