सीरवी समाज - मुख्य समाचार

बाली में आईमाता का दो दिवसीय मेला आज से
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 16 Sep 2012, 15:21:25
प्रथम दिन भव्य भक्ति संध्या का आयोजन, दूसरे दिन वरघोड़ा निकाला जाएगा बाली. स्थानीय नगर में आईमाताजी का दो दिवसीय धार्मिक मेला रविवार से प्रारंभ होगा। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मेले की तैयारियां पूरी कर ली गई है। रविवार सुबह मंगला आरती के साथ शुरू होने वाले मेले में शाम को भजन संध्या का आयोजन होगा,जिसमें कई ख्यातनाम भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे। सोमवार को मुख्य मेले के दौरान सुबह विभिन्न आयोजनों की बोलियां लगाई जाएगी। इसके बाद माताजी की शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गोँ से निकाली जाएगी। शोभायात्रा में हजारों सीरवी समाजबंधु शिरकत करेंगे। सीरवी आईजी युवा समिति के अध्यक्ष मानाराम सोलंकी एवं खेता महाराज ने बताया की आईमाता के दो दिवसीय मेले को लेकर तैयारियों में समाजबंधु जोर-शोर से जुटे हुए है। जिले सहित बाहरी प्रांतों में रहने वाले समाजबंधुओं का भी बाली में आने का क्रम शुरू हो गया है। रविवार रात को संत भंवर महाराज व निर्भयनाथ जी महाराज के सानिध्य में होने वाली भजन संध्या में भजन कलाकार सरिता खारवाल एंड पार्टी सहित अन्य भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। सोमवार को शोभायात्रा में कई झांकियां भी निकाली जाएगी।