सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 241 - 255 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 27 Aug 2015, 15:39:48
कल दिनांक 23/08/2015 को सीरवी समाज गोवा की मीटींग हुई, जिसमे सर्व समिती से नई कार्यकारीणी बनाई गई,
अध्यक्ष- खीमराजजी गेहलोत (बोरनडी),
सचिव - वेनारामजी बर्फा (बोरनडी),
कोषाध्य़क्ष - कालुरामजी आगलेसा ( मोनी),
कार्यकारीणी सदस्य़ - धनवंतराजजी चावंडीया (कंटालिया), रुपारामजी चोयल (वोपारी), कुकारामजी सैणचा भगत (बगडी नगर), नारायणलालजी गेहलोत (बोरनडी), हेमारामजी गेहलोत (सियाट), प्रकाशजी सानपुरा (मुसालिया).
समाचार प्रेषित
मोहन चोयल (नई ढाणी)
प्रांतीय सचिव ( मनोरंजन एवं सांस्कृतिक)
अखिल भारतीय सीरवी महासभा कर्नाटक केरल एवं गोवा प्रांतीय स्तर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 27 Aug 2015, 14:49:54
राजस्थान मे रानी के प्रसिद्ध विद्यावाड़ी कन्या महाविद्यालय मे हुए छात्र संघ चुनावों मे एक बार फिर सीरवी छात्रा ने चुनाव जीतकर समाज की महिला राजनिति की ओर बढते कदमों की ओर आगाज किया है बहिन अनिता सीरवी के अध्यक्ष पद पर चुने जाने पर समस्त सीरवी समाज की और से हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामना।।
समाचार प्रेषित-मनोहर राठौड़ मैसुर..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपलon 27 Aug 2015, 14:43:39
सीरवी समाज हैदराबाद ( पारसीगुट्टा) की नई कार्यकारिणी का चुनाव दिनांक 23.08.2015 रविवार को पारसीगुट्टा बडेर में सम्पन हुआ, जिसमे सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। नई कार्यकारिणी में चुने गये पदाधिकारियों व् कार्यकारिणी सदस्यों के नाम इस प्रकार हैं :-

अध्यक्ष श्री मान जसाराम सोलंकी निर्वाचित
किये गए।।।
उपाध्यक्ष प्रथम- श्री मान ओकाराम सोलंकी,
उपाध्यक्ष 2- ढगलाराम सेपटा
सचिव- श्री मान पुनाराम हाम्बड़
सहसचिव- श्रीमान मांगीलाल पंवार
कोषाध्यक्ष- श्रीमान नारायणलाल सिंदरा

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री जसाराम सोलंकी एवं सचिव श्री पुनाराम हाम्बड़ ने समाज क..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 23 Aug 2015, 16:52:43
श्री आईमाताजी के 600 अवतरण वर्ष के अवसर पर नवी मुम्बई की सीरवी समाज की संस्थाओं ने 600 से अधिक यूनिट रक्तदान दिया
नवी मुंबई । सीरवी समाज द्वारा आराध्य देवी श्री आईमाताजी के 600 अवतरण वर्ष के अवसर पर नवी मुम्बई की सीरवी समाज की संस्थाओं ने 600 से अधिक यूनिट रक्तदान दिया ।
सीरवी समाज कलम्बोली, कामोठे व पनवेल ने श्री आईमाताजी मंदिर कलम्बोली स्थित समाज भवन में 288 यूनिट रक्तदान दिया गया । यद रक्त एमजीएम रक्ट पेठी को दान किया गया इस अवसर पर जीवराज पुनमिया लॉइन्स कल्ब रानी (राजस्थान), डॉ सी एल बम्बोली व मंगल सैणचा उपस्थित रहे ।
खारघर सीरवी समाज 175 यूनिट रक्तदान छत्रपति शिवाजी महाराज ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 21 Aug 2015, 11:55:53
बिलाड़ा नगरपालिका के चैयरमैन श्री मनोहरसिंहजी सीरवी, रानी नगरपालिका चैयरमैन श्री घीसूलालजी सीरवी, बाली नगरपालिका चेयरमैन श्री लखमारामजी सीरवी के चुने जाने पर हार्दिक बधाई व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ।..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 19 Aug 2015, 14:50:09
सीरवी समाज अब अपनी खेल प्रतिभाओ को निखारने के उद्देश्य से खेलो मे रूची लेने लगा है जगह जगह क्रिकेट बॉलीवॉल व अन्य खेलो का आयोजन हो रहा है मुम्बई के खारघर मे तो खेलकूद हेतु अच्छी सस्था चल रही है इसी प्रकार तमिलनाडू मे नवयुवक मण्डल नेरकुण्ड्रम के अध्यक्ष श्री बी. रमेश मुलेवा ने बताया की पड़पै स्तिथ आईमाता मन्दिर परिसर में आयोजित आईजी बॉलीवॉल प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। टीमों को चार ग्रुपों में बांटा गया था।
