सीरवी समाज - मुख्य समाचार

आई माता के वरघोड़े में उमड़ा आस्था का सैलाब
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Sep 2012, 22:14:46
देसूरी । कस्बे मेंं रविवार को सिरवी समाज के लोगों की आस्था का प्रतीक श्री आई माता का विशाल वरघोडा निकाला गया, जिसमें आस्था का सैलाब उमड़ा। इस वरघोड़ा में कई प्रकार की झांकिया शोभा बढ़ा रही थी और लोग गाजे बाजे के साथ नाचते हुए वरघोडा के साथ चल रहे थे। कस्बे की पूरी परिक्रमा करने के बाद यह वरघोडा वरडेर पहुंचा और जहां लोगों ने धूमधाम के साथ आई माता के दरबार में पहुंचकर पुजा अर्चना की। उल्लेखनीय है कि भादवा बीज को कस्बे में स्थित आई माता मंदिर से सिरवी समाज का एक बड़ा धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इसको लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण से 11 बजे विशाल वरघोडा निकाला गया, जिसमें विभिन्न प्रकार की झांकिया सजी हुई थी। मार्गो पर गुलाल ही गुलाल ही नजर आ रही थी। विदेशी महिलओं ने किया नृत्य : आई माता वरघोडा का आकृर्षण उस समय बढ़ गया जब विदेशी पर्यटक भी अपने कैमरों में कैद करने के लिए पहुंचे। मगर ढोल की ताल में नाच रही महिलाओं को देखकर इस विदेशी महिलाओं के पैर भी थिरकने लगे और ये महिलाएं नृत्य करती महिलाओं के बीच पहुंच गई और ढोल की ताल में करीब 30 मिनट तक नृत्य किया। भजन संध्या में भक्त हुए भक्ति से सराबोर : आईमाता मंदिर में सिरवी समाज द्वारा एक शाम आईमाता के नाम भजन संध्या का आयोजन शनिवार की रात्रि में किया गया. जिसमें जनसैलाब उमड़ पडा। इस भजन संध्या में आये भजन गायकों ने इस भजन संध्या में ऐसा समा बांधा। वहा उपस्थित भक्तगण रातभर इस भजन संध्या का आनंद उठाते रहे। भजन संध्या में कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर वहा पर भक्तों भक्ति रस सराबोर कर दिया। साभार- दैनिक नवज्योति