सीरवी समाज - मुख्य समाचार

सीरवी समाज मास्ती बडेर ने सोल्लास मनाया तृतीय वार्षिक सम्मेलन
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 20 Sep 2012, 19:02:59
बेंगलोर। भादवी बीज पर्व के पावन अवसर पर सीरवी समाज मास्ती बडेर का तृतीय वार्षिक सम्मेलन सोमवार को मास्ती बडेर में अत्यन्त उल्लासमय वातावरण में श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ धूमधाम से मनाया गया। श्री आईमाताजी की स्तुति, पूजा-अर्चना व आरती के साथ वार्षिक सम्मेलन व आम सभा की कार्यवाही आरंभ हुई। सबसे पहले समाज के अध्यक्ष श्री बुधाराम काग ने अपने अध्यक्षीय भाषण में समारोह में पधारे सभी अतिथियों एवं स्वजातीय बंधुओं का स्वागत करते हुए कहा कि हमें आईमाता के बताए मार्ग पर चलना चाहिए। हम सबको मिलकर समाज की एकता और आपसी भाईचारे की भावना की अनूठी मिसाल पेश करने का प्रयास करना चाहिए। सचिव श्री माधुलाल सोलंकी ने वर्ष २०११-१२ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष श्री भंवरलाल सैंणचा ने वर्ष २०११-१२ के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। समारोह में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित सीरवी महासभा परगना समिति बेंगलूरू पूरब के अध्यक्ष श्री पोकरराम बर्फा, सचिव श्री जोगाराम परिहार, योजना सचिव श्री नारायणलाल परिहार, ‘चेत-बंदे‘ के प्रधान सम्पादक श्री लक्ष्मण पंवार, मारवाड़ से पधारे बुजुर्गों, क्षेत्रीय बडेरों से आए पदाधिकारियों तथा विभिन्न चढावों की बोलियाँ लेने वाले लाभार्थियों का समाज की ओर से अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों ने माल्यार्पण एवं शाल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री जगदीश पंवार, सहसचिव श्री पोकरराम हाम्बड़, सह कोषाध्यक्ष श्री लक्ष्मणराम सैंणचा सहित समस्त कार्यकारिणी तथा तथा समाज के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अन्त में सब लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भादवी बीज पर्व के उपलक्ष्य में रविवार को रात्रि में सत्संग, भजन-कीर्तन व जागरण का कार्यक्रम देर रात तक चला। इस दौरान विभिन्न च‹ढावों की बोलियों का क्रार्यक्रम भी हुआ, जिसमें सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सुमधुर भजनों की प्रस्तुति का सिलसिला देर रात तक चला।