सीरवी समाज - मुख्य समाचार

श्री गोविंदलालजी सोलंकी का सूबेदार(अनुदेशक शिक्षा)के पद पर पदोउन्नति
Posted By : 03 Aug 2023, दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर

जैतारण/गांव पाटवा
समाज का गौरव
श्री गोविंदलालजी सोलंकी का सूबेदार(अनुदेशक शिक्षा)के पद पर पदोउन्नति।
*संक्षिप्त परिचय*
*श्री गोविंदलालजी सोलंकी सुपुत्र श्री घीसारामजी सीरवी*
मूलनिवासी/गांव पाटवा,तहसील जैतारण, पाली।वर्तमान निवास स्थान/प्रेम नगर, बनाड़ रोड़, जोधपुर।
आदरणीय श्री गोविंदलालजी सोलंकी का विद्यार्थी जीवन से ही कठोर परिश्रमी एवं प्रतिभावान छात्र रहते हुए अपने गांव पाटवा से GSS विद्यालय में माध्यमिक शिक्षा में उच्चतम अंक हासिल किया तथा उच्च माध्यमिक शिक्षा GSSS जैतारण और राजकीय महाविद्यालय ब्यावर से BA तथा BEd तक शिक्षा ग्रहण करने के बाद वर्ष 2006 में आप हवलदार शिक्षक (सेना) के पद पर नियुक्त हुए ।आपने सैन्य सेवा के दौरान भी पढ़ाई को जारी रखते हुए MA (English & Pol Science) और MEd (UGC Net Qualified in Dec 2019)में शिक्षा अर्जित की।तथा सैन्य सेवा में सराहनीय एवं उत्तकृष्ठ कर्तव्यपरायता के साथ में आपने कठुआ और बारामुला (J&K) 5 वर्ष, कसौली (Solan-HP) 3 वर्ष, मलारी बेस (Chamoli-UKH) 2 वर्ष, पानागढ़ (Vardmaan-WB) 1.8 वर्ष तथा पचमढ़ी (Narmadauram-MP) 6 वर्ष सेवाऐं देते हुए वर्ष 2019 में नायब सुबेदार पद पर रहे व हाल ही में आपका सुबेदार के पद पर पदोन्नति प्राप्त कर वर्तमान में आप शिक्षा (BEd) विभाग, सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज और केंद्र, पचमढ़ी (नरमदापुरम -मध्यप्रदेश) में पदस्थापित है। *Senior faculty Member*
BEd Dept. (AEC Centre)
शिक्षा (BEd) विभाग
सेना शिक्षा कोर प्रशिक्षण कॉलेज और केंद्र, पचमढ़ी (नरमदापुरम -मध्यप्रदेश)।आपकी उपलब्धि पर चेत बंदे पत्रिका परिवार/राष्ट्रीय सीरवी किसान सेवा समिति/सीरवी समाज डॉट कॉम व अखिल भारतीय सीरवी समाज की ओर से आपको बहुत बहुत हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते है। आप पर हमें गर्व है।।जय भारत,जय श्री आईजी। प्रस्तुति/दुर्गाराम पंवार कोयम्बटूर।