सीरवी समाज - ब्लॉग

आप सभी को रंगो के पावन पर्व होली महोत्सव की बधाई : मनोहर सीरवी राठौड़
Posted By : Posted By Raju Seervi on 26 Mar 2021, 01:14:39

मेरे सभी वन्दनीय बंधुजन-बहनों,
सादर वन्दे!
जय माँ श्री आईजी सा। सीरवी समाज की वेबसाइट "सीरवी समाज डॉट कॉम परिवार" की और से आप सभी का दिल की अन्तरंगता सु हार्दिक वन्दन-अभिनन्दन ।
समाज के समस्त सीरवी बन्धुओं, वरिष्ठ नागरिकों एवं अनुज भाई बहनों, वेबसाइट के विज्ञापन दाताओं, रचनाकारों, वेबसाइट प्रतिनिधियों तथा समस्त वेबसाइट स्टाफ को रंगों के पावन पर्व होली महोत्सव की दिल से हार्दिक बधाई एवं मंगलमय जीवन की अनेकानेक शुभकामनायें।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि उत्तरायण का सूर्य आप सबकी जिन्दगी में अपरम्पार खुशियों की नव किरणें बिखेरे और सुख-शान्ति को आपके जीवन में स्थिरता प्रदान करे।
बंधुओं, समाज सेवा निश्चित ही कड़ी साधना है। यदि आप सच्चे समाज सेवी है तो बिना फल की चिंता किये अपना निस्वार्थ भाव से कार्य कीजिए। आपके मन में सेवा भावना होनी चाहिए, दिखावा नहीं। समाज सेवा हेतु किसी शैक्षिक संस्था के डिग्री की कोई जरूरत नही है और न ही किसी सरकारी पद की। आप स्वयं देख लें जितने संत महात्मा हुये है वे कोई ज्यादा पढ़े लिखे लोग नही है लेकिन उमने सेवा भावना कूट-कूट कर भरा हुआ था। आज सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे पर कीचड़ उछालने वाले लोग आ गये है। जिनका स्वयं का इतिहास स्याह-सफेद कारनामों से भरा पड़ा है, वे दूसरों पर भद्दी टिप्पणियां करते है, यह उचित नहीं है। फिर ये जनता है, जो सब कुछ जानती समझती है और आपका किया धरा सब कुछ आपके सामने आ जायेगा, अतः बिना तथ्यों के किसी के खिलाफ अनुचित टिप्पणियां नही करनी चाहिये। पहले धरातल पर उत्तर कर कुछ करके दिखाइये, जनता खुद देखेगी।
देश में फैली हुई सीरवी समाज की तमाम इकाइयों से हमारा अनुरोध है कि वे अपने अपने क्षेत्र में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों व् महापुरुषों के सत्संगों का आयोजन अवश्य किया करें ताकि हमारे स्वजातीय बंधु, जो अधिकांशतः व्यापारितक गतिविधियों में उलझते रहते हैं, उनके मन को आध्यात्मिक शांति प्राप्त हो। मेरी यही मनोकामना है।
सभी सुखी हो, स्वस्थ और जीवन मूल्यों से मंडित हों विश्व में बंधुत्व आये, मनोकामना है मेरी हर पल निश दिन, निति प्रीति की अन्तः सालीला बहती हो।
आप सभी हमारी प्रेरणा हैं, मार्गदर्शक हैं, शुभेच्छु हैं, सलाहकार हैं। हम राही हैं, इस नाते इसी तरह का स्नेह, प्रेम और आशीर्वाद सदैव बनाये रखें।
पुनः आप सभी को रंगो के पावन पर्व होली महोत्सव की बधाई देते हुए उम्मीद करते हैं कि हम सब मिल कर एक साथ काम करते हुए समाज को आगे बढाया जाये।

आपका ही
मनोहर सीरवी राठौड़ सुपुत्र श्री रतनलाल जी राठौड़ जनासनी-साँगावास (मैसूरु)
संपादक, सीरवी समाज डॉट कॉम