सीरवी समाज - ब्लॉग

आज के वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन का महत्व बहुत बढ़ गया है, प्रस्तुति :- लीला पी सीरवी (गेहलोत) पुणे महाराष्ट्र
Posted By : Posted By Manohar Seervi on 01 Dec 2020, 12:06:32

आज के वर्तमान में इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन का महत्व बहुत बढ़ गया है।

आज के वर्तमान में इंटरनेट का महत्व बहुत बढ़ गया है। वह अपनी जीवनशैली में काफी कुछ बदलाव ला रहा है। जैसे कि इंटरनेट की वजह से ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन क्लासेज, ऑनलाइन बिजनेस,बैकींग,कुकींग फिर चाहे गेम रहो वगैरे काफी कुछ फायदा हो रहा है। समय के हिसाब से हम ऑनलाइन से काफी दूर थे। ऑनलाइन शॉपिंग वाले ऑनलाइन शॉपिंग करते थे हमें सिर्फ पता था पर अभी दुनिया में एवरी टाइम काम ऑनलाइन हो रहा है। आज के युग में छोटा से बड़ा तक इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन का फायदा उठा रहे हैं। ऑनलाइन से हमको नए जमाने के साल 2020 इंटरनेट की शिक्षा देकर जा रहा है। बच्चों को ऑनलाइन क्या होता है यह भी पता नहीं था पर आज बच्चों से लगाकर बड़ो तक सब जानने लगे है ऑनलाइन के बारे में इंटरनेट के बारे में यह सब सीखा के गया है। यह एक अच्छा अनुभव सीखने को मिला जिससे काफी लोग इस अनुभव से वंचित थे। इस इंटरनेट की योग्यता का सबसे ज्यादा फायदा बच्चों को हुआ है।

आज के वर्तमान में हम देख रहे हैं कि कोरोना वायरस की वजह से हमारे जीवन में काफी कुछ बदलाव हुआ है। स्कूल, कॉलेज बंद हो गए हैं ऐसे में भी बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो इसके लिए ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाई शुरू की गई है। ऑनलाइन क्लासेज की वजह से बच्चे बिना स्कूल जाए शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन शिक्षा से हम भारत में ही नहीं विदेशों में की जाने वाली जरूरी शिक्षा भी हासिल कर सकते हैं। ऑनलाइन सुविधाजनक होने के नाते पैसा और समय भी बच रहा है ।पर हर चीज के दो पहलू होते हैं जीतने फायदे होते हैं वहीं कहीं ना कहीं नुकसान भी नजर आ रहे हैं। जैसे कि कहीं बच्चे ऑनलाइन क्लासेज पर पूरा ध्यान देते हैं, पर कहीं बच्चे कैमरा ऑफ करते हैं या म्यूट करते हैं और गेम खेलने में लग जाते हैं या फिर व्हाट्सएप, फेसबुक, यूट्यूब जैसे अनादर चीजों पर लग जाते हैं। ऐसे समय में हम माता-पिता का भी एक दायित्व बनता है कि अपने बच्चों के ऑनलाइन क्लास पर ध्यान रखना है ,ताकी माता पिता के डर से पूरा का पूरा ध्यान ऑनलाइन क्लासेज की और दे सके
ऑनलाइन क्लासेज खत्म होते ही बच्चों को गेम खेलने के लिए मोबाइल ना दें ताकि बच्चों की आंखों पर कुछ दुष्परिणाम ना हो सके। हम आजकल देख रहे हैं कि बच्चे दिन भर मोबाइल टीवी देखते रहते हैं ऐसे में दिन भर मोबाइल टीवी देखने से बच्चों की आंखें कमजोर हो सकती है। ज्यादा एक ही जगह पर बैठने से मोटापा भी बढ़ सकता है ऐसे में मात-पिता की भी जिम्मेदारी बनती है कि बच्चों के लिए थोड़ा समय निकालकर उनकी दिनचर्या पर ध्यान रखने की भी जरुरत है।
आज के समय में सोशल मीडिया का काफी सारा फायदे उठा शकते है पर सावधानी के साथ।

प्रस्तुति :- लीला पी सीरवी (गेहलोत) पुणे महाराष्ट्र