सीरवी समाज - ब्लॉग

शिक्षा हम्हे अपनी मुश्किलों से आगे देखना सिखाती है : प्रस्तुति - नितिन चौधरी पुत्र स्व श्री राजेंद्र जी चौधरी
Posted By : Posted By seervi on 28 Aug 2019, 03:10:57

शिक्षा हमे अपनी मुश्किलों से आगे देखना सिखाती हैं

शिक्षा का मुलभुत महत्व व्यक्ति के सम्पूर्ण विकास में निहित हैं , और जहा विकास के पथ गमन की बात हो चुनोतिया और मुश्किलें रूपी रुकावते ठोकर के रूप में जरूर आती हैं ; शिक्षा प्राप्त व्यक्ति इन ठोकरों को कैसे पार करना या कैसे बचना हैं उसको समझता ही नहीं बल्कि दूसरो के लिए भी वो ठोकर से बचने का मार्गदर्शन करता हैं !

आदिकाल से अभी तक किये गए अविष्कारों में शिक्षा ही केंद्र रही हैं जिसने नित नए प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया और मानव को जंगलो से निकाल कर उसको मोहन जोदड़ो समृद्ध सभ्यता से भी आगे स्मार्ट सिटी में रहने तक का सफर दिखवाया ! पुराने ज़माने की दैनिक जीवन की कठिनाओ को हम शिक्षा रूपी कुल्हाड़ी से काट पाए और जीवन में नए चीजों की तरफ देख पाए | यह क्रम शिक्षा के उद्गमन से निरंतरता लिए हुए हैं !

शिक्षा से हम क्या प्राप्त करते हैं ? समग्र बुद्धि ! जो की चेतना देती हैं और चेतना से ही अपने आस पास के आवरण की आभा महसूस होती हैं , इसी आभास से उचित निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि होती हैं और इस प्रकार लिया गया उचित निर्णय व्यक्ति के जीवन के विकास में सहायता देता हैं ! यह समग्र बुद्धि हमें शिक्षा से ही मिलती हैं !

शिक्षा से क्या होता हैं ? यही शिक्षा हमको भला बुरा सोचने की शक्ति देती हैं , जब हम हमारे जीवन के लिए क्या अच्छा हैं और क्या बुरा में भेद कर पाते हैं तो जरूर ही हम अपने स्वयं को मानवता के लिए भी कल्याणकारी बना देते हैं ! शिक्षा से ही बौद्धिक अवलोकन आता हैं , व्यक्तिगत क्षमता और व्यक्तिगत विशिष्टा का पता चलता हैं और अपने क्षेत्र की कठिनाओ का सफलता से सामना कर पाते हैं !

यह शिक्षा ही तो थी जिसने चाणक्य को नंदवंस रूपी मुश्किलों को नाश करवा का चन्द्रगुप्त जैसे बालक में मगध का नया भविष्य दिखवाया ! गीता के श्लोको में शिक्षा ही तो हैं जिसने अर्जुन के संशय को दूर कर उसे धर्म के पथ पे चलने के लिए प्रेरित किया ! शिक्षा के आधार स्तम्भ पर ही तो भीमराव आंबेडकर ने सविधान की रुपरेखा रखी , जो की हमें अन्याय से बचा कर न्याय की और देखना सिखाती हैं !

शिक्षा की हैं यही सीख , हौसला रख , हिम्मत धर
जीत होगी और होगा तेरा कदम आसमान पर !

यह शिक्षा का दीपक ही जो हमे अँधेरे का सामना करने का आत्मविश्वास दिलवाता हैं और साथ ही उसके पार भी दिखाता हैं , यह शिक्षा का ज्योतिपुंज सबके जीवन में जले और सभी इसका अनुसरण करे !

नितिन चौधरी पुत्र स्व श्री राजेंद्र जी चौधरी
B E , कंप्यूटर साइंस
कार्यरत : इंदौर
स्थयी पता : जनता कॉलोनी , पाली
#9752622533