सीरवी समाज ट्रस्ट पड़पै के तत्वावधान में आईजी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में नेरकुण्ड्रम की टीम विजेता रही। फाइनल नेरकुण्ड्रम एवं मुगलीवाक्क्म के बीच खेला..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 06 Aug 2015, 15:15:10
सीरवी समाज कनकपुरा रोड़ ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी का गठन दिनांक 26.06.2015 को बडेर भवन में किया गया। नई कार्यकारणी के गठन हेतु आम सभा की मिटिंग पूर्व अध्यक्ष श्री हरजीरामजी बरफा की अध्यक्षता में की गई। उसमे 23 मैम्बर चुने गये तथा नई कार्यकारिणी का चयन सर्वसम्मति से किया गया । इसी दिन नवयुवक मंडल सेवा संघ व् गैर मण्डल का भी गठन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है :-
संरक्षक - श्री इन्दारामजी चोयल दुदौड़ जयनगर श्री जगारामजी पंवार भाकरवास कदरहल्ली
अध्यक्ष - श्री भेरारामजी हाम्बड़
उपाध्यक्ष - श्री पेमारामजी गहलोत
सचिव - श्री नारायणलाल जी सैणचा
सहसचिव - श्री अमरारामजी मा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 31 Jul 2015, 15:15:32
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मैसूर में जागरण में गाई गई गुरु महिमा ।।
मैसूर, सीरवी समाज मैसूर की और से गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर गुरूवार को के.आर.एस रोड़ स्थित श्री आई माताजी मंदिर के प्रांगण में रात्रि जागरण का आयोजित किया गया।
इस दौरान श्रद्धालुओं द्वारा गुरु की प्रतिमा के आगे दीप जला कर पूजा अर्चना की गई।
इसके बाद रात्रि जागरण का आयोजन रखा गया। जागरण में भजन कलाकार राजू पटेल एंड पार्टी द्वारा अपनी ओजस्वी वाणी से मधुर भजन प्रस्तुत किये गए। जागरण का शुभारंभ गुरु वंदना से हुआ। जागरण में भजन मण्डली के  कलाकारों ने भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को गुरु भक्ति का आभास..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 31 Jul 2015, 09:48:30
❤❤❤❤विशेष सुचना ❤❤❤❤
सीरवी समाज के सभी भाईयो बहनों एवम् रक्तदाताओं को सुचित करते हुए अत्यन्त खुशी होती है कि आगामी १५/०९/२०१५ भादवा सुदी बिज मंगलवार को माँ आईजी को आवतार लिए हुए ६०० साल पुरे हो रहे है
गत २६/०७/२०१५ रविवार को अखिल भारतीय सीरवी महासभा महाराष्ट्र प्रांत के अधयक्ष चुनीलालजी लचेटा सीए की अधयक्षता में खारघर बढेर में माँ आईजी के प्रागंण मे नवी मुंबई परगणा समिति की मिटींग रखी गई थी
जिसमें नवी मुंबई परगणा समिति के अधयक्ष धनारामजी गेहलोत बाली ने नवी मुंबई परगणा समिति कि गतिविधियों पर प्रकाश डाला
और कहा कि आगामी भादवा सुदी बिज को माँ आईजी को अवतार लिए ६००..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi HYD. on 29 Jul 2015, 010:30:05
श्रीमती लक्ष्मी सीरवी जिला परिषद पाली में वित्त एवं कराधान स्थायी समिति की अध्यक्षा चुनी गई।
श्रीमती लक्ष्मी सीरवी को पाली जिला परिषद की वित्त एवं कराधान समिति की अध्यक्षा चुने जाने पर सीरवी समाज डॉट कॉम, सीरवी समाज डॉट इन, सीरवी डॉट इन, चेत-बंदे , तथा आई ज्योति पत्रिका परिवार की और से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हम सब उसके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना करते हैं। पाली जिला प्रमुख श्रीमान पेमारामजी मुलेवा ने अपने कुशल नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्रदान किया, इसके लिए हम उनके ह्रदय से आभारी हैं। मनोहर राठौड़ मैसूर..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi (HYD.) on 26 Jul 2015, 011:25:55
मुंबई--रंगशारदा नाट्यगृह बांद्रा. मुंबई में आयोजित हिंदी हास्य कोमेडी नाटक "सब गोल माल हैं" का आयोजन हुआ। नट सम्राट प्रभाकर मंडलोई द्वारा निर्देशित कॉमेडी किंग राजेश पुरी के शानदार अभिनय से हस हस के लोट पोट कर देने वाला इस हिंदी नाटक में बॉलीवुड जगत की कई फिल्मी हस्तियों ने की शिरकतकी की। जिसमें शोले फिल्म के निर्देशक रमेश सिप्पी, एक्टर रणजीत, जॉनी लिवर, आर पी आई प्रमुख रामदास अठवळे ने देखा। शो के दौरान स्वागत समारोह में नाटक के निर्माता मुकेश सुन्देशा व निर्देशक प्रभाकर मंडलोई द्वारा फिल्म निर्मात, निर्देशक कैलाश चौधरी का विशेष सम्मान किया गया...मनोहर राठौड़ मैसूर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 19 Jul 2015, 10:13:39
बेंगलोर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के हाल ही में घोषित परीक्षा परिणाम में सीरवी समाज के होनहारों ने परचम लहाराया है। व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाले सीरवी समाज के होनहारों ने प्रशासनिक क्षेत्र में जगह बनाकर यह साबित कर दिया है कि यह समाज शिक्षा एवं शासन के क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में सक्षम है। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा 2012 के घोषित परिणाम में पहली बार एक साथ 6 सीरवी अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। बता दें कि कानारामजी के आइएएस बनने के बाद सीरवी युवाओं में उच्च शिक्षा के ..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 11 Jul 2015, 17:22:43
सीरवी समाज के सुपुत्र अर्जुन भायल (सीरवी) की एक और उपल्बधि।
मध्यप्रदेश के रिंगनोद (राजगढ़) गाँव के सीरवी समाज के लाडले, पिता बाबूलालजी भायल और माता मीरा बाई के सुपुत्र होनहार अर्जुन भायल (सीरवी) ने पुरे मध्यप्रदेश में प्रि-एग्रीकल्चर टेस्ट परीक्षा में पुरे राज्य में 21वीं रैंक व ओबीसी वर्ग में 11वीं रैंक प्राप्त की है। अर्जुन भायल ने बचपन की पढाई अपने ही गाँव की ज्योति विद्या पीठ में की है।
जब ऐसा सुन कर हमे बहुत ख़ुशी होती है की आज समाज के कई भाई शिक्षा के क्षेत्र में खूब तरकी कर रहे है, एक छोटे से गाँव रिंगनोद के अर्जुन भायल ने शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपल्बधि हासिल की है..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 10 Jul 2015, 19:09:02
सीरवी नवयुवक मण्डल नेरकुनड्रम चेन्नई की नई कार्यकारिणी में रमेश मुलेवा अध्यक्ष, गोपाराम सोलंकी सचिव चुने गये
चैन्नई । सीरवी नवयुवक नेरकुनड्रम, चेन्नई की कार्यकारिणी का गठन श्री आईमाता मंदिर प्रागण ( सीरवी समाज भवन ) में किया गया। कार्यकारिणी चुनाव के लिए सीरवी समाज ट्रस्ट नेरकुनड्रम संस्था के सचिव श्री मंगलाराम पंवार, कोषाध्यक्ष डवराराम बर्फा की अध्यक्षता में नवयुवक मण्डल के सभी सदस्यों की बैठक रखी गई। इस बैठक में वर्ष 2014-16 तक के कार्यकाल के लिए सर्वसम्मति से चौथी बार श्री बी. रमेश मुलेवा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इस संस्था में नव्यूवक मण्डल का पहली बार गठन वर्ष 2..
Posted By : Posted By Dilip Kumar Seervi Hyd. on 10 Jul 2015, 11:05:38
सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण की नई कार्यकारिणी
सीरवी समाज परगना समिति-जैतारण में परगना स्तर के संगठन को मजबूत व् संगठित रूप से विकास करने हेतु वर्षों से चली आ रही परम्परा के तहत दिनाँक 07.06.2015 को सीरवी किसान छात्रावास,जैतारण में 3वर्षो के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया। यह बैठक पूर्व अध्यक्ष श्री गुणारामजी सोलंकी की अध्यक्षता में रखी गई, जिसमे सबसे पहले कोषाध्यक्ष श्री रामकाल जी सानपुरा ने समाज का वार्षिक लेखा- जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद जैतारण क्षेत्र के 27 बडेरों से 60 नये चुनकर आये समिति के पंचो का श्री गुणारामजी सोलंकी दुवारा स्वागत किया व् परम्परानुसार नये चु..
Result : 241 - 255 of 2067   Total 138 pages