सीरवी समाज - मुख्य समाचार

शोभायात्रा में गूंजा आईमाताजी का जैकारा
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 18 Sep 2012, 09:37:51
शोभा यात्रा में गैर नर्तकों ने समा बांधा, झांकियों ने दिया नशामुक्त समाज का संदेश,मंगलगीतों से पूरा माहौल हुआ धर्ममय भास्कर, बाली भादवा सुदी बीज के अवसर पर सोमवार को नगर में निकाली गई आईमाता की शोभायात्रा से पूरा माहौल धर्ममय हो गया। शोभायात्रा में शामिल झांकियों ने नशामुक्त समाज का संदेश दिया। वहीं गेर नर्तकों ने अपनी प्रस्तुति से मन मोह लिया। हजारों लोगों की मौजूदगी में निकाली गई शोभायात्रा में आईमाता के जैकारे गूंजते रहे। समस्त सीरवी समाज बाली गोडवाड़ व सीरवी आईजी युवा समिति के तत्वावधान में हर साल की तरह आयोजित शोभा यात्रा सोमवार को सुबह 11 बजे प्रारंभ हुई। जो शहर के मुख्य मार्गोँ से गुजरती हुई जैकल माता के मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई। शोभा यात्रा में विभिन्न वेशभूषा में सजे युवक ढोल नगाड़ों एवं बैंड की धुन के साथ नृत्य करते हुए चल रहे थे तो विभिन्न भगवान के रूपों के रूप में सजी झांकियां प्रमुख आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। गेर नर्तकों के डांडियों की खनक के साथ नृत्य की प्रस्तुति अलग ही रंग बिखेर रही थी। शोभायात्रा के समापन पर जैकल माता मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना की गई। शेष त्न पेज 13 यहां पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संत मोहननाथ कृपलानी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक मानाराम चौधरी, चिकित्सा अधिकारी प्रतापराम सीरवी तथा नगरपालिका अध्यक्ष इंदू चौधरी ने समाज के बंधुओं को धर्म का संदेश देते हुए आईजी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने एवं उनके पथ पर चलने का आव्हान किया। इन लोगों ने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजनों से समाज में सहिष्णुता एवं भाईचारे की भावना बढ़ती है तथा लोगो में धार्मिक आस्था का संचार होता है। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर सीरवी आईजी युवा समिति के मानाराम सोलंकी,चैनाराम,पकाराम चौधरी,खेताराम चौधरी,ओटाराम चौधरी,मूलाराम,जगाराम,धन्नाराम,मोतीलाल,गमनाराम,हिम्मतमल चौधरी,टी.आर चौधरी,जसाराम चौधरी,नेनाराम चौधरी,मानाराम चौधरी,नेनाराम चौधरी,अमृत चौधरी सहित सीरवी युवा समिति के दर्जनों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मेले की व्यवस्था को अंजाम देने में विशेष योगदान रहा। भक्ति संध्या ने मन मोहा- भादवा सुदी बीज के कार्यक्रम को लेकर रविवार की शाम को भक्ति संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भजन कलाकार सरिता खारवाल एंड पार्टी,अशोक बालोतरा एवं दिनेश राणा एंड पार्टी सहित पार्टी ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। श्रोता पूरी रात भजनों का आनंद लेते रहे।