सीरवी समाज - मुख्य समाचार

खुला बोहरारामजी की हत्या का राज
Posted By : Posted By कानाराम परिहार (कालापीपल) on 04 Oct 2012, 07:02:
पिछले दिनों ग्राम बासना निवासी बोहरारामजी सीरवी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी हत्या के बाद आरोपी उनके शव को खेत मे पटककर फरार हो गए थे ये जानकारी समाज के लोगो को मिली तो अनेक लोग इक्कठे हो गए दक्षिण भारत से भी लोग आ गए थे ओर आन्दोलन जैसा माहोल बन गया जैसे हि इस हत्या की जानकारी अखिल भारतीय सीरवी महासभा के अध्यक्ष श्रीमान पी.पी. चौधरी को मिली वे तुरन्त घटना स्थल पर रवाना हुए वहां जाकर मामले को समझकर DIG,SP बाहर होने से DY.SP से फोन पर बात की ओर तुरन्त आरोपियों का पता लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की, पूलिस ने आपको बताया कि हम छानबिन कर रहे है आप लोग कोई आन्दोलन नहीं करे मार्ग नहीं रोके रास्ता जाम करने या अन्य उग्र प्रर्दशन करने से हमारे काम मे व्यवधान होता है हमारा कितना हि पूलिस बल वहां शांति व्यवस्था बनाने मे लग जाता है ओर हम असल मुद्दे की तह तक नहीं जा पाते तब श्रीमान पी. पी. साहब ने कहां हमारा पुरा आपको सहयोग रहेगा हम मोन आन्दोलन करेंगे किसी प्रकार का उग्र प्रर्दशन कतई नहीं होने देंगे श्रीमान पी पी चौधरी वहां रुके ओर 2-3 घंटे तक लगातार फोन से सभी के संपर्क मे रहे ओर स्थति पर पुरा कन्ट्रोल किया जिससे पुलिस को पुरा सहयोग मिल गया इसका नतीजा यह मिला कि पूलिस को स्वतंत्र रुप से काम करने का मौका व सहयोग मिला इस हत्या के मामले का खुलासा करने के लिए कार्यवाहक पूलिस अधीक्षक श्री प्रसन्नकुमार खमेसरा ने विशेष दल गठित किया जिसमे जैतारण पूलिस उप अधीक्षक के सी यादव, सोजत थाना प्रभारी विरेन्द्ग राठौङ, बगङी थानाधिकारी सवाईसिंह, सेन्दङा थानाधिकारी खलील अहमद, रास थानाधिकारी सुरेश चौधरी, चण्डावल चौकी प्रभारी नन्दकिशोर एवं रामलाल सेन को शामिल किया गया ओर टीम खोज मे लग गई मामले मे पूलिस ने चंडावल निवासी रमेश पूत्र मुकना राम व मनोहर चौकीदार को क्लू के आधार पर गिरफ्तार किया ओर राज का पर्दाफाश हो गया इन्हौने बताया कि चेनाराम के साथ मिलकर हमने हत्या की हांलाकि मुख्य आरोपी बलून्दा निवासी चेनाराम चौकीदार अभी फरार है हत्या का कारण बोहरारामजी के मकान निर्माण के ठेका का कार्य व लेन देन बताया जा रहा है ।