सीरवी समाज - मुख्य समाचार

महिलाओं के खिलाफ हिंसा में यूपी अव्वल
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 10 Sep 2012, 17:54:30
1. उत्तर प्रदेश 2. दिल्ली 3. राजस्थान 4. हरियाणा 5.मध्य प्रदेश 6. बिहार नई दिल्ली । 9 सितंबर (ब्यूरो) महिलाओं के खिलाफ हिंसा रुकने के बजाय निरंतर बढ.ती जा रही है. इसमें पिछले तीन वर्षों में तेजी दर्ज की गई है. अमूमन महिलाओं के खिलाफ हर राज्य में हिंसा हो रही है, लेकिन इस मामले में उत्तर प्रदेश पहले और दिल्ली दूसरे स्थान पर है. महिला और बाल विकास मंत्रालय से मिली ताजा जानकारी के अनुसार वर्ष 2009 से लेकर इस वर्ष तीन सितंबर तक राष्ट्रीय महिला आयोग में कुल 58359 शिकायतें दर्ज कराई गईं. इनमें से 44083 शिकायतें विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं. 2009 में कुल 115566 शिकायतें दर्ज की गईं. 2010 में 15700, 2011 में 15870 और 2012 में अब तक 11223 शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं. मंत्रालय की रिपोर्ट में कहा गया है कि महिलाओं के खिलाफ घरेलू हिंसा की सर्वाधिक शिकायतें उत्तर प्रदेश में दर्ज कराई गई हैं. जबकि राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है. उत्तर प्रदेश में 2009 में सर्वाधिक 8745, वर्ष 2010 में 7225 और 2011 में 8335 शिकायतें दर्ज की गईं. जबकि इस वर्ष तीन सितंबर तक 6154 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं. दिल्ली में 2009 में 2027, वर्ष 2010 में 2434 शिकायतें और 2011 में 2289 शिकायतें दर्ज कराई गईं. आकंडे. बताते हैं कि राजधानी में इस वर्ष तीन सितंबर तक 1543 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं.