सीरवी समाज - मुख्य समाचार

Result : 181 - 195 of 2067   Total 138 pages
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 07 Oct 2015, 8:33:26 PM
पुना, सीरवी समाज पुना जिला के एक दिन-रात का "आईजी वॉलीबाल कप" के मैच का आयोजन 25 अक्टूबर 2015 रविवार को बिबेवाड़ी वडेर में रखा गया है। समाज मे खेल को बढ़ावा देना है।
पुरी कमेटी आयोजन के व्यवस्था में रात दिन लगे हूए है जिसमें अपने अपने क्षेत्र से पुना से 8 टीमे भाग लेगी जितने वाली टीमों को आईजी कप व ईनाम दिया जायेगा ।
प्रेषक - प्रकाश के गेहलोत
09821548689
1977Pkc@gamil.com..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 04 Oct 2015, 15:06:01
सीरवी समाज नंगनल्लूर की नवयुवक मंडल कार्यकरणी का गठन बडेर भवन में किया गया। नई कार्यकारिणी के गठन हेतु दिनाक 30.09.2015 रविवार को मीटिंग रखी गई। मीटिंग में सर्वप्रथम सभी सदस्यों द्वारा बडेर भवन में माताजी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद चुनाव करवाने के लिए श्री जिवारामजी काग और कार्यकारिणी कार्यकारिणी समिति के सदस्य श्री अशोककुमारजी परवार, गोतमचंदजी , रतनलालजी ,घिसारामजी की मोजुदगी में श्री आईजी नवयुवक मण्डल नंगनल्लूर के पदाधिकारियों का चयन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी इस प्रकार है :-
अध्यक्ष श्री गजेंद्रकुमारजी पँवार, उप..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 04 Oct 2015, 15:03:28
जय श्री आई माता जी की सभी आदरणीय बन्धुगणों को ।
कल ही भारत के प्रधानमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण पर कुछ शब्द फेसबुक के हेडक्वाटर से कहे कि आज के दौर में समाज और देश के विकास के लिए जितनी भूमिका पुरुषो की उतनी ही बराबर भूमिका महिलाओं की भी हो यह सुनिश्चित होनी चाहिए ।
हम भी चाहते आज समाज के निर्णयों में महिलाये भी स्वतंत्र भूमिका बिना किसी असहजता से निभाए इसके लिए सहज माहौल देना आवश्यक है ।
टेक्नोलॉजी के इस दौर में इंटरनेट के माध्यम से हम सब का एक मंच पर जुड़े रहना बहुत बढ़िया जरिया है जिससे एक दूसरे के मध्य तालमेल बनाने, सामंजस्य बनाने में सुविधा होगी व् विचारों का फैलाव ..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2015, 11:35:54
कर्नाटक के मंड्या जिले के मधूर तहसील में स्थित श्री आई माता बडेर में सोमवार रात 14 सितम्बर में भादवी बीज व माता जी के अवतरण दिवस पर भजन जागरण का आयोजन किया गया। माता जी की पूजा अर्चना के श्री आईमाताजी भजन मण्डली ने मधुर भजनों की प्रस्तुतियां गाकर समाज के लोगो को भावविभोर कर दिया।जागरण में मंड्या , बन्नूर, मल्लवल्ली सहित आस - पास के गांवो से बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे। रमेश सीरवी राजस्थान पत्रिका के मंड्या जिले के एरिया संवाददाता।..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 04 Oct 2015, 02.30 PM
मुंबई सीरवी समाज कलवा द्वारा कलवा बडेर में सोमवार, 5 अक्टूबर 2015 को भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया है।
इसलिए कलवा-ठाणे क्षेत्र के सभी भाईयों और बहिनों से विनम्र निवेदन है की इस रक्तदान शिविर में भाग लेकर महादान का हिस्सा बनें।।
"रक्तदान-महादान"
विपुल सीरवी-ईसाली..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 02 Oct 2015, 19:28:54 PM
एक अक्टूबर 2015 से ट्रेनों की नई समय-सारणी लागू कर दी जाएगी। इसी के तहत जोधपुर रेलवे स्टेशन पर आने व यहां से जाने वाली करीब 26 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन किया गया है, जो कि एक अक्टूबर से लागू किया जाएगा। साथ ही दस पैसेंजर ट्रेनों के नम्बर भी बदले जाएंगे। रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार निम्न ट्रेनों का समय बदलेगा-
जोधपुर आने वाली ट्रेनों का बदला हुआ समय
16125, चेन्नई एग्मोर-जोधपुर एक्सप्रेस, पुराना समय - सुबह 11:00, नया समय - सुबह 10:50
22484, गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस, पुराना समय - सुबह 6:10, नया समय - सुबह 06:05
74840, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस, पुराना समय - सुबह 4:00, नया समय - सुब..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 15:22:06
वीरता के प्रतिमान बन गए
मान से बड़े सम्मान बन गए।
माँ की आँखों के नूर थे कभी,
राष्ट्र के स्वाभिमान बन गए।

