सीरवी समाज - ब्लॉग

आलेख:-सीरवी समाज की अच्छाइयां-सबसे जुदा । - प्रतिभागी - पंकज चौधरी (हाम्बड़) पुत्र श्री शेषा राम चौधरी 19, दीपिका पब्लिक स्कूल, छत्रसाल नगर नंदपुरी कोलोनी, मालवीय नगर जयपुर
Posted By : Posted By seervi on 11 Sep 2019, 04:36:28

विचार मेरे विचारो में - पाक्षिक आलेख - सीरवी समाज की अच्छाईया - सबसे जुदा सबसे अलग

भारत देश में अनेको धर्म है l सभी धर्मो के लोगो में आपसी सोहार्द व् भाईचारा है l यहाँ समाज जातिगत पहलुओ पर विभक्त है l जिसमे से एक जाती का उल्लेख लोग बड़े गर्व भाव से करते है l और वो जाती है खारड़िया सीरवी -
सीरवी जाती पुरातन काल से ही अपनी विशिष्टताओ और प्रेम शान्ति के लिए जाना जाता है l सीरवी समाज के लोग बेहद ही सुशील तथा शांतिप्रिय होते है तथा सदेव ही दीं दुखी लोगो की सहायता व् मदद के लिए तत्पर रहते है l यही कारण है की आज देश विदेश में कही न कही सीरवी समाज के चेरिटेबल ट्रस्ट जरुर मिलते है l
मैं यहाँ सीरवी समाज की कुछ ऐसी ही अच्छाइयो का उल्लेख करने जा रहा हु -
1. परम्पराओ और रीती रिवाजो के प्रति पूर्ण सम्मान इस आधुनिकतावाद में भी सीरवी समाज अपनी परम्पराव और रीती रिवाजो के निर्वहन बेहद ही शालीन तरीके से करता है l जैसे शादी विवाह पारंपरिक पोशाक में करना छोटे नवजातो के जड़ोलिए की रस्म इत्यादि l
2. दूसरी जातियों का सम्मान करना - माँ आईजी के पथ का अनुसरण करते हुए सीरवी समाज के द्वारा दूसरी अन्य जातियों को भी सम्मान दिया जाता है अर्थार्थ सीरवी समाज छुआछुत का उन्नमूलन करता है l
3. धरतीपुत्र जैसा बड़ा और पुण्य कार्य अधिकांशत: सीरवी समाज द्वारा किया जाता है l
4. पर्यावरण व् जीव जन्तुओ के प्रति प्रेम व् आदर सम्मान l
सीरवी समाज में कई अच्छाईया है जिनको शब्दों में बयान करना बेहद ही मुश्किल है l इन अच्छाइयो को बताने के लिए शब्दकोष भी कम पड़ जाए ऐसा कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी
मैं पंकज चौधरी हाम्बाद पुत्र श्री शैषाराम जी चौधरी, सीरवी समाज वेबसाइट के माध्यम से सभी समाज बंधुओ को वंदन करता हु l

मेरा परिचय
पंकज चौधरी (हाम्बड़) पुत्र श्री शेषा राम चौधरी
मु. पो. - नारलाई (पाली - राजस्थान)
पिन - 306703

वर्तमान पता -
19, दीपिका पब्लिक स्कूल, छत्रसाल नगर
नंदपुरी कोलोनी, मालवीय नगर
जयपुर (302017)