सीरवी समाज - मुख्य समाचार

अहमदाबाद में श्री आई माताजी के अवतरण दिवस भादवी बीज महोत्सव हर्षोल्लास से संपन्न-
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Sep 2012, 19:24:38
---- कानाराम परिहार कालापीपल श्री आई माताजी के अवतरण दिवस भादवी बीज महोत्सव को इस बार मुझे अहमदाबाद मे मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ श्री आई माताजी बडेर अहमदाबाद मै 16.09.12 को दोपहर मेरे गांव के कानारामजी पवार के साथ पहूचा,वहा पूरी तैयारिया हो रही थी । कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ अध्यक्ष श्री मोतीलालजी,कोषाध्यक्ष श्री अभयरामजी , सचिव श्री तारारामजी सदस्यता शुल्क व दिवेल फिस का हिसाब कर रहे थे।आज रविवार होने से अन्य समाज की महिलाऔं की भारी भीङ थी जो रविवार का उपवास कर यहां मंदिर मे आकर 5 दीपक जलाकर उपवास खोलती है। व माताजी को चीर ओढाती है। यह सिलसीला बिलाडा की तरह यहां भी हो रहा है । मंदिर के बाहर मैदान मे टेन्ट सजाया गया बरसात के मौसम को देखते हुए टेन्ट को प्लास्टिक शीट से ढका गया।माताजी की मुर्ति व मंदिर को बहूत ही सुन्दर ढंग से सजाया गया शाम को 9 बजे भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम संत कन्हैयालालजी कोसेलाव वालों की पार्टी द्वारा प्रस्तुत किया गया।गणपति वंदना , गूरू वंदना के बाद ,केसर बरसे आई माता मंदिर में , भजन की सुन्दर प्रस्तुती की गयी, गुजरात के जाने माने कलाकार श्री...भीखुदान गढवी भी मेहमान रूप पधारे ओर कुछ भजनों की प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी, भारत के मशहूर मंगल जादुगर ने भी अपनी जादुही कला से दर्शकों को भाव विभोर किया। रात्रि 12 बजे के लगभग कानारामजी एडवोकेट (पूर्व संपादक) के साथ सीरवी संदेश संपादक महेन्दरजी पधारे इस भजन संध्या मे बोलियां भी लगाई गई ओर बोलीदाताओ मेहमानों व भजन कलाकारो को स्वागत किया गया यह कार्यक्रम पुरी रात चला ओर एक से बढकर एक भजनों व नृत्यों की प्रस्तुती हुई। इस बार के महोत्सव का संपूर्ण खर्चा साबरमती एरिया द्वारा किया गया। दूसरे दिन प्रातः अहमदाबाद सीरवी समाज के लोगो का मंदिर मे जमावङा होने लगा 8 बजे तक भारी भीङ हो गई फिर एक विशाल जुलुस के रुप मे वरगोङा सहित शोभा यात्रा अभिमापुर से मंदिर तक गाजे बाजो के साथ गुलाल की बोशारों मां आईजी के गगनभेदी नारों के साथ महिलाए पुरुष बच्चे सभी आनन्द ले रहे थे।11 बजे के बाद मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना आरती व बोलीदाताओ के पूजा विधि विधान अनुसार हुई। इसके बाद धर्मसभा का आयोजन हुआ मुख्य अतिथि कानारामजी एडवोकेट (पूर्व संपादक) विशेष अतिथि सीरवी संदेश संपादक महेन्दरजी राठोङ का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया साथ हि कानाराम परिहार कालापीपल का भी माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया मुख्य अतिथि कानारामजी एडवोकेट (पूर्व संपादक) विशेष अतिथि सीरवी संदेश संपादक महेन्दरजी राठोङ दोनो ने अपना अपना उदबोधन प्रस्तुत किया कार्यक्रम का सफल संचालन दीपकजी के साथ भेरजी ने भी किया। मां आईजी के दरबार मे बना लापसी लड्डू बाटी व सब्जी का प्रसाद पधारे सभी भक्तों ने आनन्द लिया अपने अपने घरों को प्रस्थान किया। लेखक- कानाराम परिहार कालापीपल श्री आईजी नगर पाली 09829358181