पिता की गोद में खेलकर जो
अमर हुए गोलिया झेलकर जो।
बाप का गुरुर अभिमान बन गए,
राष्ट्र के स्वाभिमान बन गए।

थे सुहागन का सिंगार कभी,
वैरियों के लिए अंगार कभी।
वीरांगना का अमर मान बन गए।
राष्ट्र का स्वाभिमान बन गए।

बच्चो का पिता महाकाम हो गया,
अमर जग में उसका नाम हो गया।
कल तक डटा रहा रायफल लेकर,
आज शहीद तेजाराम हो गया।

प्राण देकर देश को महान बन गए।
राष्ट्र का स्वाभिमान बन गए।

मुकेश मोलवा इंदौर..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपलon 01 Oct 2015, 14:48:25
भादवी बीज उत्सव तथा आईमाताजी के 600 वे जन्म उत्सव को म.प्र. के अंजड़ गांव मे साद्गी से मनाया गया क्यूकि पेटलावद मे हमारे जाती बंधू आकस्मिक दुर्घटना मे मारे गऐ थे अंजड़ नगर मे मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया गया ऐवं समाज के बुजुर्गो का सम्मान भी किया गया साथ ही बाहर से पधारे हमारे अतीथियो का भी शॉल व श्रीफल से सम्मान किया गया हमारे समाज के राष्ट्रीय कवी मुकेश मुलेवा मोहन परमार नीमाडी कवी ने भी समाज के बच्चो को ईनाम बाटे समाज के पंचो का भी सम्मान किया कार्यकर्म का संचालन अरुण परमार ने किया आभार सतीष परीहार ने माना ।
समाचार भेजा अरुण परमार ने..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 14:33:55
2 अक्टूबर से 4 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय वालीबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन हमारे सीरवी समाज शमसाबाद के अध्यक्ष श्रीमान हरजीराम जी काग एवं सचिव श्री आशाराम जी गहलोत द्वारा प्रातः 9 बजे श्री गणेश वन्दना एवं श्री आईजी की आरती के साथ शुभारंभ होगा इस अवसर पर पधारने वाली सभी टीमो के कप्तानो का स्वागत कार्यकारिणी सदस्यो द्वारा किया जाएगा अतः समाज के अध्यक्ष एवं सचिव ने समस्त कार्यकारिणी सदस्यों को प्रातः 8 बजे सीरवी समाज बडेर शमशाबाद मेें उपस्थित होने की अपील की ।साथ ही समाज के सभी गणमान्य नागरिको से निवेदन किया कि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पधारकर प्रतियो..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 14:05:01
श्री आई माताजी के 600 वें अवतरण दिवस के पावन पर्व पर अखिल सीरवी समाज एसोसिएशन राजस्थान, जयपुर की ओर से भादवा सुदी बीज विक्रम सम्वत् 2072 दिनांक 15.09.2015 को शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक जयपुर शहर में विशाल भजन संध्या और प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस भजन संध्या में गायक कलाकार डॉ. मॉगीलालजी सीरवी (नाडोल वाले) एण्ड पार्टी ने अपनी सुरीली आवाज से सभी आई भक्तों को भक्ति से आनन्दित कर दिया। और अवतरण दिवस के पावन पर्व में चार चॉंद लगा दिये। साथ ही भजन संध्या एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के मंच का संचालन श्री राजाराम गेहलोत (बाली) के द्वारा किया गया। डॉ. मांगीलालजी द्वारा गाये गये गौमा..
Posted By : Posted By कानाराम परिहार कालापीपल on 01 Oct 2015, 14:03:37
कर्नाटक सीरवी समाज, मैसूर की और से नवरात्री महोत्सव 13 अक्टूबर से आयोजित होगा। सचिव श्री देवाराम जी सेपटा ने बताया कि इस अवसर पर महिला मण्डल की और से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6 बजे तक डांडिया रास एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आजोजित होंगे। राजस्थान गांव आंगदुष् (आऊवा) के संत पुरुष श्री अचलारामजी सीरवी महाराज के द्वारा भजन,कीर्तन सत्संग एवं श्री आई पंथ के उपदेश (कथा) रात्रि सत्संग जागरण और दोपहार को महिलाओं व् बच्चों का कार्यक्रम होगा। बच्चों के लिए सांस्कृतिक, धार्मिक, संस्कार व् सामान्य ज्ञान सम्बधित कार्यक्रम रखा गया हैं। अतः बच्चों ..
Posted By : Posted Byकानाराम परिहार कालापीपल on 16 Sep 2015, 09:41:25
सम्पूर्ण भारत वर्ष में सीरवी समाज द्वारा समाज की आराध्यदेवी (कुलदेवी) माँ आईमाता के 600वाँ अवतरण दिवस मंगलवार को भादवा सुदी बीज के दिन बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया।

