सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 91 - 105 of 2068   Total 138 pages
Posted By : Posted By गोविंद जी पंवार बिलाङा on 30 Sep 2016, 13:54:04
प्रस्तुति : गोविन्द पंवार, सह प्रभारी सीरवी शिक्षा सहायता कोष समिति बिलाडा

युवा जब संगठित प्रयास करता है तो क्रान्ति का सूत्रपात होता है, सीरवी समाज के नवयुवको के इस परगना स्तरीय संगठन के युवाओं ने पिछले एक वर्ष में सामाजिकता को ना केवल जाना और समझा है अपितु समाज में सामाजिकता के नए आयाम विकसित करने का ताना बाना रचने की शुरुआत की है । जैसा की पाठक वर्ग को पूर्व के अंको से ज्ञात है कि सीरवी नवयुवक मंडल परगना समिति बिलाड़ा ने अपने गठन के मात्र एक साल के भीतर ही समाज में सामाजिकता के कार्य पूर्ण करने के लिए अपने प्रयास प्रारम्भ किये जिनमे से एक प्रयास है समाज में “आर्थिक ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी on 18 Sep 2016, 19:38:16
केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज वडेर, भवन में मनाया गया गणपति महोत्सव !!

मैसूर  :- शहर के केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के वडेर  परिसर में हेब्बाल नवयुवकों द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान श्री गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गयी और प्रतिमा का अभिषेक किया गया। गणेश उत्सव को लेकर  हेब्बाल के नवयुवकों द्वारा पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा भगवान श्री गणेश का पाठ को विशेष कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान भगवान् श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। इस उपलक्ष्य में रात्रि आईमाता मन्दिर परिसर  में जागरण का आयोजन हुआ । शुभारंभ..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी, हैदराबाद on 07 Sep 2016,
कर्नाटक सीरवी समाज मैसूर द्वारा गणेश महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

