सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री आईमाताजी प्रकटोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया भव्य निकली शोभायात्रा
Posted By : Posted By KAILASH MUKATI VIP MANAWAR on 18 Sep 2012, 20:38:07
मनावर।कुक्षी। सिर्वी समाज द्वारा श्री आईमाताजी का प्रकटोत्सव मनाया गया। प्रातः बेला में नगर के छोटी हतई में निवासरथ सभी सिर्वी समाज के परिवारों द्वारा सामुहीक रूप से माताजी की गादी चढ़ाकर पूजन किया एवं महाआरती की। श्री माताजी मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया गया था। इस दौरान सप्तदिवसीय श्री मद भागवत पुराण कथा का समापन भी हुआ कथा वाचक आचार्य श्री कन्हैयालालजी (राजस्थान) ने श्रीमद् भागवत पुराण का मार्मिक महत्व बताया। नगर में निकली भव्य शोभायात्रा- श्री आई माताजी मंदिर प्रांगण से शाम को सिर्वी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भागवत पुराण की पोथी श्री नारायणजी राठौर सिर पर धारण कर यजमान, घोडे पर सवार कथा वाचक आचार्य, श्री आईमाताजी का सुसज्जीत रथ, के साथ लगभग 2000 समाज के पुरूष, महिलाएँ, युवा एवं बच्चे शामिल थे। शोभायात्रा में डीजे एवं ढोल की थाप पर महिलाएँ व बालिकाओं ने जहाँ गरबा नृत्य आकर्षक श्रृंगार में किया वही युवा वर्ग डांडीया नृत्य के साथ जमकर थिरके। जगह-जगह हुआ शोभायात्रा का स्वागत- श्री आई माताजी के प्रकटोत्सव के दौरान सिर्वी समाज द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा का नगर में महात्मा गांधी मार्ग पर विधायक मुकामसिंह जी, धानमण्डी में पंडित कमल रावत एवं सिर्वी मोहल्ला बडी हतई, नगरपंचायत अध्यक्ष श्रीमती सूधा राजू राठौर, उपाध्यक्ष पवन पाटीदार, पूर्व यूवक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह बघेल हनी ने भव्य स्वागत किया एवं अंत में शोभायात्रा नगर के विभीन्न मार्ग से होते हुए श्री आई माताजी के मंदिर पहुँची। जहां महाआरती के पश्चात ब्राहम्ण भोजन व सामाजिक भोज भण्डारा हुआ। इस कार्यक्रम में सिर्वी समाज सकल पंच श्री आईजी सेवा समिती, देवी कृपा डी ग्रुप, महिला मंडल आदि समस्त समाजजनों का विशेष सहयोग रहा।