सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सिर्वी समाज के धार, झाबूआ, बडवानी जिले में भादवी बीज उत्सव बडी धुम धाम सें मनाया
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 07 Oct 2012, 19:56:11
मनावर। क्षत्रिय सिर्वी समाज ने आई माता का प्रकटोत्सव धूम धाम से मनाया। मनावर सहित आस पास के ग्रामों में भी इस पर्व को बडी सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दीप ज्योति जुलुस,चल समारोह निकाला। क्षेत्र के ग्राम बालीपुर,कलवानी,गुलाटी,जाजमखेडी,बोरूद, टोंकी, दसवीं, झापडी,मेहताखेडी अािद ग्रामों में प्रकटोत्सव धूम धाम से मनाया गया। सभी ग्राम अंचल में आई माता की दीप ज्योति,जुलुस,चल समारोह निकाले गए। आई माता मंदिर में प्रातः से गादी चढाने व पूजा अर्चना का कार्यक्रम चला। मनावर में चल समारोह का गांधी चैराहे पर टीकमलाल पंवार,निरज पंवार तथा मेन रोड पर उमंग सिंघार गु्रप मनावर के हरीश खण्डेलवाल,दुलिचंद पाटीदार ने स्वागत किया।इस अवसर पर मोतिलाल पंवार,महेन्द्र बरफा,मनीष,राठौर,रमेंष चैयल,लक्ष्मण मुकाती, प्रकाष जमादारी, राजू सेंप्टा,राजेंष पंवार,दिनेष पटेल लोकेष मुकाती,राकेष पंवार,लखन सोलंकी,आदि का सराहनिय योगदान रहा। बडवानी-हीरालाल जी मुकाती। सिर्वी समाज की अराध्य श्री आई माताजी की शोभायात्रा अपार श्रध्दा व उत्सव के साथ निकाली गयी। आई महोत्सव के तहत आयोजित कार्यक्रम के तहत आई माता की आर्कषक झांकी को ट्राले पर विभिन्न प्रकार के फूलों से अर्कषक ढग से सजाया गया। शोभा यात्रा में बडी संख्या में समाज जन ढोल बैण्ड बाजे व डीजे के साथ धार्मिक भजनों की धुनों पर नाचने झुमते हुए नगर के योगमाया मंदिर से शोभायात्रा प्रारंभ होकर झामरीया महालक्ष्मी गेस्ट हाउस होते हुए झण्डा चैक,रणजीत चैक,राधा मार्केट,जैन मंदिर,रानीपुरा,सिर्वी मोहल्ला होते हुए योगमाया मंदिर में शोभायात्रा का समापन हुआ।पारम्परिक वेशभुषा में समाजजनों ने शोभायात्रा में हिस्सा लिया। शोभायात्रा में सबसे आगे डीजे साउण्ड,पिछे ढोल बैण्ड बाजा व धजा लिये चल रहें थे। चटक रंगों में सजी धजी महिलाऐ व कन्याऐ भी बडी संख्या में शोभायात्रा में शामिल थी। बीज के दिन सुबह से ही 8 बजे गादी पाठ एवं पुजन कर गादी चढायी गई। शोभायात्रा 10ः30 बजे प्रारंभ होकर समापन हुई। दोपहर प्रतिभाशली छात्र छात्राओं का सम्मान,पुरस्कार वितरण व शाम को धर्मसभा में वक्ताओं द्वारा समाजजनों को आई माता के बताये गये उदेश्यों व मार्ग पर चलना के बारे बताया ताकि समाज उन्नति कर सके शाम को माताजी की महा आरती के बाद महाप्रसादी भण्डारा हुआ जिससे समाजजनों के सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। मण्डवाडा फत्यापुर सिर्वी समाज बाहुल्य ग्राम फत्यापुर में सिर्वी समाज द्वारा सोमवार को श्री आई माता का जन्मोत्सव प्रकटोत्सव भादवी बीज धूमधाम से मनाया गया। गाॅव के समाजजनों ने उत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की दोनो ही गाॅव में श्री आई माताजी की पवित्र गादी को बालिकाओं द्वार गाॅव में सुन्दर झाकी से सजाया और आर्कषक शोेभायात्रा निकाली गयी डीजे की धुन पर महिलाऐ,बच्चे जमकर थिरक रहें थें। मण्डवाडा में आई माता की शोभायात्रा मंदिर प्रागण से प्रारंभ की गयी जो गाॅव की अखण्ड ज्योति