इस उपलक्ष्य में कर्नाटक सीरवी समाज आईमाताजी मंदिर में रात्रि जागरण का आयोजन किया गया।

जिसमे राजू पटेल ने अपनी मधुर वाणी से भजनो की प्रस्तुती दी। बड़ी संख्या में माँ आई जी के भक्तो ने भजनों का आनन्द लिया।

प्रातकाल से ही रंग बिरंगे फुलो से सजा माता के दरबार में सुबह विशेष पूजा अर्चना के साथ महा मंगल आरती की गयी एवं सोमवार रात्रि 6 बजे श्री आई माताजी का 600 वा अवतरण दिवस की बोलियाँ लगी।
जिनमे श्री..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 15 Sep 2015, 16:36:36
मैसूरू, मैसूरू महावीर नगर हल्दकेरी में स्थित श्री कनार्टक सीरवी समाज मंदिर ( बडेर ) मे भादवी बीज का पर्व व श्री आईमाता जी का 600 वर्ष अवतरण दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया । सोमवार रात को पूजा अर्चना के बाद भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। जागरण के साथ माताजी के बोलियो के चढ़ावे बोले गए। समाज के लोगो ने चढावो मे बढ चढकर लाभ लिया। भादवी बीज के अवसर पर मंगलवार को महाप्रसादी रखी गई। जागरण के मौके पर बडेर के अध्यक्ष रतनाराम जी चोयल, सचिव देवाराम जी सेपटा, हेमाराम जी मुलेवा सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
प्रेषक - रमेश सीरवी राजस्थान पत्रिका बेंगलुर..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 14 Sep 2015, 19:48:17
सेलम (तमिलनाडु ) में आज भादवी बीज उतसव व वार्षिक सम्मेलन मनाया जा रहा है । रात्रि जागरण भी चल रहा है । प्रेषक - prem mo.9444123912
prem.seervi1@gmail.com..
Posted By : Posted By Mangal Senacha on 13 Sep 2015, 19:21:43
हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री आई माताजी के अवतार के रूप में भादवी बीज का पर्व हुबली - धारवाड़ सीरवी समाज की तरफ से आंजना पटेल समाज के भवन के प्रांगण में मनाने जा रहे है। हुबली - धारवाड़ शहर में सीरवी समाज व पटेल आंजणा समाज के लिये एक संजोग ही है कि आई माताजी की बड्डेर व राजारामजी महाराज का मंदिर एक दम दीवार से दीवार मिल कर बनने जा रहा है जो सम्पूर्ण भारत में एक अनोखा संजोग ही है। धन्यवाद सहित भादवी बीज की हार्दिक शुभ कामनाए। प्रेषक -हस्तीमल आगलेचा, हुबली
9449857811
sarojsirsi@gmail.com..
Result : 181 - 195 of 2067   Total 138 pages