सीरवी समाज - मुख्य समाचार

दीवान हरिदास की जीवनी पर बनी फिल्म की सीडी का विमोचन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Jan 2013, 21:21:56
बिलाड़ा,बढ़ेर चौक स्थित प्राचीन आईमाता मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए आई पंथ के दीवान माधवसिंह ने कहा कि मानव जीवन में दान जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति दिन-रात मेहनत कर परिवार पालन के लिए धन आदि कमाता है। धर्म व शास्त्रों में विभिन्न त्यौहार व तीर्थों के अवसर पर दान का महत्व बताया गया है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपनी आय में से कुछ हिस्सा दान पुण्य व धार्मिक कार्यों में खर्च करना चाहिए ताकि इस समाज में धार्मिक वातावरण व भावना बनी रहे। इस अवसर पर दीवान माधवसिंह ने दीवान हरिदास के जीवन पर बनी फिल्म की सीडी का विमोचन किया। विमोचन से पूर्व तीन घंटे की इस फिल्म को दीवान माधवसिंह ने सीरवी समाज के लोगों के साथ बैठकर देखा। उन्होंने फिल्म के लेखक व गीतकार लखन चौधरी बाला, निर्देशक दीपेश खंडेलवाल व सतीश मेहरा का सम्मान किया। साभार - दैनिक भास्कर