शोभायात्रा में रखकर गाॅव में भ्रमण करवाया गया जिसमें गाॅव की महिलाओं ने घर के सामने अखण्ड ज्योति की पुजा अर्चना की शोभायात्रा में आर्कषक फुलों से झाकी सजायी गयी थी। मण्डवाडा में बैलगाडी पर झाकी निकाली गयी तो फत्यापुर में ट्रेक्टर ट्राली पर विभिन्न प्रकार के फुलों से सजाकर आर्कषक झाकी बनायी गई। इस अवसर पर गाॅव के सीर्वी समाज आई माता मंदिर में हलवे की प्रसादी का वितरण घर-घर जाकर किया गया शाम को माताजी की महाआरती के बाद रात तक भण्डारे में प्रसादी वितरण की गई। साली साली गाॅव में भी सीर्वी समाज में आई माता का जन्मोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। सोमवार को सुबह से शाम तक हुए विभिन्न धार्मिक आयोजन में समाजजन के लोगों ने बढ चढकर भाग लिया विशाल शोभायात्रा आई माता मंदिर से निकाली गयी जिससें बडी संख्या में महिलाऐ एवं पुरूष शामिल हुए विभिन्न मार्गों से होते हुए शोभायात्रा पुनः मंदिर पंहुची जहाॅ पर महाआरती कर पुजा पाठकर माताजी को भोग लगाकर समाजजनों ने प्रसादी ग्रहण की। बालकुआ बालकुआ में भी सीर्वी समाज द्वारा भी उत्सव के साथ श्री रामदेव महाराज व आई माता की शोभायात्रा निकाली गयी जिसमें ग्रामिणों ने रामदेवजी महाराज एवं आई माता की झांकी सजाकर गाॅव में शोभायात्रा निकाली गयी शोभायात्रा में डीजे की धुन पर युवा एवं बालिकाऐ जमकर थिरके गाॅव में शोभायात्रा में महिलाऐ का हर घर के सामने पुजन किया गया शाम को रामदेव महाराज एवं आई माता की महाआरती के बाद प्रसादी का वितरण किया गया। सेगाॅव सेगाव में बैलगाडी पर आई माता को विराजित कर फुलों से सजाया गया सुबह से ही आई माताजी के जन्म उत्सव की धूम शुरू हो गई थी। बैलगाडी में आई माता को विराजित कर गाव में भ्रमण कराया गया। आई माता की शोभायात्रा में महिलाऐ और पुरूष व युवा,महिलाऐ बालक बालिकाऐ धार्मिक धुनों पर अत्यधिक झुमे इसी तरह से जिले भर में सीर्वी समाज द्वारा अनेक गावों में आई माताजी का जन्म उत्सव भादवी बिज पर हर्ष उल्लास से धुमधाम से मनाये जाने के समाचार हैं। धार जिले के नर्मदा नगर में भी आई माताजी का जन्म उत्सव धुमधाम मनाया गया गाव में शोभायात्रा निकालकर घर-घर पुजन किया गया।उक्त शोभायात्रा में महिला,पुरूष,युवाओं ने जमकर बेण्डबाजा व डी जे पर थिरके। शाम को महाआरती के बाद प्रसादी भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें समाजजनों सहित बडी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। पूरा गांव शामिल हुआ रिंगनोद। क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा आई माता जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर क्षत्रिय सिर्वी समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा योगमाया मंदिर प्रांगण से शुरू होकर प्रमुख मार्गों से निकाली गई। शोभायात्रा का कई जगह स्वागत कर राम मंदिर पर दूध प्रसादी वितरण भी किया गया। इसके पश्चात योगमाया मंदिर प्रांगण पहुंचने पर महाआरती कर प्रसादी वितरित की गई। इसी तरह पास के गांव गुमानपुरा में आई माता का जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर सम्पूर्ण ग्रामवासी शोभायात्रा में शामिल हुए। इस दौरान चल समारोह का भाजपा,कांगे्रस के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।