मैसूर । शहर के महावीर नगर हल्दकेरी स्थित कर्नाटक सीरवी समाज,मैसूर के तत्वावधान मे आयोजित गणेश महोत्सव में भगवान गणेश की प्रतिमा की स्थापना की गयी और प्रतिमा का अभिषेक किया गया। सोमवार सुबह से ही गणेश उत्सव को लेकर समाज की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा श्री गणेश जी का पाठ को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान गणेश जी के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। इस उपलक्ष्य में रात्रि आईमाता मन्दिर परिसर में जागरण का आयोजन हुआ। शुभारंभ गणपती..
Posted By : Posted By दिलीप कुमार सीरवी हैदराबाद on 05 Sep 2016
सीरवी क्षत्रिय समाज बड़ोदरा (गुजरात) द्वारा भादवा शुदी बीज महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सीरवी क्षत्रिय समाज बड़ोदरा गुजरात द्वारा भादवा शुदी बीज महोत्सव आईमाताजी की असीम कृपा से आयोजित किया गया। शुक्रवार भादवा शुदी एकम को शाम सात बजे श्री आईमाताजी की पूजा अर्चना व् आरती की गई। तथा रात 9.30 बजे से बोलियो ली गई। उसके बाद सम्पूर्ण रात्रि राजस्थान से पधारे हुए गायक कलाकार दिनेश नाथ देवड़ा एण्ड पार्टी धनला द्वारा भजनो की रंगा रंग प्रस्तुती दी गई। भादवा सुदी बीज के उपलक्ष्य में शनिवार सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी। उसके बाद ..
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूर on 04 Sep 2016, 12:14:38
सीरवी समाज द्वारा समाज की आराध्यदेवी (कुलदेवी) माँ आईमाता के 601वाँ अवतरण  दिवस शनिवार को भादवा सुदी बीज के दिन पुरे देश भर में फेले सीरवी समाज के बंधुओं ने बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज,मैसूर द्वारा  श्री आईमाता मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।
यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में सचिव पुखराज परिहार ने जानकारी में बताया की शुक्रवार सुबह से ही श्री आईमाताजी 601वां अवतरण दिवस को लेकर महिला मण्डल की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा श्री आईमाताजी का पाठ को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान..
Posted By : Posted By विनोद सिर्वी धुलेट संवाददाता on 04 Sep
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 601 वां आईजी जन्मोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भादवी बीज की पुर्व संध्या में श्री आईमाताजी के मंदिर में भजन कीर्तन हुए जिसमे बड़ी सख्या में लोगों ने भाग लिया था। एक ओर भजन संध्या में लीन भक्तजन व दूसरी ओर आईजी ग्रुप के सदस्य माताजी की झाँकी बनाने मे लगे हुए थे।भक्ति रस में डुबे भक्तजन सूबह कब हुई पता भी नहीं चला।जन्मोत्सव के दिन माताजी मंदिर को फुलो से सजाया गया व लाभार्थी परिवार द्वारा गादी पाठ व रामेश्वर काग ,विनोद सिर्वी द्वारा शीखर पर ध्वजा चढाई गई , श्री आईमाताजी का मन्दिर भव्य अति सुंदर दिखाई दे रहा था। जन्मोत्सव(भादवी) बीज के ..
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूर on 04 Sep 2016, 02:43:03
मैसूरु के केआरएस रोड़ सीरवी समाज द्वारा समाज की आराध्यदेवी (कुलदेवी) माँ आईमाता के 601वाँ अवतरण  दिवस शनिवार को भादवा सुदी बीज बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।
   इस उपलक्ष्य में श्री आईमाता मंदिर परिसर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।
  यहा जारी प्रेस विज्ञप्ति में समाज के सचिव सुभाष काग ने जानकारी में बताया की शुक्रवार सुबह से ही श्री आईमाताजी 601वां अवतरण दिवस को लेकर समाज की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा श्री आईमाताजी का पाठ को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान आईमाताजी के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की..
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूरon 26 Aug 2016, 12:20:03
मैसूरुके केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज आईमाता मंदिर के प्रागण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया । सुबह से ही भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर महिला मण्डल की और से पुरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया तथा भगवान श्री कृष्ण के झुले को विवेश कर पुष्पो से सजाया गया । इस दौरान महिला मण्डल द्वारा भगवान श्री कृष्ण के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वलित कर पूजा अर्चना की। शुभारंभ गणपती वंदना से हुआ । भजन गायक श्री छेलाराम पारसमल सीरवी भगत एण्ड पार्टी द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई, भगत ने भजनों के माध्यम से कहा की कृष्ण जन्माष्टम..
Posted By : Posted By सुरेश सीरवी सिन्दङा चैन्नई 26 Aug 2016, 12:
श्री सीरवी समाज सेवा संघ रामापुरम चैन्नई द्वारा आदर्श नगर रामापुरम में माँ आईमाताजी के मंदिर मे श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर बड़े धुम-धाम से मनाया गया सुबह से ही भगवान के जन्मोत्सव हेतु मंदिर प्रांगण को सजाया गया तथा मनोहारी पुष्पो से भगवान का झुला सजाया गया स्थानीय भजन मंडली श्री विरमरामजी पंवार, माधुसिंहजी लेरचा जितेन्द्रजी गहलोत भंवरलालजी परिहार तारजी राठ़ोड के द्वारा भजनो की प्रस्तुती दी गई, जिसमें सभी समाज के बंधुओं एवं भक्त गण झुमते रहे भगवान श्री कृष्ण की विशेष पूजा-अर्चना समाज के महिला मंडल के द्वारा की गयी। भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का समय होते ही भगवान क..
Posted By : Posted By गजारामजी on 23 Aug 2016, 13:05:20
बेंगलूरु। स्थानीय चेत बंदे न्यास के तत्वावधान में धर्मगुरु श्री दीवान माधवसिंहजी की निश्रा में रविवार को लिंगराजपुरम सीरवी सेवा संघ बडेर में मेधावी विद्यार्थियों तथा भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस मौके पर राज्यसभा के सांसद केसी राममूर्ति, डिप्टी कमान्डेन्ट एंड चीफ इन्सट्रेक्टर मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, पाली भाजपा जिला प्रमुख पेमाराम मुलेवा, उद्यमी व कार्यक्रम के प्रायोजक पुखराज लेरचा व युवा नेता सुनील चौधरी आदि अतिथि के रुप में उपस्थित थे। सबसे पहले दीवान माधवसिंहजी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। चेत बंदे न्यास के प्रेम..
Posted By : Posted By राज राठौड़ on 22 Aug 2016, 14:18:22
आज की चर्चा का विषय यही है,हो सकता है कई बुद्दिजीवी महानुभावो को अटपटा और कुछ को बुरा लगे परन्तु आज इस विषय पर थोडा गौर कर लिया जाए. आज अपने सीरवी समाज के बढेर व उससे जुड़े संगठन,मंडली और पता नही क्या क्या सभाएं बन चुकी / बन रहेे हैं । 
लगभग सभी इतने हाईटेक हैं कि बिरादरी का सारा उत्थान कीबोर्ड के द्वारा सोशल प्लेटफार्म पर ही कर दे रहे हैं. 


जो जो संगठन (बढ़ेरो के आधार पर) बने हैं उनकी सामाजिक उपलब्धिया क्या क्या है ?

