सीरवी समाज - मुख्य समाचार

##पाली /सोजत :- सिरियारी के पश्चिम में लगभग 3 किलोमीटर दूर सीरवी बाहुल्य गांव आया हुआ है सिंचाणा।
Posted By : 06 Aug 2023, 07:17:08 सीरवी गोविंद सिंह पंवार रोबड

##पाली /सोजत :- सिरियारी के पश्चिम में लगभग 3 किलोमीटर दूर सीरवी बाहुल्य गांव आया हुआ है सिंचाणा। इस गांव में लगभग 400 घर की बस्ती है जिनमें सीरवी समाज के लगभग 150 घर है सीरवी समाज के अलावा कुम्हार, देवासी, मेघवाल, मीणा, बावरी, राजपूत, राजपुरोहित और ढोली जाति के लोग बसते हैं।
सीरवी समाज में मुख्यतः गहलोत, पंवार, देवड़ा, मुलेवा, काग, बरफा, राठौड़, चोयल और लचेटा गौत्र के घर है।
यहां की बडेर सन 1993 में बनाकर प्राण प्रतिष्ठा परम पूज्य माननीय दीवान साहब माधव सिंह जी के कर कमलों से संपन्न हुई थी। वर्तमान में दीपाराम जी देवड़ा कोटवाल एवं जेठाराम जी गहलोत जमादारी और साल भर से मोहनलाल जी बरफा बडेर के पुजारी है।
इस गांव के चारों ओर सिरियारी,वौपारी,ठाकरवास, मलसाबावड़ी, गुड़ा मेहकरण, राणावास और गुड़ा सूरसिंह आये हुए हैं जो अच्छी खेती के लिए प्रसिद्ध है पास में ही चुतराराम जी गहलोत की मेहंदी फैक्ट्री है।
यह गांव गुड़ासूर सिंह पंचायत में आता है जिसमें सिचाणा के साथ गुड़ा मेहकरण, बाणियामाली और जोड आसण गांव आते हैं।
यहां के सीरवी बंधु चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद, मुंबई, पुणे, सूरत, अंकलेश्वर तथा राणावास में व्यापार व्यवसाय में लगे हुए हैं इस गांव से एकमात्र खंगार राम जी पंवार मेल नर्स पद से 2022 में सेवानिवृत्त हो गए हैं और इस समय दीपाराम गहलोत प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं जो डबल M.A., B.ed है, और आर ए एस की तैयारी भी कर रहे हैं श्री आई माता जी की कृपा से इनके आर ए एस बनने की कामना करते हैं
प्रतुति:- दीपाराम काग गुड़िया