आपके संगठन में समाज को ऐसा क्या दिया जिससे कि आपको समाज याद करें?

किधर भी निकल जाओ किसी न किसी सीरवी संगठन के पदाधिकारी से आप टकरा जाओगे. कोई मंत्री कोई सच..
Posted By : Posted By अभिषेक मुलेवा on 05 Aug 2016, 07:41:58
क्षत्रिय सीरवी समाज म.प्र. गंधवानी युवां संगठन, गणेश उत्सव समिति की नई कार्यकारणी गठित अध्यक्ष काग, सचिव पंवार

म.प्र. गंधवानी - क्षत्रिय सिर्वी समाज गंधवानी के युवां संगठन, गणेश उत्सव समिति की मिटिंग दिनाँक 03/07/2016 बुधवार को सिर्वी समाज धर्मशाला में सम्पन हुई, जिसमें समिति के सचिव लखन पंवार ने समिति के सभी सदस्यों के सामने पुरे साल का लेखा जोका प्रस्तुत किया। तथा समिति के अध्यक्ष पवन काग ने समिति को अवगत कराया की उनका व उनकी कार्यकारणी का कार्यकाल 12 अगस्त को पूर्ण हो रहा हैं, इसलिए नई कार्यकारणी का गठन किया जाये।
नई कार्यकारणी के गठन पर सभी सदस्यों ने चर्चा कर सर्वसम्म..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 31 Jul 2016, 06:51:57
मान्यवर, स्वजातीय बन्धुओं !! जय श्री !!
??
आज समाज में कुछ बन्धुओं द्वारा अपनी आर्थिक स्थिति उजागर करने की नियति से समाज मेंं एक नई परंपरा लागू करने का प्रयास चल रहा है । जिसे स्वरुचि भोज यानि " बफर्ट्स " नाम से जाना जाता है । बफर्ट्स नामक इस भोज व्यवस्था के लिए आयोजन कर्ता अपने मेहमानों को सेवा नहीं देता, बल्कि मंच पर स्वयं की तारीफ का साधन व आगन्तुकों को अपने प्रांगण की सजावट समझते हुए उनसे सेवाएं बटोरता है । गौरतलब है कि हमारे समाज में मेहमान को भगवान का दर्जा देने व उचित सेवाएं देना अपना कर्तव्य समझा जाता है ।
आप श्रीमान जी से हमारा विनम्र निवेदन है कि स्वरुचि भोज के नाम ..
Posted By : Posted By मनोहर राठौड़ मैसूर on 25 Jul 2016, 10:37:04
मैसूर, शहर के केआरएस रोड़ स्थित सीरवी समाज के आई माता मंदिर परिसर में गुरु पूर्णिमा के उप्लक्ष में रविवार को रात्रि जागरण का आयोजित किया गया ।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने गुरु के प्रतिमा के समक्ष दिप प्रज्ज्वल कर पूजा अर्चना की।
इसके बाद रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। शुभारंभ गणपति वंदना से हुआ। भजन संध्या में राजू राम प्रजापत व् साथियों ने ' मैसूर में बेठा थारे भगतगण भवर मराज थाणे याद करे....' 'गुरु बिन घोर अंधेरा रे संतो....' आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर भजन कलाकार राजुराम प्रजापत ने कहा की संसार में सर्वत्र अंधकार छाया हुआ हैं, हर व्यक्ति के मन में, जीवन में अंधकार है..
Posted By : Posted By कैलाश मुकाती VIP मनावर on 18 Jul 2016, 17:14:57
अखिल भारतीय सीरवी महासभा म.प्र. की तहसिल ईकाई मनावर तहसिल का कल सीरवी समाज कलवानी की धर्मशाला मैं 11बजे बैठक रखी गयी सर्वप्रथम प्रांतिय पधाधिकारीयो व वरिष्ठजनो ने आराध्यदेवी भगवती श्री आईमाताजी का पुजन व दिप प्रजल्लन किया... तथा तहसिल ईकाइ का गठन किया सो आप जानजो...नवनियुक्त पधाधिकारी
*अध्यक्ष:-*
श्री अशौकजी राठौर सिंघाना
*उपाअध्यक्ष:-*
श्री लिम्बाजी परवार मनावर
श्री कैलासजी लछेटा बोरुद
श्री दिलीपजी हामड बोरुद
*मुख्यसचिव:-*
श्री राजेन्द्रजी लछेटा मेहताखेडी
*कोषाअध्यक्ष:-*
श्रीराधेश्यामजी परवार टोंकी
*सहसचिव:-*
श्री भगवान जी मोलवा लुन्हेरा
श्री शंकरजी च..
Result : 91 - 105 of 2068   Total 138 pages